×

Made In India Cars: इन मेड इन इंडिया कारों की हो रही विदेशों में जमकर डिमांड, पिछले आंकड़ों में आई तेजी, जानिए विस्तार से

Made In India Cars: आत्मनिर्भर भारत की मुहिम में अब भारत देश में निर्मित गाड़ियां विदेशों में भी अपने नाम का जादू चला रहीं हैं। यही वजह है कि भारत के साथ ही अब विदेशों में भी इन भारतीय गाड़ियों की तगड़ी डिमांड चल रही है।

Jyotsna Singh
Published on: 4 Oct 2023 1:45 PM IST (Updated on: 4 Oct 2023 1:45 PM IST)
Made in India cars are in huge demand in foreign countries, increase in previous figures
X

मेड इन इंडिया कारों की हो रही विदेशों में जमकर डिमांड, पिछले आंकड़ों में आई तेजी: Photo- Social Media

Made In India Cars: आत्मनिर्भर भारत की मुहिम में अब भारत देश में निर्मित गाड़ियां विदेशों में भी अपने नाम का जादू चला रहीं हैं। यही वजह है कि भारत के साथ ही अब विदेशों में भी इन भारतीय गाड़ियों की तगड़ी डिमांड चल रही है। जिनमें से कुछ चुनिंदा गाड़ियों के बिक्री से जुड़े डिटेल्स यहां पर आपकी जानकारी के लिए साझा किए जा रहें हैं ताकि यदि आप भी अपने लिए एक शानदार गाड़ियों की लिस्ट खंगाल रहें हों तो यहां दी जा रही जानकारियों के आधार पर कुछ सलेक्टेड गाड़ियों का चुनाव करने में आपको मदद मिल सके।

आइए जानते हैं कि वर्ष 2023, अगस्त के दौरान विदेशी धरती पर कंपनी की किस कार की सबसे ज्यादा मांग रही। इसके साथ ही बीते महीने में टॉप-5 एक्सपोर्ट की गई कारों की जानकारी भी दे रहे हैं।रिपोर्ट्स के मुताबिक देश के साथ ही विदेशों में भी मेड इन इंडिया कारों की मांग में बढ़ोतरी हो रही है। आइए जानते है विस्तार से....

विदेशों में बढ़ रही तेज़ी से मांग

मिली जानकारी के मुताबिक अगस्त महीने में विदेश भेजी गईं मेड इन इंडिया कारों के आंकड़ों की बात करें तो कुल 63883 यूनिट्स वाहनों को कई अलग -अलग देशों में भेजा जा चुका है। जिसके आंकड़ों ने अब तक आयात किए जाने वाले वाहनों के पिछले कई रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। विदेशों में आयात किए जाने वाले वाहनों के व्यापार में साल दर साल 16.79 प्रतिशत का इजाफा होता देखा जा रहा है। अगस्त 2023 के दौरान देश की प्रमुख वाहन निर्माताओं की ओर से करीब 64 हजार यूनिट्स कारों को एक्सपोर्ट किया।

किआ सोनेट: Photo- Social Media


किआ सोनेट

पिछले महीने भारत देश द्वारा सबसे ज्यादा निर्यात की गई कारों में किआ की सोनेट का नाम आर। कंपनी ने सोनेट X कुल 3874 यूनिट का निर्यात किया।किआ की कारों को भारत में भी काफी पसंद किया जाता है। बेहद कम समय में कंपनी की कारों ने भारत में अपनी खास जगह बनाई है लेकिन अब भारत में बनाई गई कंपनी की कारें विदेशों में भी छा रही हैं।

मारुति बलेनो

साल दर साल मारुति बलेनो के बिक्री के बढ़ते ग्राफ के आधार पर कंपनी की ओर से इस कार की बिक्री में 108 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस कार की कुल 5947ûñ यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया गया है। मारुति की बलेनो कार की विदेशों में सबसे ज्यादा मांग रही। बीते महीने में इस हैचबैक कार की सबसे ज्यादा यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया गया।


हुंडई वर्ना

साल दर साल विदेशों में बढ़ते आंकड़ों के आधार पर हुंडई वर्ना कार की बिक्री में करीब 32 फीसदी का बड़ा इजाफा देखा जा रहा है। हुंडई की ओर से वर्ना के फेसलिफ्ट वर्जन को मार्च 2023 के दौरान पेश किया गया था। बीते महीने में इस कार की कुल 5403 यूनिट्स को दुनियाभर के कई देशों में भेजा गया है। कंपनी की इस कार की भी विदेशों में काफी मांग है।

हुंडई आई-10: Photo- Social Media

हुंडई आई-10

हुंडई आई-10 कार के साल दर साल बढ़ते बेसिस आंकड़ों की बात करें तो पिछले बिक्री रिकॉर्ड के मुकाबले इस वर्ष इस कार की बिक्री में 52.66 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हुंडई की ओर से आई-10 को टॉप-3 कारों में जगह मिली है। कंपनी की इस हैचबैक कार की बीते महीने में कुल 4421 यूनिट्स को भारत से विदेश भेजा जा चुका है।

मारुति डिजायर

दिग्गज ऑटो मेकर कम्पनी मारुति की गाड़ियां भारत देश में धूम मचाने के साथ ही विदेशों में भी इनका डंका बज रहा है। कंपनी की इस कार की कुल बिक्री की बात करें तो कुल 3266 यूनिट्स की बंपर बिक्री दर्ज की गई है। साल दर साल इस मॉडल के बिक्री आंकड़ों के आधार पर इस कार की। बिक्री पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुई 35.74 फीसदी की रही है।इस समय मारूति की कॉम्पैक्ट सेडान कार डिजायर की पिछले एक महीने में डिमांड में तेजी से उछाल आया है यानी विदेशों में इसकी मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story