×

Mahindra Marazzo: कई बड़े अपडेट्स के साथ महिंद्रा मराजो की हुई वापसी, चुकानी होगी अब पहले से ज्यादा कीमत

Mahindra Marazzo: पहले के मुकाबले नई Marazzo की कीमत में 20 हजार रुपये का फर्क रखा गया है।आइए जानते हैं महिंद्रा मराजो से जुड़े डिटेल्स के बारे में...

Jyotsna Singh
Published on: 23 July 2024 9:18 PM IST
Mahindra Marazzo:
X

Mahindra Marazzo:

Mahindra Marazzo: महिंद्रा मराजो इस कंपनी की पहली मेड इन इंडिया एमपीवी कार है, जिसे ग्लोबल एनकैप द्वारा 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी हासिल है। इस MPV को 2018 में लॉन्च किया गया था।भारत में बिक्री की जा रही इस एमपीवी को कुछ तकनीकी वजहों से कंपनी ने पिछले दिनों बुकिंग लेनी बंद कर दी थी और इसे अपनी वेबसाइट से भी हटा दिया था। वहीं अब महिंद्रा मराजो की मार्केट में दोबारा से बुकिंग शुरू हो चुकी है। कंपनी ने फिर से इस गाड़ी को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सूचीबद्ध कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत अपडेट करने के लिए हटाया और वापस सूची में जोड़ दिया है। इस वापसी के साथ महिंद्रा मारोजो में कई बदलाव भी किए गए हैं। अब इस एमपीवी की कीमतों में इजाफा करने के साथ कुछ रंग विकल्प भी हटा दिए गए हैं। कंपनी इस MPV को केवल सिंगल कलर टोन सफेद रंग के साथ ही बिक्री करेगी। महिंद्रा की ओर से Marazzo एमपीवी को कुल तीन वेरिएंट में लाया गया है। इसके बेस वेरिएंट के तौर पर M2 को ऑफर किया गया है। मिड वेरिएंट के तौर पर M4 Plus और टॉप वेरिएंट के तौर पर M6 Plus को खरीदा जा सकता है। पहले के मुकाबले नई Marazzo की कीमत में 20 हजार रुपये का फर्क रखा गया है।आइए जानते हैं महिंद्रा मराजो से जुड़े डिटेल्स के बारे में...

मराजो पॉवर ट्रेन

मराजो को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।इसमें 45 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक दिया गया है। 7 सीटर MPV में 1497 सीसी की क्षमता का डीजल इंजन दिया है। जिससे इसे 90.2 किलोवाट की पावर और 300 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।


महिंद्रा मराजो फीचर्स

महिंद्रा मराजो में शामिल फीचर्स में महिंद्रा Marazzo में इलेक्ट्रिक पावर स्‍टेयरिंग, 17.78 सेमी टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, यूएसबी पोर्ट, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, 680 लीटर का बूट स्‍पेस, 43.18 सेमी अलॉय व्‍हील्‍स, चारों पहियों में डिस्‍क ब्रेक, रियर व्‍यू कैमरा, सेमी डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, ड्यूल एयरबैग, बॉडी ऑन फ्रेम डिजाइन, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड सीट, सराउंड कूल तकनीक, फुली ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल, फॉग लैंप के साथ कॉर्नरिंग लैंप, सर्विस रिमाइंडर, एबीएस, ईबीडी, फ्रंट आर्म रेस्‍ट जैसे कई फीचर्स को दिया गया है। वहीं इसमें सनरूफ, हवादार सीट्स, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ टचस्क्रीन, पावर ड्राइवर सीट, ADAS और पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स को नहीं शामिल किया गया है।


महिंद्रा मराजो कीमत

महिंद्रा मराजो की कीमत 14.59 लाख रुपये से शुरू होकर 17 लाख रुपये कीमतें, एक्स-शोरूम तक जाती है। इसका बाजार में सीधा मुकाबला Maruti Ertiga, Maruti XL6, Kia Carens, Toyota Rumion और Toyota Innova जैसी एमपीवी के साथ होता है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story