Leapmotor T03 Electric Car: लॉन्च होगी चीनी कंपनी लीपमोटर की किफायती T03 इलेक्ट्रिक कार, कीमत होगी इतनी

Leapmotor T03 Electric Car: चीनी कंपनी लीपमोटर जल्द ही अपनी एक बेहद किफायती इलेक्ट्रिक कार T03 इलेक्ट्रिक को लॉन्च करने जा रही है

Jyotsna Singh
Published on: 11 May 2024 8:13 AM GMT
Leapmotor T03 Electric Car ( Social Media Photo)
X

Leapmotor T03 Electric Car ( Social Media Photo)

Leapmotor T03 Electric Car: भारतीय बाजार में चीनी कंपनी लीपमोटर जल्द ही अपनी एक बेहद किफायती इलेक्ट्रिक कार T03 इलेक्ट्रिक को लॉन्च करने जा रही है। चीन की 5 शीर्ष कारों में शामिल T03 इलेक्ट्रिक भारतीय बाजार का हिस्सा बनने से पहले से ही ग्लोबल बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। अब ये कंपनी भारत में अपने मार्केट के विस्तार के लिए ऑटिमेकर कंपनी स्टेलंटिस के साथ हाथ मिला रही है। स्टेलंटिस पहले से ही भारत में जीप और सिट्रॉन ब्रांड की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री करती है। मिली जानकारी के अनुसार चीनी वाहन निर्माता कंपनी लीपमोटर भारत में कदम रखने की योजना के साथ ऑटिमेकर कंपनी स्टेलंटिस के साथ साझेदारी की योजना को अंतिम रूप देने की तैयारी में है। आइए जानते हैं लीपमोटर की T03 इलेक्ट्रिक कार से जुड़े डिटेल्स के बारे में

लीपमोटर की T03 EV फीचर और डिजाइन

आगामी लीपमोटर की T03 EV में शामिल खूबियों की बात करें तो इस कार के केबिन में एक बड़े आकार की सनरूफ के साथ इसमें दाहिनी ओर का स्टैक, गियर लेवल के रूप में शामिल किया गया है। ये फीचर मर्सिडीज कार से काफी मिलता जुलता है। ये कार एक 4-डोर, 4-सीटर काॅम्पैक्ट इलेक्ट्रिक हैचबैक कार है। डायमेंशन के मामले में MG कॉमेट EV और टाटा टियागो EV के लुक को काफी कुछ साझा करती है। डिजाइन के मामले में ये कार 90 के दशक की हैचबैक कार को साझा करती है। इस कार में टेल लाइट्स के अंदर हॉरिजॉन्टल LED स्ट्रिप्स, गोल DRL, बंद ग्रिल, स्पोर्टी बंपर, ब्लैक फिनिश में ऑलय व्हील जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।

लीपमोटर की T03 EV पॉवर ट्रेन

लीपमोटर की T03 EV में शामिल पॉवरट्रेन की खूबियों की बात करें तो TO3 कार एक बार चार्ज करने पर 400 किलोमीटर से अधिक रेंज देती है। इसके महंगे वर्जन में 38kWh कोबाल्ट मैंगनीज ऑक्साइड बैटरी मिलती है। इस कार का किफायती वर्जन 41kWh लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी पैक के साथ आता है। इस कार को ग्लोबल मार्केट में दो बैटरी पैक के साथ पेश किया जा चुका है।


लीपमोटर की T03 EV कीमत

चीनी कंपनी लीपमोटर की T03 EV हैचबैक की कीमत की बात करें तो कंपनी इसे भारत में लॉन्च करने के साथ 10 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत के करीब पेश कर सकती है। लॉन्च होने के बाद ये कार MG कॉमेट और टियागो EV से सीधा मुकाबला करेगी।


Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story