×

Mahindra SUV Discount Offers: महिंद्रा की इस धाकड़ एसयूवी पर मिल रही लाखों की छूट, कीमत में हुई कटौती

Mahindra SUV Discount Offers: बता दें की एनिवर्सरी ऑफर के तहत मिल रहा डिस्काउंट ऑफर मात्र 4 महीने के लिए ही पेश किया गया है। आइए जानते हैं XUV700 AX7 2024 मॉडल से जुड़े डिटेल्स

Jyotsna Singh
Published on: 10 July 2024 4:51 PM IST (Updated on: 10 July 2024 4:51 PM IST)
Mahindra SUV Discount Offers
X

Mahindra SUV Discount Offers

Mahindra SUV Discount Offers: इस समय यदि आप एक शानदार एसयूवी कार खरीदने का प्लान बना रहें हैं तो दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा द्वारा लिमिटेड टाइम के लिए पेश किया जा रहा डिस्काउंट ऑफर आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। असल में महिंद्रा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर एसयूवी कार XUV700 की बिक्री को प्रमोट करने के लिए इसकी कीमत में भारी कटौती की है। कंपनी ये खास डिस्काउंट XUV700 की तीसरी एनिवर्सरी के मौके पर प्रदान कर रही है।

इसके साथ ही महिंद्रा XUV700 में कंपनी ने दो नए रंग वेरिएंट डीप फॉरेस्ट और बर्न्ट सिएना को भी शामिल किया हैं। अब ये कार 7 कलर स्कीम के साथ उपलब्ध थी वहीं अब इसमें 2 नए रंग शामिल होने से अब कुल 9 कलर विकल्प हो गए हैं। साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें की एनिवर्सरी ऑफर के तहत मिल रहा डिस्काउंट ऑफर मात्र 4 महीने के लिए ही पेश किया गया है।


XUV 700 के 6-सीटर वेरिएंट्स पर इतनी घटी कीमतें

XUV700 AX7 L 6 और 7-सीटर विकल्पों में आता है। इसके 6-सीटर पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर ऑफर के तहत 1.45 लाख से 1.75 लाख रुपये की छूट का लाभ मिल रह है। इस मॉडल को 6-सीटर वर्जन, पेट्रोल MT वेरिएंट की कीमत में अब बदलाव आने के बाद अब इसकी कीमत 19.69 लाख रुपये हो चुकी है। वहीं इसके डीजल 6-सीटर MT वेरिएंट छूट के बाद 20.19 लाख रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है।XUV700 6-सीटर AT वर्जन के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 21.19 लाख रुपये है वहीं इसके डीजल वेरिएंट को 21.59 लाख रुपये कीमत पर पेश किया गया है।


XUV 700 के 7 सीटर वेरिएंट्स पर इतनी घटी कीमतें

महिंद्रा XUV 700 के 7-सीटर वर्जन के सभी वेरिएंट इस सीमित ऑफर के तहत दो लाख की कीमत तक सस्ते हो गए हैं। वहीं महिंद्रा XUV700 का 7-सीटर AWD डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 22.80 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। जिसकी कीमत में अब 2 लाख रुपये की कटौती कर दी गई है। XUV700 AX7 L 7 सीटर AWD डीजल AT वेरिएंट पर भी पूरे दो लाख की छूट का लाभ मिल रहा है।


इस वेरिएंट की कीमत मार्केट में 24.99 लाख रुपये है। महिंद्रा XUV700 एसयूवी के 7-सीटर पेट्रोल AT वेरिएंट को कंपनी डिस्काउंट के बाद 23.49 लाख रुपये में बिक्री के लिए पेश किया है। वहीं इसके डीजल AT वेरिएंट के लिए 23.99 लाख रुपये नई कीमत होगी।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story