TRENDING TAGS :
iVoomi JeetX ZE: 170 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है आईवूमी जीत X ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट, ये होगी कीमत
iVoomi JeetX ZE: न्यू वेरिएंट की कीमत कहीं ज्यादा एडवांस खूबियों के चलते अधिक रखी गई है। आइए जानते हैं न्यू आईवूमी जीत X ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़े डिटेल्स के बारे में
iVoom JeetX ZE
iVoomi JeetX ZE: दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज में हाल ही में एक नए स्कूटर ने एंट्री ली है। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता आईवूमी ने जीत X ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी का इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर 170 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। अपने लॉन्च के साथ ही यह स्कूटर देश भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में अव्वल रहने वाले राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, तेलंगाना और राजस्थान में उपलब्ध होगा। इससे पहले कंपनी ने 85 किलोमीटर की रेंज वाला S1 लाइट स्कूटर लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 54,999 रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है। वहीं न्यू वेरिएंट की कीमत कहीं ज्यादा एडवांस खूबियों के चलते अधिक रखी गई है।
न्यू आईवूमी जीत X ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर
न्यू आईवूमी जीत X ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए वेरिएंट को ERW1 स्टील ट्यूब से निर्मित अंडरबोन फ्रेम पर निर्मित किया गया है।बेहतर सस्पेंशन के लिए इसमें आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे स्प्रिंग लोड यूनिट को जोड़ा गया है। जबकि ब्रेकिंग के लिए आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक के साथ ABS, ESC और रीजनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक की सुविधा मिलती है।इस स्कूटर में राइडर की मदद के लिए अत्याधुनिक स्मार्ट स्पीडोमीटर फीचर को शामिल किया गया है। इस एडवांस्ड फीचर की मदद से र मोबाइल ऐप के माध्यम से नेविगेशन, कनेक्टिविटी और रियल टाइम बैटरी चार्जिंग की स्थिति की जानकारी प्राप्त होती है
न्यू आईवूमी जीत X ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी पैक
भारत में लांच हुई आईवूमी जीत X ZE का नया वेरिएंट 3 राइडिंग मोड्स- इको, राइडर और स्पीड के साथ आता है। ये मोड्स अलग अलग रेंज देने की क्षमता के साथ क्रमशः 170 किलोमीटर, 140 किलोमीटर और 130 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देने में सक्षम हैं। इस स्कूटर में 3kWh बैटरी को जोड़ा गया है। आईवूमी जीत X ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी 63 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से रफ्तार भरने में सक्षम है।
आईवूमी जीत X ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत
आईवूमी जीत X ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर के न्यू वेरिएंट को भारतीय बाजार में 99,999 रुपये कीमत पर पेश किया गया है। इसकी डिलीवरी जुलाई के अंत से शुरू होने की संभावना है। इस पर EV निर्माता 5 साल की बैटरी वारंटी की भी दे रही है।