TRENDING TAGS :
Jawa 42 FJ 350: नई स्टाइल और बड़े इंजन के साथ भारत में लॉन्च हुई जावा 42 FJ 350 बाईक,जानिए कीमत
Jawa 42 FJ 350: भारत में लॉन्च हुई जावा 42 FJ बाईक में आकर्षक लुक प्रदान करने के लिए मशीन कट अलॉय व्हील्स के साथ अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट और ऑफ-सेट फ्यूल टैंक कैप को शामिल किया गया है।
Jawa 42 FJ 350: भारतीय बाजार में जावा 42 पर आधारित एक नया जावा 42 FJ मॉडल अब जल्द ही सड़कों पर फर्राटा भरते दिखाई देने वाला है। जावा येज्दी मोटरसाइकिल्स ने आज 3 सितंबर को इस नई स्टाइल बाईक को लॉन्च कर दिया है। बेहतर माइलेज और स्ट्रॉन्ग परफॉर्मेंस देने के लिए इसे खास बड़े इंजन से लैस किया गया है। इस बाईक में मानक फीचर्स के तौर पर ड्यूल-चैनल ABS के साथ एक असिस्ट और स्लिपर क्लच की सुरक्षा सुविधा को शामिल किया गया है साथ ही इसमें LED हेडलैंप, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर मिलते हैं।
जावा 42 FJ डिजाइन और लुक
भारत में लॉन्च हुई जावा 42 FJ बाईक में आकर्षक लुक प्रदान करने के लिए मशीन कट अलॉय व्हील्स के साथ अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट और ऑफ-सेट फ्यूल टैंक कैप को शामिल किया गया है। इस बाईक के साइड पैनल और फेंडर मानक बाइक से साझा किए गए हैं। लेकिन सीट का डिजाइन लेटेस्ट नजर आता है। आरामदायक राइडिंग के लिए हैंडलबार की स्थिति में भी बदलाव किया गया है। ये मॉडल मानक मॉडल की तुलना में कही अधिक बोल्ड लुक देता है। जिसमें टियर-ड्रॉप आकार के फ्यूल टैंक पर ब्रश और एल्यूमीनियम फिनिश के साथ 'जावा' लोगो को पहले की तुलना में ज्यादा आकर्षक लुक दिया गया है।
जावा 42 FJ पावरट्रेन
जावा 42 FJ बाईक में शामिल पॉवर ट्रेन की खूबियों की बात करें तो इसकी सीट की ऊंचाई 790mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 178mm और वजन 184 किलोग्राम रखा गया है। इस बाईक का वजन जावा 42 की तुलनामे 2 किलोग्राम ज्यादा है।इस बाइक में जावा 350 से अपग्रेडेड 334cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन को साझा किया गया है। ये इंजन 29.1hp की पावर और 29.6Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है।
जावा 42 FJ कीमत
भारत में लॉन्च हुई जावा 42 FJ की एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख से 2.20 लाख रुपये के बीच है। इस बाईक की शुरुआती कीमत जावा 42 से 26,000 रुपये ज्यादा है। इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, TVS रोनिन और रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से होगा।