×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kia EV6 facelift: EV6 बदले हुए फ्रंट लुक के साथ लांच को तैयार, कई खूबियों के साथ ये कार 708 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम....

Kia EV6 facelift: यह दक्षिण कोरिया कार निर्माता किआ मोटर्स अपने धाकड़ वाहनों के चलते ऑटो मार्केट में अपनी मजबूत पैठ बना चुकी है। जल्द ही ये कम्पनी अपनी एक लोकप्रिय मॉडल को रिलॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Jyotsna Singh
Written By Jyotsna Singh
Published on: 5 Dec 2023 12:45 PM IST (Updated on: 5 Dec 2023 12:45 PM IST)
EV6 is ready to be launched with a changed front look, with many features this car is capable of giving a range of 708 kilometers....
X

किआ EV6 फेसलिफ्ट: Photo- Social Media

Kia EV6 facelift: यह दक्षिण कोरिया कार निर्माता किआ मोटर्स अपने धाकड़ वाहनों के चलते ऑटो मार्केट में अपनी मजबूत पैठ बना चुकी है। जल्द ही ये कम्पनी अपनी एक लोकप्रिय मॉडल को रिलॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

जिसके अंतर्गत कम्पनी अपनी EV6 के अपडेटेड वर्जन को कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस करने के साथ इसके लुक में भी कई बड़े बदलाव कर रही है। टेस्टिंग के दौरान कैप्चर की गईं पिक्चर्स के जरिए इस कार की खूबियों के विषय में काफी कुछ अंदाजा लगाया जा सकता है। आइए जानते हैं किआ EV6 फेसलिफ्ट वेरिएंट से जुड़े डिटेल्स के बारे में.....

किआ EV6 फेसलिफ्ट बैट्री पैक

किआ EV6 फेसलिफ्ट में शामिल बैट्री पैक की बात करें तो नई EV6 में कंपनी 77.4kWh क्षमता की बैटरी पैक को शामिल किया है। ये बैट्री पैक को इलेक्ट्रिक मोटर के साथ कनेक्ट किया गया है। RWD और AWD वर्जन में दोनों सिंगल चार्ज में 708 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम हैं। किआ EV6 फेसलिफ्ट कार में शामिल इंजन RWD वर्जन में 226bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम है। वहीं इस कार के AWD वर्जन में 321bhp की पावर और 605Nm का टॉर्क जनरेट करती है।

किआ EV6 फेसलिफ्ट फीचर्स

किआ EV6 फेसलिफ्ट मॉडल में शामिल खूबियों की बात करें तो इस कार का बॉडीशेल और सिग्नेचर स्टाइल लुक बिलकुल अपने मौजूदा माडल जैसा ही नजर आएगा। साथ ही इलेक्ट्रिक कार में पूर्ण-चौड़ाई वाली LED लाइट बार भी मिल सकती है।

अपडेटेड मॉडल के केबिन को प्रीमियम लुक दिया जा सकता है, जिसमें मौजूदा मॉडल के समान इलेक्ट्रिक सनरूफ, ADAS तकनीक, प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलेगा। इसके साथ ही बड़े आकार की इंफोटेनमेंट सिस्टम स्क्रीन भी उपलब्ध होगी।

कम्पनी ने अपने इस नए प्रोजेक्ट पर काम करना भी आरंभ कर दिया है। नई किआ EV6 के फ्रंट लुकमें नया रियर बंपर, नया रंग पैलेटनए ड्यूल-टोन अलॉय , व्हील्स, नई LED हेडलाइट, LED DRLs और टेललाइट क्लस्टर जैसा बदलाव किया जाएगा। इसमें किआ EV9 के समान एक चपटा, चौकोर फ्रंट एंड भी देखने को मिल सकता है।

किआ EV6 फेसलिफ्ट कीमत

किआ EV6 फेसलिफ्ट कीमत की बात करें तो आने वाले साल में ये कार लॉन्च होने जा रही है। इस कार की शुरुआती कीमत की बात करें इस कार की मौजूदा कीमत ₹60.95 लाख रुपये एक्स-शोरूम से ज्यादा होगी।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story