×

Hyundai New Alcazar: हुंडई की नई अल्काजार फेसलिफ्ट कार जल्द ही होगी लॉन्च,कीमत होगी इतनी

Hyundai New Alcazar:हुंडई कंपनी की इस पॉपुलर कार के हा टेस्ट म्यूल को हाल ही में देखा गया है। इस दौरान अल्काजार के फेसलिफ्ट मॉडल की कई खूबियों का खुलासा हुआ है

Jyotsna Singh
Published on: 15 May 2024 1:22 PM IST
Hyundai New Alcazar ( Social Media Photo)
X

Hyundai New Alcazar ( Social Media Photo)

Hyundai New Alcazar: हुंडई मोटर कंपनी अपने लोकप्रिय मॉडलों की लोकप्रियता को कैश करते हुए एक एक कर इनका फेसलिफ्ट मॉडल पेश करती जा रही है। इस साल की शुरुआत में कंपनी ने हुंडई क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल को बाजार में उतारा था वहीं अब इसी तर्ज पर अपनी सबसे ज्यादा बिक्री की जाने वाली अल्काजार कार का फेसलिफ्ट मॉडल पेश करने की तैयारी कर रही है। हुंडई कंपनी की इस पॉपुलर कार के हा टेस्ट म्यूल को हाल ही में देखा गया है। इस दौरान अल्काजार के फेसलिफ्ट मॉडल की कई खूबियों का खुलासा हुआ है। साझा हुई जानकारियों में फ्रंट फेसिया कीके लुक को कार निर्माता ने हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के डिजाइन अपडेट्स के अनुरूप ही रखा है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से

अपडेटेड अल्काजार अपडेटेड फीचर्स

हुंडई की अपडेटेड अल्काजार कार में किए गए अपडेटेड के बाद इसमें 19-इंच के शानदार अलॉय व्हील के साथ कार के पीछे आई डिजाइन को पैलिसेड से प्रेरित वर्टीकल सेट टेल लाइट्स के और पर पेश किया गया है। जबकि इसकी हेडलाइट्स और LED DRLs क्रेटा के समान है।हुंडई की अपडेटेड अल्काजार में उल्टे L-आकार के LED DRLs एलिमेंट्स के साथ बीच में एक पतली LED लाइट बार को जोड़ा जा सकता है। जबकि नई अल्काजार के फ्रंट फेसिया में एक बड़े अपडेट के साथ एक ये आकर्षक ग्रिल की चौड़ाई में हॉरिजॉन्टल क्रोम स्ट्रिप्स के रूप में नजर आएगा। वहीं इसके निचले बंपर में एक खास स्टाइल वाले सिल्वर एलिमेंट्स शामिल किए गए हैं। इस लेटेस्ट कार में फॉग लाइट्स नजर नहीं आई हैं।


अपडेटेड अल्काजार फीचर्स

अपडेटेड अल्काजार में शामिल खूबियों की बात करें तोइसमें 19 फीचर्स के साथ लेवल-2 ADAS तकनीक को शामिल किया जाएगा। जबकि पावरट्रेन विकल्प में बिना किसी बदलाव के मौजूदा मॉडल के समान ही होंगे। वहीं बदलाव के तौर पर सॉफ्ट-टच प्लास्टिक के साथ नई क्रेटा जैसा डैशबोर्ड मिल सकता है। इसके साथ आई इस कार में ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हवादार सीट, पैनोरमिक सनरूफ वायर्ड एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ ट्विन 10.25-इंच डिस्प्ले जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं को शामिल किया गया है।


हुंडई नई अल्काजार कीमत

हुंडई की अपडेटेड नई अल्काजार कार की कीमत को लेकर अभी जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे इस साल के अंत में त्योहारी सीजन में करीब 17 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story