×

Tata Tiago EV Price Hike: बढ़ीं भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी की कीमतें, जाने है इसकी रेंज

Tata Tiago EV Price Hike: टाटा मोटर्स ने टाटा टियागो ईवी की कीमत में 20,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। टाटा मोटर्स ने अपनी इस किफायती इलेक्ट्रिक कार की कीमत में 20,000 रुपये बढ़ाया है।

Anjali Soni
Written By Anjali Soni
Published on: 15 Feb 2023 8:14 AM IST
Tata Tiago EV Price Hike
X

Tata Tiago EV Price Hike(photo-social media)

Tata Tiago EV Price Hike: भारत में Tata Tiago EV की कीमतों में सभी वेरिएंट में 20,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। मूल्य वृद्धि के साथ, ईवी हैचबैक अब 8.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। याद करने के लिए, इलेक्ट्रिक कार को सितंबर 2022 में 8.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, जिसके लिए कंपनी ने 20,000 बुकिंग हासिल की थी। कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद Tata Tiago EV भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बनी हुई है। इसका सीधा मुकाबला Citroen eC3 हैचबैक से है जिसे जनवरी में भारत में लॉन्च किया गया था और कंपनी ने इसके लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। Tata Motors ने पहले घोषणा की थी कि वह जनवरी 2023 से Tiago EV हैचबैक की कीमतों में चार प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी।

टाटा टियागो ईवी इंडिया की कीमतों में 20,000 रुपये की बढ़ोतरी

टाटा मोटर्स ने टाटा टियागो ईवी की कीमत में 20,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। टाटा मोटर्स ने अपनी इस किफायती इलेक्ट्रिक कार की कीमत में 20,000 रुपये बढ़ाया है। इस बढ़त के बाद टाटा की नई शुरूआती कीमत 8.69 लाख रुपये हो गयी है, वहीं टाटा टिआगो के टॉप वेरिएंट की कीमत बात करें तो 11.79 लाख रुपये से बढ़कर अब 11.99 लाख रुपये हो गई है। यह इलेक्ट्रिक कार अलग-अलग बैटरी पैक और चार्जिंग विकल्प के के हिसाब से 8 ट्रिम्स में आती है।

Tata Tiago EV Specifications Tata Tiago EV हैचबैक में दो बैटरी पैक, एक 19.2kWh पैक और एक 24kWh बैटरी पैक का विकल्प मिलता है। छोटे बैटरी पैक को 61hp और 110Nm इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है, जबकि बड़े बैटरी पैक में 74hp और 114Nm इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है जो क्रमशः 250km और 315km की MIDC-प्रमाणित रेंज प्रदान करती है। EV फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और 50kW फास्ट चार्जर का उपयोग करके इसे 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है।



Anjali Soni

Anjali Soni

Next Story