×

Hyundai price hike: हुंडई ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में किया इजाफा, अब इसके वेरिएंट्स की कीमत हुई इतनी

Hyundai price hike: हुंडई ने अपने अल्काजार मॉडल के डीजल वेरिएंट्स पर करीब 49,000 रुपये की वृद्धि की पुष्टि की है। वहीं अल्काजार मॉडल के पेट्रोल वेरिएंट्स के दाम किसी भी तरह का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

Jyotsna Singh
Written By Jyotsna Singh
Published on: 6 Jan 2024 4:15 AM GMT (Updated on: 6 Jan 2024 4:15 AM GMT)
Hyundai prices increased
X

Hyundai prices increased  (photo: social media )

Hyundai price hike: नए साल के आरंभ के साथ ही कई दिग्गज ऑटोमेकर कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में वृद्धि किए जाने का ऐलान किया है। इसी क्रम में अब हुंडई मोटर कंपनी ने भी नए साल में अपनी गाड़ियों की कीमतों में इजाफा कर दिया है। 31 दिसंबर तक छूट की अंतिम तारीख के बाद ही कंपनी ने अपनी गाड़ियों में प्रस्तावित मूल्य वृद्धि को लागू कर दिया है। जिसकी पुष्टि कम्पनी ने पिछले महीने ही कर दी थी। जनवरी माह से लागू हुई मूल्य वृद्धि के तहत हुंडई ने अपने अल्काजार मॉडल के डीजल वेरिएंट्स पर करीब 49,00 रुपये की वृद्धि की पुष्टि की है। वहीं अल्काजार मॉडल के पेट्रोल वेरिएंट्स के दाम किसी भी तरह का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।आइए जानते हैं इस विषय पर विस्तार से....

हुंडई एक्सटर और वेन्यू की कीमत में इतनी हुई वृद्धि

हुंडई द्वारा नए साल पर जारी की गई मूल्य वृद्धि की बात करें तो कम्पनी ने अपनी सर्वाधिक बिक्री की जाने वाली एसयूवी एक्सटर के पेट्रोल इंजन वेरिएंट्स पर 12,900 रुपये और CNG वेरिएंट्स पर 9,900 रुपये का इज़ाफ़ा किया है। वहीं हुंडई वेन्यू पर कीमत वृद्धि की बात करें तो कम्पनी ने इसके पेट्रोल इंजन वेरिएंट की कीमत में कुल 4,900 रुपये का इजाफा किया है।वहीं

इसके टर्बो डीजल इंजन वाले S प्लस वेरिएंट पर अधिकतम वृद्धि के तौर पर 11,900 रुपये का इज़ाफ़ा किया है। वहीं इस मॉडल के अन्य दूसरे वेरिएंट पर करीब 9,900 रुपये की वृद्धि की है। हुंडई वेन्यू के टर्बो पेट्रोल इंजन वेरिएंट्स की खूबियों की बात करें तो इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके बाद हुंडई एक्सटर की कीमतों की बात करें तो इसके पेट्रोल इंजन वेरिएंट्स पर 12,900 रुपये और CNG वेरिएंट्स पर 9,900 रुपये की वृद्धि कम्पनी द्वारा की गई है।


हुंडई वरना में हुई इतनी वृद्धि

इसी प्रकार, हुंडई वरना पर लागू हुई इस वृद्धि की बात करें तो बेहद लोकप्रिय कार के लगभग सभी वेरिएंट की कीमतों में कम्पनी ने इजाफा किया है। लेकिन ये वृद्धि बेहद मामूली कीमतों के तौर पर मात्र 3,900 रुपये की की गई है।


हुंडई ऑरा में हुई इतनी वृद्धि

जनवरी महीने में हुंडई गाड़ियों की बढ़ी कीमतों में हुंडई ऑरा भी शामिल है। इसके पेट्रोल वेरिएंट्स पर करीब 4,900 रुपये और CNG वेरिएंट्स पर करीब 7,900 रुपये का इज़ाफ़ा किया है। इसके मैग्ना और स्पोर्ट्ज CNG की कीमत में बदलाव नहीं किया गया है। वही कंपनी ने हुंडई i20 पर 4,900 रुपये तक का इज़ाफ़ा और हुंडई ग्रैंड i10 निओस के बेस वेरिएंट एरा पर अधिकतम 7,900 रुपये की वृद्धि की है। वहीं हुंडई ग्रैंड i10 e अन्य सभी वेरिएंट पर 4,900 रुपये की वृद्धि की है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story