×

Mahindra Scorpio N Automatic और 4WD संस्करण की ये होगी कीमत, मिलेंगे कई दमदार फीचर्स

Mahindra Scorpio N Automatic Price: कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने Scorpio-N के मैन्युअल वैरिएंट के बाद ऑटोमेटिक वैरिएंट तथा 4WD वैरिएंट के कीमतों का घोषणा कर दिया है।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 25 July 2022 4:12 PM IST
Mahindra Scorpio-N
X

Mahindra Scorpio-N (Image Credit : Social Media) 

Mahindra Scorpio-N Automatic and 4WD Variant Price : भारतीय दिग्गज कार निर्माता कंपनी Mahindra ने अपने दमदार एसयूवी Mahindra Scorpio-N ऑटोमेटिक तथा 4WD वेरिएंट की कीमतों का ऐलान किया है। बता दें महिंद्रा ने Scorpio-N के मैन्युअल वेरिएंट की कीमत का खुलासा पहले ही कर दिया था। Mahindra द्वारा ऑटोमेटिक तथा 4WD संस्करण के कीमतों को लेकर बताया गया कि मैन्युअल वैरिएंट के स्कॉर्पियो-एन की अपेक्षा ऑटोमेटिक स्कॉर्पियो-एन (Scorpio-N Automatic Price) की कीमत 1.96 लाख रुपये अधिक होगी। वहीं, 4WD वैरिएंट स्कॉर्पियो-एन की कीमत (Scorpio-N 4WD Price) मैन्युअल वैरिएंट के अपेक्षा 2.45 लाख रुपये अधिक है।

Mahindra Scorpio-N Automatic Specification

Mahindra Scorpio-N Automatic, Mahindra Scorpio-N Manual की तुलना में कुछ अतिरिक्त सुविधाओं के साथ आएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक Z4 और Z6 में ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीकल डायनेमिक्स कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल के साथ आता है। इसके अलावा जहां Mahindra Scorpio-N Manual वेरिएंट में 17-इंच के अलॉय मिलते हैं। वहीं, Mahindra Scorpio-N Automatic वैरिएंट के Z8 और Z8L ट्रिम्स में 18-इंच के अलॉय मिलते हैं।

Mahindra Scorpio-N Automatic Engine

Mahindra Scorpio-N Automatic पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में आएगा। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले पेट्रोल इंजन में Z4, Z8, Z8L को ऑटोमैटिक में पेश किया गया है, जबकि डीजल में Z2 को छोड़कर सभी ट्रिम्स में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिलता है। बता दें Z4 डीजल ऑटोमैटिक 2.2-लीटर टर्बो-डीजल का उपयोग करता है, जिसे 175bhp पर ट्यून किया जाता है, मैनुअल के विपरीत जो समान इंजन को 130bhp पर डिट्यून करता है। गौरतलब है की 4WD वैरिएंट केवल डीजल इंजन विकल्प के साथ या तो मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ पेश किया गया है।

Mahindra Scorpio-N Automatic Price

Mahindra Scorpio-N Automatic पेट्रोल वैरिएंट में Z4 की कीमत 15.45 लाख रुपये, Z8 की कीमत 18.95 लाख रुपये, Z8L की कीमत 20.95 रुपये है। वहीं, डीजल वैरिएंट में Z4 की कीमत 15.95 लाख रुपये, Z6 की कीमत 16.95 लाख रुपये, Z8 की कीमत 19.45 लाख रुपये तथा Z8L की कीमत 21.45 लाख रुपये है।

Mahindra Scorpio-N 4WD Price

Mahindra Scorpio-N 4WD मैन्युअल वैरिएंट में Z4 की कीमत 16.45 लाख रुपये, Z8 की कीमत 19.95 लाख रुपये, Z8L की कीमत 21.94 लाख रुपये है। वहीं, ऑटोमैटिक वैरिएंट में Z4 की कीमत 18.40 लाख रुपये, Z8 की कीमत 21.90 लाख रुपये, Z8L की कीमत 23.90 लाख रुपये है।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story