×

Kia Seltos पर मिल रहा बंपर छूट, 2 लाख रुपए की Down Payment के बाद इतनी होगी EMI

Kia Seltos Price and Features: Kia Seltos खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। Kia Seltos के फीचर्स भी काफी अच्छे हैं। Kia Seltos पर बंपर छूट मिल रहा है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 18 Jan 2025 8:45 AM IST (Updated on: 18 Jan 2025 8:46 AM IST)
Kia Seltos पर मिल रहा बंपर छूट, 2 लाख रुपए की Down Payment के बाद इतनी होगी EMI
X

Kia Seltos (Credit: Social Media)

Kia Seltos Price Features: Kia Seltos खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। Kia Seltos के फीचर्स भी काफी अच्छे हैं। Kia Seltos पर बंपर छूट मिल रहा है। Kia Seltos पर 2 लाख रुपए की Down Payment मिल रही है, जिसके बाद EMI में भी बदलाव देखने को मिला है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Kia Seltos पर मिल रहे बंपर छूट और Kia Seltos के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Kia Seltos पर मिल रहे बंपर छूट (Kia Seltos Discount Offer):

SUV Finance Plan Kia की ओर से भारतीय बाजार में Kia Seltos पर डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। Kia की Seltos के बेस वेरिएंट को खरीदने की सोच रहे हैं तो सिर्फ दो लाख रुपए देने के बाद भी खरीद सकते हैं। Kia Seltos की एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 10.89 लाख रुपए से शुरू लेकर 20.45 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तक है।

Kia की ओर से Seltos के बेस वेरिएंट के तौर पर HTE O को ऑफर डिस्काउंट मिल रहा है। इस गाड़ी के बेस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम (Kia Seltos HTE O Price in India) कीमत करीब 11.13 लाख रुपए है। दिल्‍ली में इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो करीब 1.19 लाख रुपए आरटीओ और करीब 54 हजार रुपए इंश्‍योरेंस के देने होंगे। इस पर 11129 रुपए टीसीएस चार्ज और 500 रुपए Fastag और अन्‍य चार्ज के 150 रुपए देने होंगे। Kia Seltos HTE O on road price करीब 12.99 लाख रुपए के आस-पास होती है।


दो लाख Down Payment करने के बाद करीब 10.99 लाख रुपए को बैंक से फाइनेंस करवाना होता है। बैंक की ओर से 9 फीसदी ब्‍याज के साथ सात साल के लिए 10.99 लाख रुपए होंगे, तो हर महीने 17682 रुपए होगी, हर महीने की EMI अगले सात साल के लिए देनी होगी।

जिसका मतलब है 9 फीसदी की ब्‍याज दर के साथ सात साल के लिए 10.99 लाख रुपए का बैंक से Car Loan मिलेगा, जिसके लिए सात साल तक 17682 रुपए की EMI हर महीने देनी होगी। ऐसे में सात साल में Kia Seltos HTE O के लिए करीब 3.86 लाख रुपए बतौर ब्‍याज होंगे। जिसके बाद इस कार की कुल कीमत एक्‍स शोरूम, ऑन रोड और ब्‍याज मिलाकर करीब 16.85 लाख रुपए हो जाएंगी।

Kia Seltos HTE O के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Kia Seltos HTE O Features, Review, Specifications And Price):

Kia Seltos HTE O के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Kia Seltos HTE O Features, Review, Specifications And Price) की बात करें तो Kia HTE O को कंपनी मिड साइज एसयूवी के तौर पर लॉन्च की है। कंपनी की ओर से इस गाड़ी का भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला Mahindra XUV 700, Tata Harrier, MG Hector, Maruti Grand Vitara, Hyundai Creta जैसी बेहतरीन SUV से है। इस गाड़ी के अन्य फीचर्स भी तगड़े हैं।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story