TRENDING TAGS :
Mahindra BE 6 And Mahindra XEV 9e: सभी वेरिएंट की कीमतों का खुलासा, जानें फीचर्स
Mahindra BE 6 And Mahindra XEV 9e Price Features: महिंद्रा ने अपने तगड़े फीचर्स वाले मॉडल्स के कीमतों का खुलासा कर दिया है।
Mahindra BE 6 And Mahindra XEV 9e (Credit: Social Media)
Mahindra BE 6 And Mahindra XEV 9e Price Features: महिंद्रा ने अपने तगड़े फीचर्स वाले मॉडल्स के कीमतों का खुलासा कर दिया है। दरअसल कंपनी ने अपनी दो नई इलेक्ट्रिक कारों Mahindra BE 6 और XEV 9e की वेरिएंट के हिसाब से कीमतों का खुलासा किया है। Mahindra BE 6 की एक्स-शोरूम कीमत करीब 18.90 लाख से लेकर 26.90 लाख रुपए तक Mahindra XEV 9e की एक्स-शोरूम कीमत 21.90 लाख से लेकर 30.50 लाख रुपए के बीच है। ये दोनों ही कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आती है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Mahindra BE 6 और Mahindra XEV 9e के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू के बारे में विस्तार से:
Mahindra BE 6 और Mahindra XEV 9e के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Mahindra BE 6 And Mahindra XEV 9e Features, Review, Specifications And Price):
Mahindra BE 6 के Pack One के 59 kWh बैटरी पैक की एक्स-शोरूम कीमत 18.90 लाख रुपए है। Mahindra BE 6 और Mahindra XEV 9e के सभी वेरिएंट की बुकिंग 14 फरवरी, 2025 से शुरू होने जा रही है। इन गाड़ियों के Pack Three वेरिएंट की डिलीवरी मार्च 2025 के मध्य से शुरू हो जाएगी। वहीं, इन गाड़ी के Pack One और Pack One Above वेरिएंट की अगस्त 2025, Pack Two वेरिएंट की जुलाई 2025 और Pack Three Select वेरिएंट की जून 2025 से डिलीवरी शुरू होने वाली है।
Mahindra BE 6 के फीचर्स की बात करें तो इस गाड़ी में डुअल-पॉड हेडलाइट्स, C-आकार के LED DRLs, टेल लाइट्स, 19-इंच के एयरोडायनामिक अलॉय व्हील मिलने वाले हैं। Mahindra BE 6 के केबिन में दो 12.3 इंच के डिस्प्ले ( इंस्ट्रूमेंटेशन और टचस्क्रीन के लिए), पुल-टैब-टाइप इनसाइड डोर हैंडल, चमकदार ब्लैक 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, दो वायरलेस फोन चार्जर मिल सकता है। ये गाड़ी 16-स्पीकर वाला हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, हवादार और पावर्ड फ्रंट सीटें, लाइटिंग एलिमेंट के साथ एक पैनोरमिक ग्लास रूफ और एक सेल्फी कैमरा के साथ आ सकता है।
पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो पार्क असिस्ट, लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), ड्राइवर ड्राउजीनेस मॉनिटरिंग और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इस गाड़ी को हाल ही में Bharat NCAP से भी 5-स्टार रेटिंग के साथ लाया गया है।
Mahindra XEV 9e के फीचर्स की बात करें तो इस गाड़ी में SUV-कूप बॉडी स्टाइल मिलता है। इस गाड़ी में स्टैक्ड LED हेडलाइट्स, कनेक्टेड LED DRLs, टेल लाइट्स, 19-इंच के एयरोडायनामिक रूप से डिजाइन किए गए अलॉय व्हील मिलते हैं। इस गाड़ी के केबिन में डुअल-टोन थीम, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप मिलता है। Mahindra XEV 9e में दिए गए सिंगल चार्जर वायरलेस फीचर को छोड़कर बाकी सभी सुविधाएं और सेफ्टी फीचर्स BE 6 के समान ही मिलते हैं।