TRENDING TAGS :
Kawasaki Bike Discounts Price: कावासाकी की चुनिंदा बाइक्स को डिस्काउंट के साथ लेने का सुनहरा मौका,
Kawasaki Bike Discounts Price: चुनिंदा बाइक्स निंजा 400, निंजा 650, वर्सेस 650 और वल्कन S पर दिए जा रहे खास डिस्काउंट ऑफर से जुड़े डिटेल्स के बारे में विस्तार से जाने
Kawasaki Discounts Price :कावासाकी की चुनिंदा बाइक्स को डिस्काउंट के साथ लेने का सुनहरा मौकाकावासाकी की चुनिंदा बाइक्स को डिस्काउंट के साथ लेने का सुनहरा मौका, निंजा 400 निंजा 650, वर्सेस 650 और वल्कनS मॉडल पर मिल रही छूट, जानिए डिटेलइस समय यदि आप एक बजट फ्रेंडली धाकड़ फीचर्स के साथ बाईक लेने का प्लान बना रहें हैं, तो एक सुनहरा मौका आपका इंतजार कर रहा है। असल में मार्च महीने में दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने भारत में अपनी चुनिंदा बाइक्स को खास डिस्काउंट ऑफर के साथ बिक्री के लिए उतारा है। इस लिस्ट में निंजा 400, निंजा 650, वर्सेस 650 और वल्कन S पर बचत पा सकते हैं। यह छूट ऑफर उपलब्ध स्टॉक पर 31 मार्च तक लागू रहेगा।आइए जानते हैं दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी द्वारा अपनीचुनिंदा बाइक्स निंजा 400, निंजा 650, वर्सेस 650 और वल्कन S पर दिए जा रहे खास डिस्काउंट ऑफर से जुड़े डिटेल्स के बारे में विस्तार से
कावासाकी वल्कन S बाईक की ये होगी नई कीमत
कावासाकी वल्कन S बाईक की डिस्काउंट के बाद नई कीमत की बात कारें तो वल्कन S बाईक की मूल कीमत ₹7.1 लाख रुपये है।वहीं डिस्काउंट के बाद 6.5 लाख रुपये कीमतें, एक्स-शोरूम रह जाती है। यानी कावासाकी वल्कन S पर मिल रही गुड टाइम्स वाउचर स्कीम का लाभ उठाकर कुल 60,000 रुपये की बचत की जा सकती है। यह क्रूजर बाइक 649cc, पैरेलल-ट्विन इंजन से लैस है, जो 7,500rpm पर 60bhp की पावर और 6,600rpm पर 62.4Nm का टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखती है। वल्कन S बाईक में शामिल फीचर्स की बात करें इस बाईक में बड़े और टियरड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक, घुमावदार फेंडर और कम स्लंग स्टांस मिलता है।
कावासाकी निंजा 400 की ये होगी नई कीमत
कावासाकी कम्पनी द्वारा पेश किए गए डिस्काउंट ऑफर के तहत निंजा 400 पर मार्च में 40,000 रुपये तक की बचत का लाभ इसके ग्राहकों को मिल दिया जा रहा है। निंजा 400 की कीमत ₹5.24 लाख है। वहीं इस बाईक पर मिल रहें डिस्काउंट के बाद इस दोपहिया वाहन की कीमत 4.84 लाख रुपये हो गई है।
कावासाकी निंजा 650 बाईक की ये होगी नई कीमत
डिस्काउंट ऑफर के तहत कावासाकी निंजा पर मिल रही छूट की बात करेंकंपनी कावासाकी निंजा 650 बाईक पर ग्राहकों को 30,000 रुपये की बचत का लाभ ग्राहकों को मिल रहा है। इस बाईक की मूल कीमत की बात करें तो मार्केट में इस बाईक का बिक्री मूल्य ₹7.16 लाख रुपये है। वहींछूट के बाद इस बाइक की कीमत ये घटकर 6.86 लाख रुपये ही रह जाती है। निंजा 650 में मौजूद फीचर्स की बात करें तो इस बाईक में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, शार्प फेयरिंग, LED लाइटिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कलर TFT डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कावासाकी वर्सेस 650 बाईक की ये होगी नई कीमत
इसी क्रम में कावासाकी की ऑफर के साथ आने वाली अगली बाईक की बात करें तो ये वर्सेस 650 बाईक है। इस बाईक की मूल कीमत 7.77 लाख रूपए है। वहीं डिस्काउंट के बाद इस बाईक की कीमतों में 45,000 रुपये कम हुए हैं। अब ग्राहक कावासाकी वर्सेस 650 बाईक को मात्र ₹7.32 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।