TRENDING TAGS :
Kia Sonet Facelift Booking: किआ सोनेट फेसिलफ्ट की 20 दिसंबर से बुकिंग होगी शुरू, फास्ट डिलिवरी के लिए K-कोड जेनरेट कर कराएं इसकी बुकिंग
Kia Sonet Facelift Booking: जिसका खुलासा 14 दिसंबर को कम्पनी द्वारा इसका टीजर जारी कर किया गया है। इस समय नई किआ सोनेट को खरीदने का प्लान बना ग्राहकों को इस कार की फास्ट डिलिवरी प्राप्त करने के लिए एक तरह की खास प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा।
Kia Sonet Facelift Booking: किआ मोटर्स भारतीय ऑटो मार्केट में बेहद कम समय में अपनी तगड़ी पकड़ बनाने पूरी तरह से सक्षम साबित हुई है। इस कम्पनी की सबसे ज्यादा सफलता हासिल करने वाली एसयूवी कार की लिस्ट में सोनेट का नाम आता है। अब कम्पनी अपने इस वाहन की लोकप्रियता को कैश करने के लिए इसमें कुछ अपडेट्स देने के बाद उसका फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने जा रही है। जिसका खुलासा 14 दिसंबर को कम्पनी द्वारा इसका टीजर जारी कर किया गया है। इस समय नई किआ सोनेट को खरीदने का प्लान बना ग्राहकों को इस कार की फास्ट डिलिवरी प्राप्त करने के लिए एक तरह की खास प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। जिसके अंतर्गत कम्पनी द्वारा K-कोड के साथ बुकिंग की सुविधा दी जा रही है।
इस कोड की मदद से ऑनलाइन आगामी मॉडल की बुकिंग करवाने वाले ग्राहकों को इस गाड़ी की फास्ट डिलिवरी की सुविधा उपलब्ध होगी। आइए जानते हैं इस विषय से जुड़े डिटेल्स के बारे में....
केवल 20 दिसंबर तक ही सीमित है ये सुविधा
किआ सोनेट् फेसलिफ्ट के लांच से पहले ही इस कार की K-कोड के साथ बुकिंग की सुविधा दी जा रही है। इस कोड की मदद से बुकिंग करवाने वाले ग्राहकों को इस गाड़ी की फास्ट डिलिवरी की सुविधा उपलब्ध होगी।कंपनी की इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको K-कोड जनरेट करना होगा। इसके लिए किआ कार मालिक से संपर्क कर उसका पंजीकरण या VIN नंबर हासिल करना आवश्यक होगा। वेबसाइट की मदद से आसानी से
से कार मालिक का नंबर हासिल किया जा सकता है। नेक्स्ट स्टेप में किआ वेबसाइट या मायकिआ ऐप पर जाएं और 'जनरेट K-कोड' विकल्प का चयन कर उसमें वाहन का डिटेल फाइल करें।
ऐसा करते ही वाहन मालिक के मोबाइल नंबर पर K-कोड प्राप्त हो जाएगा। इस कोड का इस्तेमाल केवल 20 दिसंबर की समय सीमा तक ही वैलिड होगा।
इस निश्चित तारीख के उपरांत ग्राहकों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल सकेगा।
किआ सॉनेट फेसलिफ्ट फीचर्स
किआ सॉनेट फेसलिफ्ट में शामिल फीचर्स की बात करें तो इस कार को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए इसमें ABS, EBD, हिल असिस्ट जैसी सुविधाओं के साथ ADAS तकनीक को शामिल किया गया है। किआ सॉनेट फेसलिफ्ट में अपडेट फीचर्स के तौर पर नए बंपर, नए हेडलैंप, नए लैंप सिग्नेचर, नई फॉगलैंप हाउसिंग और नए अलॉय व्हील्स जैसी खूबियां देखने को मिल सकती हैं।
किआ सॉनेट फेसलिफ्ट के इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसके केबिन में दिए गए अपडेट के तौर पर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अपहोल्स्ट्री के लिए नए शेड्स, नया स्विचगियर, नया डैशबोर्ड लेआउट, सेल्टोस जैसी स्क्रीन आदि खूबियां शामिल मिलने की पूरी उम्मीद की जा रही है।
किआ सॉनेट फेसलिफ्ट कीमत
किआ सॉनेट फेसलिफ्ट की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत ₹8 लाख रुपये एक्स-शोरूम होने की उम्मीद की जा सकती है।