×

Indian Politician Cars: इन शानदार कारों के शौकीन हैं भारतीय नेता, देखें लिस्ट में कौन कौन सी गाड़ी है शामिल

Indian Politician Favourite Cars: भारत में जल्द ही लोक सभा चुनाव होने वाला है। इस दौरान आम जनता भी नेताओं के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की इच्छा रखती है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 27 March 2024 11:23 AM IST
Indian Politician Cars: इन शानदार कारों के शौकीन हैं भारतीय नेता, देखें लिस्ट में कौन कौन सी गाड़ी है शामिल
X

Indian Politician Favourite Cars: कुछ ही दिनों में देश में लोक सभा चुनाव होने वाला है। लेकिन इसके पहले सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी प्रचार प्रसार में लगी हुई हैं। इस दौरान आम जनता भी नेताओं के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की इच्छा रखती है। तो ऐसे में क्या आप जानते हैं कि भारतीय नेताओं की पसंदीदा गाड़ियां कौन सी हैं। अगर नहीं जानते तो आइए जानते हैं भारतीय नेताओं की पसंदीदा गाड़ियां:

ये हैं भारतीय नेताओं की पसंदीदा गाड़ियां: (Favorite Cars of Indian Politician):

महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio)

भारतीय नेताओं को स्कॉर्पियो काफी पसंद हैं, खासकर महिंद्रा कंपनी की स्कॉर्पियो। दरअसल जून 2002 में लॉन्च होने के बाद ये गाड़ी नेताओं की पसंदीदा लिस्ट में शामिल हो गई। बता दें नई स्कॉर्पियो 4-सिलिंडर, एमहॉक 2179 सीसी इंजन से फीचर्स से पावर्ड है। इसकी कीमत करीब 11,46 लाख रुपये है। दरअसल इस एसयूवी में 60 लीटर की फ्यूल टैंक की भी क्षमता है। ऐसे में चुनावी प्रचार-प्रसार और लंबे सफर के कारण ही नेताओं की पसंदीदा गाड़ी है। महिंद्रा थार भी भारतीय नेताओं की पसंदीदा गाड़ी में से एक है।

टोयोटा फॉर्च्युनर (Toyota Fortuner)

दरअसल जापानी कंपनी टोयोटा की एसयूवी फॉर्च्युनर भारतीय नेताओं को खूब पसंद है। भारत में ये गाड़ी साल 2009 में लॉन्च हुई थी, तभी से काफी डिमांड में है। जानकारी के लिए बता दें कि, टोयोटा फॉर्च्युनर सबसे ज्यादा बिकने वालीं एसयूवी कारों की सूची में शामिल है। बता दें नई फॉर्च्युनर 2755 सीसी डीजल इंजन से पावर्ड इंजन, 6-स्पीड इंटेलिजेंट ट्रांसमिशन और पहाड़ी रास्तों पर दमदार परफॉर्मैंस देने वाली गाड़ी है। जिसके कारण ये गाड़ी कई दिग्गज नेताओं की पहली पसंद रही है। इसकी मौजूदा एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 31.12 लाख रुपये (टॉप मॉडल) है।

टाटा सफारी (Tata Safari)

भारतीय नेताओं की पसंदीदा लिस्ट की लिस्ट में टाटा मोटर्स की 'सफारी' भी है। ये गाड़ी भारत में ही डिजाइन, डिवेलप और मैन्युफैक्चर होने वाली पहली एसयूवी थी। दरअसल साल 1988 में लॉन्च हुई सफारी अब 2179 सीसी, 4 सिलिंडर इंजन से पावर्ड है। इतना ही नहीं 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर दौड़ने में सक्षम है। इसकी खासियत ये है कि, ये सफारी बेहतर ऑफ रोड ड्राइव के लिए भी जानी जाती है। इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत करीब 9.99 लाख से शुरू होती है, जो 14.60 लाख रुपये तक जाती है।


पजेरो (Pajero)

पजेरो भारत में काफी पॉपुलर है। बता दें फॉर्च्युनर्स और लैंडक्रूजर्स से पहले SUVs में किसी का दबदबा था तो वह है मित्शुबिशी की पजेरो का। अब ये कार पजेरो स्पोर्ट से अपग्रेड हुई है। जिसके बाद नई पजेरो स्पोर्ट 2.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन और Pajero SFX 2.8 लीटर डीजल मोटर से पावर्ड है। इसकी एक्स शोरूम कीमत करीब 28 लाख रुपये है। इन गाड़ियों के अलावा रेंज रोवर और ऑडी क्यू 7 भी भारतीय नेताओं की पसंदीदा गाड़ियों में से एक है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story