Lamborghini Urus SE Car| To Be Launch In India| Check Price Features Review Images| Today News in Hindi| Newstrack Samachar | Lamborghini Urus SE Car: भारत में लोगों का दिल चुराने आ रही लेम्बोर्गिनी उरुस SE कार, इस दिन होगी लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स | News Track in Hindi
×

Lamborghini Urus SE Car: भारत में लोगों का दिल चुराने आ रही लेम्बोर्गिनी उरुस SE कार, इस दिन होगी लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Lamborghini Urus SE Car: इस कार की सबसे बड़ी खूबी ये है कि ये SUV इतालवी कंपनी के लाइनअप में शामिल हाइब्रिड पावर इंजन के साथ लॉन्च होने वाली दूसरी कार है। आइए जानते हैं लेम्बोर्गिनी उरुस SE कार से जुड़े डिटेल्स

Jyotsna Singh
Published on: 13 July 2024 3:11 PM
Lamborghini Urus SE
X

Lamborghini Urus SE

Lamborghini Urus SE Car: इटली की लेम्बोर्गिनी कार अपने दिलकश लुक, रंगों और लग्जरी सुविधाओं के चलते लोगों के बीच अपनी खास पहचान रखती है। सुपर कार बनाने के लिए मशहूर इटालियन कार निर्माता कंपनी लेम्बोर्गिनी सेंट अगाटा बोलोनीस के छोटे से शहर में स्थित है। 1963 में अस्तित्व ।में आई इस कंपनी का स्वामित्व वर्तमान समय में फॉक्सवैगन समूह के पास है। सुपरकार निर्माता लेम्बोर्गिनी भारत जैसे विशाल बाजार में अपने वाहनों की बिक्री से खासा उत्साहित नजर आ रही है।इस कड़ी में ये कंपनी अपने आगामी उरुस SE मॉडल को 9 अगस्त को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कार को इसी वर्ष अप्रैल महीने में वैश्विक स्तर पर पेश किया गया था।इस कार की सबसे बड़ी खूबी ये है कि ये SUV इतालवी कंपनी के लाइनअप में शामिल हाइब्रिड पावर इंजन के साथ लॉन्च होने वाली दूसरी कार है। जिसके इंजन के साथ ही साथ इसके लुक और फीचर्स में भी कई बड़े अपडेट्स दिए गए हैं।

लेम्बोर्गिनी उरुस SE कार फीचर्स

लेम्बोर्गिनी उरुस SE कार में आगे-पीछे के नए बंपर और टेलगेट सेक्शन और 21-23-इंच के पहियों को शामिल किया गया है। इस गाड़ी में डैशबोर्ड पर नए पैनल और AC वेंट के साथ 12.3-इंच सेंट्रल टचस्क्रीन फीचर मिलता है, जो नए लैंबो सॉफ्टवेयर से संचालित होता है।कंपनी का इस कार की स्पीड को लेकर दावा है कि यह सुपरकार 3.4 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इस कार की टॉप स्पीड 312 किमी प्रति घंटा है। डिजाइन की बात करें तो उरुस SE में एक नया बोनट पहले की तुलना में सामने की ओर अधिक फैला हुआ है। जिसमें नए LED सिग्नेचर और पतले मैट्रिक्स LED हेडलैंप को शामिल किया गया है।


लेम्बोर्गिनी उरुस SE पावरट्रेन

भारत में लांच होने की तैयारी कर रही नई लेम्बोर्गिनी उरुस SE में प्लग-इन हाइब्रिड तकनीक को जोड़ा गया है। इसी के साथ इसमें 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन को भी शामिल किया गया है। इसमें 25.9kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है। ये बैटरी पैक 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 800hp की पावर और 950Nm टाॅर्क पैदा करता है। ये इंजन इलेक्ट्रिक मोड पर 60 किलाेमीटर तक चलाया जा सकता है। लेम्बोर्गिनी उरुस SE कीमत कंपनी का दावा है कि यह सुपरकार 3.4 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 312 किमी/घंटा है।


ऐसा है इस सुपरकार का डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो उरुस SE में एक नया बोनट दिया है, जो नए LED सिग्नेचर और पतले मैट्रिक्स LED हेडलैंप के साथ पहले की तुलना में सामने की ओर अधिक फैला हुआ है।साथ ही लेटेस्ट कार में आगे-पीछे के नए बंपर और टेलगेट सेक्शन और 21-23-इंच के पहियों के साथ उपलब्ध है।दूसरी तरफ गाड़ी में डैशबोर्ड पर नए पैनल और AC वेंट के साथ 12.3-इंच सेंट्रल टचस्क्रीन मिलती है, जो नए लैंबो सॉफ्टवेयर पर चलती है।


लेम्बोर्गिनी उरुस SE कीमत

भारतीय बाजार में लांच होने वाली लेम्बोर्गिनी उरुस SE की कीमत 4.2 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम से ज्यादा रहने की उम्मीद की जा रही है। देश में लॉन्च होने के बाद ये कार BMW XM, ऑडी RSQ8, लोटस ऐलेट्रा, एस्टन मार्टिन DBX 707 जैसी कारों को तगड़ी टक्कर देगी।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story