×

Kia Syros Vs Skoda Kylaq: किस गाड़ी को खरीदना है फायदे की डील

Kia Syros Vs Skoda Kylaq: किआ अपने तगड़े फीचर्स वाली गाड़ी को हर साल मार्केट में उतारती है। इस लिस्ट में Kia Syros और Skoda Kylaq शामिल है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 26 Jan 2025 8:00 AM IST (Updated on: 26 Jan 2025 8:01 AM IST)
Kia Syros Vs Skoda Kylaq: किस गाड़ी को खरीदना है फायदे की डील
X

Kia Syros Vs Skoda Kylaq (Credit: Social Media)

Kia Syros Vs Skoda Kylaq: किआ अपने तगड़े फीचर्स वाली गाड़ी को हर साल मार्केट में उतारती है। इस लिस्ट में Kia Syros और Skoda Kylaq शामिल है। Kia Syros का सीधा मुकाबला Skoda Kylaq एसयूवी के साथ हो रहा है। दोनों एसयूवी में इंजन, फीचर्स कमाल का है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Kia Syros और Skoda Kylaq में से किस गाड़ी को खरीदना है फायदे की डील:

Kia Syros के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Kia Syros Features, Review, Specifications And Price):

Kia Syros में दो इंजन के विकल्‍प मिलता है। इस गाड़ी में एक लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 120 पीएस की पावर और 172 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क के साथ आता है। इस गाड़ी में 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन दिया गया है, जो 116 पीएस की पावर और 250 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क को सपोर्ट करता है। इस गाड़ी में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्‍प दिए गए हैं।

Kia Syros में 30 इंच का ट्रिनिटी पेनोरमिक डिस्‍प्‍ले पैनल के साथ कनेक्‍टिड कार नेविगेशन सिस्‍टम, ड्यूल पेन सनरूफ, 64 रंगों की एंबिएंट लाइट्स के अलावा रियर सीट रिक्‍लाइन, स्‍लाइड और वेंटिले‍टिड जैसे फीचर्स मिलते हैं। Kia Syros में ओटीए अपडेट, स्‍टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल असिस्‍ट, पार्किंग सेंसर के साथ पार्किंग कैमरा, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज जैसे कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। Kia Syros की संभावित एक्‍स शोरूम कीमत नौ लाख रुपए से शुरू हो सकती है।


Skoda Kylaq के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Skoda Kylaq Features, Review, Specifications And Price):

Skoda Kylaq में एक लीटर की क्षमता का टीएसआई इंजन मिलता है। ये गाड़ी 85 किलोवाट की पावर और 178 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क के साथ आता है। इस गाड़ी में 6स्‍पीड मैनुअल और डीसीटी ट्रांसमिशन के विकल्‍प मिलता है। Skoda Kylaq में शाइनी ब्‍लैक फ्रंट ग्रिल, 17 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी टेल लाइट्स, ड्राइवर और को-ड्राइवर की 6वे इलेक्‍ट्रिकली एडजस्‍टेबल सीट्स मिलता है।

ये गाड़ी फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, सिंगल पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ, 20.32 सेमी डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर फीचर दिया गया है। इस गाड़ी में वायरलैस चार्जिंग, 25.6 सेमी इंफोटनेमेंट सिस्‍टम, ट्रंक में तीन किलोग्राम की क्षमता का हुक फीचर्स मिलता है। Skoda Kylaq में छह एयरबैग, ब्रेक डिस्‍क वाइपिंग, ईएससी, ट्रैक्‍शन कंट्रोल सिस्‍टम, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, मल्‍टी कॉलिजन ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Skoda Kylaq एसयूवी को भारत में 7.89 लाख रुपए की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया गया है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story