Made In India Cars: भारत में बनी गाड़ियां विदेशों में ढा रही जलवे, इन मेड इन इंडिया कार की विदेशों में बढ़ी मांग

Made In India Cars:विदेशों में भारत में बनी कारों की जबरदस्त डिमांड है। जिसमे मारूति सुजुकी की कारों को सबसे अधिक पसंद किया जा रहा है। आइए जानते हैं इस विषय पर विस्तार से

Jyotsna Singh
Published on: 23 Jun 2024 8:37 AM GMT
Made In India Cars Photo- Social- Media
X

Made In India Cars Photo- Social- Media

Made In India Cars: भारतीय ऑटोमोबिल सेक्टर वैश्विक बाजार में लगातार अपनी लोकप्रियता में इजाफा करता जा रहा है। जिसकी ताजी बानगी देखने को भी मिल रही है। अब भारत में बनी गाड़ियां विदेशों में भी अपनी पहुंच मजबूत करती जा रही है। यही कारण निर्यात में लगातार इजाफा हो रहा है।हाल ही में मई महीने की बिक्री रिर्पोट को देखकर सटीक जानकारी सामने आ रही है कि विदेशों में भारत में बनी कारों की जबरदस्त डिमांड है। जिसमे मारूति सुजुकी की कारों को सबसे अधिक पसंद किया जा रहा है। आइए जानते हैं इस विषय पर विस्तार से

मई में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भेजी गईं इतनी कारें

निर्यात की बात करें तो भारत से अफ्रीका, लैटिन अमेरिका, यूरोप और दक्षिण-पूर्व एशिया जैसे देशों में कारें भेजी जाती हैं। पिछले महीने के आंकड़ों के अनुसार मई महीने में कुल 53,991 कारें अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भेजी जा चुकी हैं। यह संख्या पिछले मई, 2023 में निर्यात की गई 53,237 गाड़ियों की तुलना में सालाना आधार पर 1.42 प्रतिशत कम हैं।


निर्यात में फॉक्सवैगन वर्टस और मारुति ने मारी बाजी

वैश्विक बाजार में भारत से निर्यात होने वाली गाड़ियाें में मारुति कंपनी की जिम्नी को तगड़ी सफलता हासिल हुई है। इस कार का निर्यात पिछले साल मई की 5 गाड़ियों की तुलना में पिछले महीने बढ़कर 3,204 हो चुका है।वहीं फॉक्सवैगन वर्टस ग्रैंड को पिछले महीने 4,185 के निर्यात में सबसे टॉप पर है। इसे 2023 मई में 3,099 की तुलना में 35.04 फीसदी का इजाफा हुआ है।वहीं 2023 सितंबर में लॉन्च हुई होंडा एलिवेट दूसरे नंबर पर रही। मई, 2023 की तुलना में इसका निर्यात बढ़कर 4,051 हो गया।


अप्रैल में नंबर 1 पर रही हुंडई वरना पिछले महीने तीसरे नंबर पर आ चुकी है। जिसको मई में 4,047 गाड़ियां विदेशाें में भेजी गई हैं। i10 चौथे नंबर पर रही है, जिसका निर्यात मई, 2023 (2,307) की तुलना में 59.12 फीसदी बढ़कर पिछले महीने 3,671 हो गया। इसी प्रकार निर्यात में क्रमश: छठे, सातवें, आठवें, नौंवे और दसवें पायदान पर फ्रोंक्स 2,993, हुंडई ऑरा, 2,950 निसान सनी 2,635, होंडा सिटी 2,470 और डिजायर 2,026 कारों ने ग्लोबल मार्केट में अपना मुकाम हासिल किया हैं।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story