×

Seltos Facelift 2023: सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई किआ की बहुप्रतीक्षित कार सेल्टॉस फेसलिफ्ट, मिलेंगी ढेरों खूबियां

Seltos Facelift 2023: सेनई Kia Seltos में अब तक की कारों की तुलना में ये सुरक्षा मानकों पर सबसे ज्यादा खरी उतरने वाली गाड़ी साबित होगी। यह एसयूवी लेवल-2 ADAS सिस्टम से लैस है। इसमें वाहन और वाहन चालक की सुरक्षा को लेकर कुल 32 सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

Jyotsna Singh
Published on: 5 July 2023 10:10 PM IST
Seltos Facelift 2023: सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई किआ की बहुप्रतीक्षित कार सेल्टॉस फेसलिफ्ट, मिलेंगी ढेरों खूबियां
X
सेल्टॉस फेसलिफ्ट: Photo- Social Media

Seltos Facelift 2023: भारतीय फोरव्हीलर मार्केट में किआ इंडिया शानदार वाहनों को पेश कर ग्राहकों के बीच अपनी गहरी पकड़ बना चुकी है। इस कंपनी ने अपने लगभग सभी मॉडल्स में ऐसी शानदार खूबियां को शामिल किया जिन्हें ग्राहक देख कर आकर्षित हुए बिना नहीं रह सकता। उनमें सबसे ज्यादा खास है इस गाड़ी में दिए गए सेफ्टी फीचर्स। फिलहाल एक लंबे इंतजार के बाद किआ इंडिया ऑटोमेकर कम्पनी ने अपनी बहुप्रतीक्षित कार 2023 सेल्टॉस फेसलिफ्ट को भारतीय ऑटोमार्केट में अब लांच कर दिया है।

इस नई Kia Seltos में अब तक की कारों की तुलना में ये सुरक्षा मानकों पर सबसे ज्यादा खरी उतरने वाली गाड़ी साबित होगी। यह एसयूवी लेवल-2 ADAS सिस्टम से लैस है। इसमें वाहन और वाहन चालक की सुरक्षा को लेकर कुल 32 सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। सेल्टोस फेसलिफ्ट किआ के 'ऑपोजिट्स यूनाइटेड' डिजाइन फिलोसफी पर तैयार की गई है।

आइए जानते हैं 2023 सेल्टॉस फेसलिफ्ट से जुड़ी डिटेल्स के बारे में.....

2023 किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट इंजन

2023 सेल्टॉस फेसलिफ्ट इंजन की बात करें तो इस एसयूवी में 1.5 लीटर की क्षमता का नया पावरफुल T- GDi पेट्रोल इंजन उपलब्ध मिलेगा। ये इंजन 160ps की पावर और 253 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा फीचर्स के तौर पर कंपनी ने कार में डुअल पैन पैनोरमिक सनरूफ और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक को भी शामिल किया गया है। इस नई सेल्टोस फेसलिफ्ट में 26.04 सेमी की फुली डिजिटल क्लस्टर के साथ डुअल स्क्रीन पैनोरमिक डिस्प्ले, 26.03 सेमी एचडी टचस्क्रीन नेविगेशन, डुअल जोन फुली ऑटोमैटिक एयर कंडीशनर और आर18 46.20 सेमी क्रिस्टल कट ग्लॉसी ब्लैक अलॉय व्हील्स को भी इस मॉडल में शामिल किया गया है।

सेल्टॉस फेसलिफ्ट को बैक्टीरिया वायरस से मुक्त रखने के लिए भी खास फीचर्स को शामिल किया गया है। जिनमें खासतौर से वायरस और बैक्टीरिया से सुरक्षा के लिए स्मार्ट प्योर एयर प्यूरीफायर और क्लस्टर में 360 डिग्री ब्लाइंड व्यू मॉनिटर वाला कैमरा, स्मार्ट 20.32 सेमी (8.0") हेड अप डिस्प्ले, 8-वे पावर ड्राइवर सीट के साथ वेंटिलेटेड सीटें, 8 स्पीकर वाला बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम दिया गया है।

2023 किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट सेफ्टी फीचर्स

2023 सेल्टोस फेसलिफ्ट सेफ्टी फीचर्स के मामले में सबसे ज्यादा एडवांस कार है। स्‍टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर इस SUV में 6 एयरबैग और 3 पॉइंट सीट बेल्ट, एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम, ब्रेक फोर्स असिस्ट सिस्टम, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्‍टेबिलिटी कंट्रोल, व्‍हीकल स्‍टेबिलिटी मैनेजमेंट जैसी कई खूबियां शामिल की गई हैं। इस कार में अल्ट्रा एडवांस फीचर्स में शामिल 2 ADAS सिस्टम को तीन रडार 1 फ्रंट और 2 कॉर्नर रियर और एक फ्रंट कैमरा के साथ लैस किया गया है। इस एसयूवी में स्टैंडर्ड 15 फीचर्स और इसके हायर वेरिएंट्स में 17 एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

2023 किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट एक्सटीरियर

नई किआ सेल्टोस के एक्सटीरियर लुक की बात करें तो इसमें रिडिजाइन किया हुआ बंपर, नई स्किड प्‍लेट और स्‍पोर्टी लुकिंग सिग्‍नेचर टाइगर नोज ग्रिल इसे एक दमदार प्रदर्शन करने वाली एसयूवी का लुक प्रदान करते हैं। इसमें लेटेस्ट प्यूटर ऑलिव कलर का ऑप्‍शन नई सेल्टोस को पहले से भी अधिक सुंदर और आकर्षक बनाता है। नए सेल्टॉस के फ्रंट में नए डिजाइन का बड़ा ग्रिल, नए हेडलैंप, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, नए टेल लैंप, पैनोरमिक सनरूफ इत्यादि मिलते हैं। इसके पिछले हिस्से में LED कनेक्टेड टेललैंप्स इस इसके आकर्षण में चार चांद लगाते हैं।

2023 किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट कलर वेरिएंट्स

इस नई सेल्टोस में कलर वेरिएंट की बात करें तो इसमें 8 मोनोटोन, 2 डुअल टोन और एक्सक्लूसिव मैट ग्रेफाइट कलर्स में पेश किया गया है। इस एसयूवी के कलर ऑप्‍शन्‍स में, इंपीरियल ब्लू, इंटेंस रेड, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, क्लियर व्हाइट, स्पार्कलिंग सिल्वर, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, ग्रेविटी ग्रे, एक्सक्लूसिव मैट ग्रेफाइट (एक्स-लाइन), ग्लेशियर व्हाइट पर्ल + ऑरोरा ब्लैक पर्ल, और इंटेंस रेड, अरोरा ब्लैक पर्ल कलर वेरिएंट्स शामिल हैं।

नई किआ फेसलिफ्ट में ये हुए हैं बदलाव

किआ कंपनी ने अपनी इस SUV में कई बड़े बदलाव किए हैं जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतर बनाते हैं l पिछले मॉडल के सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के मुकाबले नई सेल्टोस फेसलिफ्ट में 26.04 सेमी (10.25") रंगीन एलसीडी एमआईडी डिस्प्ले के साथ एक बिल्कुल नया पूर्ण डिजिटल क्लस्टर, 26.03 सेमी (10.25") एचडी टचस्क्रीन नेविगेशन सिस्टम के साथ एक बड़ा डुअल स्क्रीन पैनोरमिक डिस्प्ले शामिल किया गया है।



Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story