×

Kia EV9 GT: 360-डिग्री कैमरा, लेवल-2 ADAS, ऑटो पार्किंग जैसी कई खूबियों से लैस होगी किआ की पहली 3-पंक्ति वाली इलेक्ट्रिक SUV

Kia EV9 GT: दक्षिण कोरियाई कार निर्माता द्वारा भारतीय ऑटो बाजार में उतारी जाने वाली आगामी EV9 में अलग-अलग बंपर, 21-इंच के व्हील और पीछे की तरफ GT-लाइन बैजिंग जैसी कई सुविधाओं के साथ ये एक GT-लाइन ऑल-व्हील-डाइव (AWD) मॉडल होगा।

Jyotsna Singh
Published on: 27 Aug 2024 5:08 PM IST
Kia EV9 GT
X

Kia EV9 GT

Kia EV9 GT: इलेक्ट्रिक सेगमेंट में तेजी से अपने पांव पसार रही किआ मोटर्स जल्द अपनी पहली 3 रो एसयूवी कार भारत में लॉन्च कर सकती है। मिली जानकारियों के आधार पर किआ EV9 को 3 अक्टूबर को भारत में पेश किया जा सकता है। दक्षिण कोरियाई कार निर्माता द्वारा भारतीय ऑटो बाजार में उतारी जाने वाली आगामी EV9 में अलग-अलग बंपर, 21-इंच के व्हील और पीछे की तरफ GT-लाइन बैजिंग जैसी कई सुविधाओं के साथ ये एक GT-लाइन ऑल-व्हील-डाइव (AWD) मॉडल होगा।

EV9 GT-EV फीचर

आगामी EV9 GT EV से जुड़ी जानकारी के अनुसार, इसमें ऑल इलेक्ट्रिक सीट्स, दूसरी पंक्ति के लिए लाउंज फंक्शन, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और दूसरी पंक्ति के लिए वेंटीलेटेड सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, लेवल-2 ADAS, ऑटो पार्किंग, कनेक्टेड कार तकनीक, पावर बूट ओपनिंग और ऑल-LED लाइटिंग की सुविधाओं से लैस है। वैश्विक बाजार में EV9 GT-लाइन AWD 6 और 7-सीटर लेआउट में बिक्री की जाती है, जबकि भारत में शुरुआती दौर में अभी केवल 6-सीटर मॉडल के ही उतारे जाने की संभावना है।


EV9 GT-EV बैटरी पैक

EV9 GT-लाइन की बैटरी को 350kWh चार्जर का उपयोग करके मात्र 24 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक जार्च किया जा सकता है। EV9 GT-लाइन को वैश्विक स्तर पर ड्यूल-मोटर और 99.9kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया जाता है, जो 445 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है। इस इलेक्ट्रिक कार की अधिकतम गति 200 किमी प्रति घंटा है और ये 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 5.3 सेकेंड का समय लेती है।


EV9 GT-EV कीमत

भारतीय बाजार में लांच होने की तैयारी कर रही EV9 GT-EV की कीमत का अभी आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन अटकलों के आधार पर 90 लाख से 1.2 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम कीमत रहने की उम्मीद है। अपने रेंज में यह सबसे महंगी किआ की EV कार होगी जिसे गाड़ी के लगभग हर विकल्प के साथ खरीदा जा सकता है।





Shalini singh

Shalini singh

Next Story