×

Jeep Sale Offer Discount: इस पॉपुलर SUV पर मिल रहा 12 लाख रुपए तक की नकद छूट

Jeep Grand Cherokee Offer Discount: अगर आप नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। Jeep अपने तगड़े फीचर्स वाली गाड़ी पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रहा है।

Anupma Raj
Published on: 29 Oct 2024 11:45 AM IST
Diwali, Diwali 2024, Dhanteras, Dhanteras 2024, Jeep Grand Cherokee Offer Discount, Cars Discount Offer, Automobile, Automobile News, Jeep Grand Cherokee Price
X

Diwali, Diwali 2024, Dhanteras, Dhanteras 2024, Jeep Grand Cherokee Offer Discount, Cars Discount Offer, Automobile, Automobile News, Jeep Grand Cherokee Price

Jeep Grand Cherokee Offer Discount: अगर आप नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। Jeep अपने तगड़े फीचर्स वाली गाड़ी पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। बता दें कि, Jeep Grand Cherokee पर बंपर डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Jeep Grand Cherokee पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर के बारे में विस्तार से:

Jeep Grand Cherokee पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर (Jeep Grand Cherokee Discount Offer):

Jeep Grand Cherokee पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर (Jeep Grand Cherokee Discount Offer) की बात करें तो Diwali के मौके पर Jeep Grand Cherokee पर बंपर डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। भारत में अमेरिकी कंपनी Jeep की कई ऑफ-रोडर एसयूवी काफी पॉपुलर हैं। कंपास, मेरिडियन और रैंगलर के अलावा जीप इंडिया भारतीय मार्केट में अपनी फ्लैगशिप एसयूवी Grand Cherokee भी बेचती है। इस गाड़ी को खरीदने के इच्छुक ग्राहक ग्रैंड चेरोकी पर 11.85 लाख रुपए तक की छूट पा सकते हैं।


जीप ग्रैंड चेरोकी पर 12 लाख रुपए तक नकद छूट मिल रही है। इस लिस्ट में एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट बोनस, लॉयल्टी बेनिफिट और कंज्यूमर ऑफर शामिल हैं। जीप ग्रैंड चेरोकी की एक्स-शोरूम कीमत 68.50 लाख रुपए है। इसे नजदीकि डिलरशिप पर जाकर खरीद सकते हैं। इस ऑफर के बारे में अधिक जानकारी इस कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं या नजदीकि जीप डिलरशिप से संपर्क करें। बता दें कि, भारत में नई जीप ग्रैंड चेरोकी की एक्स-शोरूम कीमत 80.50 लाख रुपए है। ऐसे में अगर आप इस महीने के आखिरी से पहले इस गाड़ी को कम कीमत में बुक कर सकते हैं। आप इस एसयूवी को 12 लाख रुपए से भी कम कीमत में इसे बुक कर सकते हैं। इसके बाद कंपनी इसकी कीमत बढ़ा भी सकती हैं। हालांकि इसको लेकर अभी तक कंपनी की ओर से कुछ आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इस गाड़ी के सभी फीचर्स काफी तगड़े हैं।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story