TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hyundai SUV Knight Edition: बजट सेगमेंट में हुंडई की धांसू पेट्रोल इंजन एसयूवी लॉन्च को तैयार, मिली पहली झलक, फीचर्स का हुआ खुलासा

Hyundai SUV Knight Edition: यह एक्सटर N-लाइन भी हाे सकती है, क्योंकि कंपनी पिछले दिनों कई N-लाइन मॉडल उतारने की बात कह चुकी है

Jyotsna Singh
Published on: 10 July 2024 4:06 PM IST
Hyundai SUV Knight Edition
X

Hyundai SUV Knight Edition

Hyundai Knight Edition: अगर आप अपने सीमित बजट में एक एसयूवी कार खरीदने का प्लान बना रहें हैं तो जल्द ही आपके बजट के अनुरूप ही हुंडई की एक धाकड़ एसयूवी भारतीय बाजार में पेश होने जा रही है। इस कड़ी में हुंडई मोटर कंपनी अपनी एक्सटर SUV का एक नया नाइट एडिशन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इस अपकमिंग एसयूवी की लेकर दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इसका एक टीजर जारी किया है। जिसको देखकर इस एसयूवी की डिजाइन लेंगुएज का अंदाजा लगाया जा सकता है। जारी टीजर में क्रेटा नाइट एडिशन में शामिल पेंट स्कीम की तर्ज पर आगामी एक्सटर के पिछले भाग पर लाल स्ट्रिप नजर आई है।यह एक्सटर N-लाइन भी हाे सकती है, क्योंकि कंपनी पिछले दिनों कई N-लाइन मॉडल उतारने की बात कह चुकी है। इस एसयूवी के पूरे बॉडी फ्रेम को ऑल ब्लैक थीम दिया गया है।

नाइट एडिशन फीचर्स

हुंडई एक्सटर SUV का आगामी एक्सटर नाइट एडिशन कई खास खूबियों से लैस हो सकता है।इसमें नई थीम वाले फ्लोर मैट और सिल गार्ड पैकेज के साथ लाल फ्रंट ब्रेक कैलीपर्स मिल सकते हैं। साथ ही ब्लैक-आउट पिलर्स और रूफ स्पॉइलर को भी टीजर में देखा गया है। इसमें ग्रिल, अलॉय व्हील्स, रूफ-रेल्स, पिलर्स और टेलगेट के लोगो पर ब्लैक कलर स्कीम के साथ पेश किया जाएगा। जबकि इस एसयूवी के केबिन में हेडरेस्ट पर भी बैज के साथ ब्लैक-आउट थीम को शामिल किया गया है। बाहर की तरफ नाइट बैज नजर आता है। फीचर के लिहाज से मौजूदा नाइट एडिशन क्रेटा की तुलना कोई बड़ा बदलाव मिलने की उम्मीद नहीं है।


हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन पावरट्रेन

हुंडई की आगामी एक्सटर नाइट एडिशन में मौजूदा मॉडल के समान 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है। ये इंजन 81bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता से लैस है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है।


हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन कीमत

एक्सटर नाइट एडिशन की कीमत से जुड़ी अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा नाइट एडिशन मॉडल क्रेटा 6.13 लाख रुपये की तुलना में अपकमिंग एसयूवी की कीमत ज्यादा हो सकती है। खुलासा नहीं किया है कि हुंडई एक्सटर का यह एडिशन किस दिन भारतीय बाजार में लांच होगा।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story