×

Hyundai Electric Car: Hyundai लॉन्च करेगी सेवन सीटर वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी, टेस्टिंग के दौरान सामने आई जानकारी

Hyundai Electric Car: आज के समय में सबसे ज्यादा मांग इलेक्ट्रिक वाहनों की है, जिस कारण निर्माता भी नए नए वाहनों को इलेक्ट्रिक सेगमेंट में पेश और लॉन्‍च कर रही हैं।

Anjali Soni
Published on: 2 April 2025 3:29 PM IST
Hyundai Electric Car
X

Hyundai Electric Car(photo-social media)

Hyundai Electric Car: आज के समय में सबसे ज्यादा मांग इलेक्ट्रिक वाहनों की है, जिस कारण निर्माता भी नए नए वाहनों को इलेक्ट्रिक सेगमेंट में पेश और लॉन्‍च कर रही हैं। कुछ रिपोर्ट्स में Hyundai की ओर से भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट के पोर्टफोलियो को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। सामने आई जानकारी को देख फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए है। इसके साथ ही इस अपकमिंग कार को जल्दी ही लॉन्च किया जा सकता है।

हुंडई इलेक्ट्रिक एसयूवी

रिपोर्ट्स के मुताबिक हुंडई मोटर्स की ओर से एक जबरदस्त सेवन सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी को लाने की तैयारी की जा रही है। ओर से इस पर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी टेस्टिंग की जा रही है। हुंडई की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, इसके फ्रंट की बात करें तो कार में चार्जिंग पोर्ट दिया गया है और इसके साइज के मुताबिक यह तीन रो के साथ आता है।

ऐसी होगी अपकमिंग कार

हुंडई की ओर से अपकमिंग कार सेवन सीटर होगी, इसे Alcazar के ICE वर्जन को बाजार में उपलब्‍ध करवाया जाता है। ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है कि हुंडई की ओर से इसी एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन को कुछ ही महीनों में लॉन्च करवाया जा सकता है। हुंडई की ओर से अल्‍काजार एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन में बैटरी के दो विकल्‍प दिए जा सकते हैं। इसमें 42 और 51.4 kWh की क्षमता शामिल है। वहीं 500 किलोमीटर के आस-पास की रेंज के साथ लाया जा सकता है। वहीं जनवरी 2025 में ही हुंडई की ओर से मिड साइज एसयूवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली Hyundai Creta को इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्‍च किया है। यह अपकमिंग कार साल के आखरी महीनों में लॉन्च हो सकती है।

Anjali Soni

Anjali Soni

Content Writer

Next Story