×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

KTM Duke 250 Price: KTM ड्यूक 250 बाईक की रेंज में शामिल हुए दो नए रंग,बाइक की कीमत होगी अब इतनी

KTM Duke 250 Price: केटीएम ड्यूक 250 बाईक के 2024 मॉडल में दो नए कलर स्कीम को शामिल कर इसे ब्लैक और ब्लू रंगों में पेश किया है

Jyotsna Singh
Published on: 4 April 2024 10:57 AM IST
KTM Duke 250 Price
X

KTM Duke 250 Price

KTM Duke 250 Price: भारतीय दोपहिया वाहनों की रेंज में KTM बाइक्स का क्रेज यंगस्टर्स पर देखते ही बनता है। यही वजह है कि ये कंपनी अपनी केटीएम बाईक को समय-समय पर अपडेट कर पेश करती रहती है। अभी हाल ही में इस कम्पनी ने केटीएम ड्यूक 250 बाईक के 2024 मॉडल में दो नए कलर स्कीम को शामिल कर इसे ब्लैक और ब्लू रंगों में पेश किया है। जिसके बाद इन दोनों नए वेरिएंट की कीमतों में भी इजाफा किया गया है। आइए जानते हैं केटीएम ड्यूक 250 बाईक से जुड़े डिटेल्स के बारे में विस्तार से

केटीएम ड्यूक 250 बाईक अपडेट फीचर

केटीएम ड्यूक 250 बाईक में शामिल अपडेट फीचर की बात करें तो इस बाईक के टैंक एक्सटेंशन के साथ इसके सेंट्रल प्वाइंट से टेल सेक्शन को डार्क ब्लैक कलर से कवर किया है। वहीं आकर्षक लुक देने के लिए इस बाईक के पहियों को KTM के सिग्नेचर ऑरेंज रंग का थीम दिया गया है। जो कि 250 ड्यूक के मौजूदा सिरेमिक व्हाइट और इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज रंगों की तुलना में कहीं ज्यादा आकर्षक नजर आ रहा है। इसमें फ्यूल टैंक, हेडलाइट काउल और साइड पैनल के हिस्से को गहरे नीले रंग में रंगा गया है।


2024 KTM ड्यूक 250 बैंक डिजाइन और फीचर्स

2024 KTM ड्यूक 250 बाईक में अपडेट के बाद इसकी डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में इनकमिंग कॉल अलर्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, 5-इंच की डिस्प्ले, अपडेटेड स्विचगियर और म्यूजिक कंट्रोल जैसे कनेक्टिविटी जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मौजूद मिलते हैं। इस बाईक में सेफ्टी फीचर्स के लिए दोनों सिरों पर ABS के साथ डिस्क ब्रेकड्यूल-चैनल फीचर को शामिल किया गया है। वहीं सस्पेंशन सिस्टम के लिए आगे USD फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक यूनिट उपलब्ध मिलती है। इसके अलावा फीचर्स के मामले में काफी हद तक 2024 KTM ड्यूक 250 बाईक मौजूदा मॉडल के समान है। जिसे कंपनी ने 2023 सितंबर में लॉन्च किया गया था।

2024 KTM ड्यूक 250 बाईक पॉवर ट्रेन

2024 KTM ड्यूक 250 बाईक में शामिल पॉवर ट्रेन की खूबियों की बात करें तो यह बाइक KTM 1290 सुपर ड्यूक पर बेस्ड है। केटीएम की ये बाईक 249.07cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस है। ये इंजन 9,250rpm पर 30.57bhp की पावर और 7,250rpm पर 25Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। जबकि ट्रांसमिशन के लिए इस बाईक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है।


2024 KTM ड्यूक 250 बाईक कीमत

भारतीय बाजार में शामिल हुईं दो नई कलर स्कीम में KTM ड्यूक 250 बाईक की कीमत की बात करें तो इस बाईक की एक्स-शोरूम कीमत मौजूदा मॉडल के समान 2.39 लाख रुपये है। भारतीय बाजार में 2024 KTM ड्यूक 250 बाईक अपनी प्रतिद्वंदी TVS अपाचे RTR 310 और होंडा CB300R को तगड़ी टक्कर देती है।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story