×

Komaki LY Scooter Discount: 19,000 रुपये की भारी छूट के साथ घर लाएं कोमाकी का LY इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

Komaki LY Scooter Discount: LY इलेक्ट्रिक स्कूटर पर करीब 19,000 रुपये की नकद छूट दे रही है। साथ ही आसान फाइनेंस स्कीम भी पेश कर रही है। ताकि ग्राहकों के लिए इस स्कूटर को खरीदने में सहूलियत दी जा सके।

Jyotsna Singh
Written By Jyotsna Singh
Published on: 3 Dec 2023 8:15 AM IST (Updated on: 3 Dec 2023 8:15 AM IST)
Komaki LY Scooter Discount
X

Komaki LY Scooter Discount  (photo: social media )

Komaki LY Scooter Discount: भारतीय इलेक्ट्रिक दो पहिया बाजार में नए वाहनों के शामिल होने से लगातार इसका विस्तार होता जा रहा है। पर्यावरण को संरक्षित करने में छेड़ी गई मुहिम में इलेक्ट्रिक दो पहिया निर्माता कम्पनियां अपना प्रभावी योगदान दे रहीं हैं। इसी कड़ी में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कोमाकी ने अभी हाल ही में अपने एक और इलेक्ट्रिक मॉडल कोमाकि LY को लॉन्च किया था। कोमाकी LY एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में निर्मित किया गया है, जो सिंगल और ड्यूल-बैटरी दोनों विकल्पों में उपलब्ध है। साथ ही शहरी इलाकों के लिए मुफीद साबित होता है। जिसकी बिक्री को प्रमोट करने के लिए अब कम्पनी LY इलेक्ट्रिक स्कूटर पर करीब 19,000 रुपये की नकद छूट दे रही है। साथ ही आसान फाइनेंस स्कीम भी पेश कर रही है। ताकि ग्राहकों के लिए इस स्कूटर को खरीदने में सहूलियत दी जा सके।

कंपनी ने LY इलेक्ट्रिक स्कूटर पर निश्चित समय के लिए इस डिस्काउंट ऑफर को पेश किया है। आइए जानते हैं कोमाकी

LY इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़े डिटेल्स के बारे में....

कोमाकी LY इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स

कोमाकी LY इलेक्ट्रिक की खूबियों की बात करें तो ये स्कूटर इसमें हेडलैंप, टर्न इंडिकेटर्स और टेललाइट्स में LED लाइटिंग सेटअप, स्विचगियर और छोटा सामान रखने के लिए फ्रंट स्टोरेज कम्पार्टमेंट दिया गया है। यह दोपहिया वाहन कई खूबसूरत कलर स्कीम के साथ पेश किया गया है। जिसमें खास तौर से चेरी रेड, मेटल ग्रे और जेट ब्लैक रंग विकल्पों में ये स्कूटर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें शामिल फीचर्स की बात करें तो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को स्कूटर में TFT स्क्रीन से लैस किया गया है, जो नेविगेशन डीटेल प्रोवाइड करता है। इसमें ऑनबोर्ड पर एक साउंड सिस्टम भी मौजूद मिलता है,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए जिसे म्यूजिक आदि सुनने के लिए चलाया जा सकता है। साथ ही इस स्कूटर में हेडलैंप, टर्न इंडिकेटर्स और टेललाइट्स में LED लाइटिंग सेटअप, स्विचगियर और छोटा सामान रखने के लिए फ्रंट स्टोरेज कम्पार्टमेंट जैसी सुविधा भी मिलती है। ये स्कूटर स्पोर्टी लुक में आता है।



कोमाकी LY पॉवर बैट्री

कोमाकी LY में शामिल पावर बैट्री की खूबियों की बात करें तो इस स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी उपलब्ध मिलता है, जिसे फुल चार्ज करने में लगभग 5 घंटे लगते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सिंगल बैटरी से लैस वेरिएंट को एक बार चार्ज करने पर 85 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम साबित होता है जबकि ड्यूल-बैटरी वाला मॉडल सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है।


कोमाकी LY कीमत

कोमाकी LY ELECTRIC स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसकी मूल कीमत 96,968 रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।वहीं इसके सिंगल-बैटरी मॉडल को कम्पनी द्वारा दी जा रही ₹ 18,968 रुपये की छूट के साथ 78,000 रुपये में खरीदा जा सकता है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story