TRENDING TAGS :
Mahindra Thar 5 Door: महिंद्रा अपनी थार 5-डोर को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की कर रही तैयारी, कार की लंबाई 4 मीटर से अधिक होने की उम्मीद
Mahindra Thar 5 Door: महिंद्रा थार को अभी तक मिली सफलता को देखते हुए कंपनी को आगामी 5-डोर थार से भी वैसी ही प्रक्रिया मिलने की उम्मीदें हैं।
Mahindra Thar 5 Door: भारतीय ऑटो मार्केट में लोकप्रियता हासिल करने वाली दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा की थार एसयूवी अब जल्द ही अपग्रेड के साथ 5-डोर वर्जन में पेश होने जा रही है। कम्पनी भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मिली जानकारियों के अनुरूप महिन्द्रा इस न्यू थार को अगले महीने फरवरी की शुरुआत में बाजार में बिक्री के लिए उतार सकती है। महिंद्रा थार को अभी तक मिली सफलता को देखते हुए कंपनी को आगामी 5-डोर थार से भी वैसी ही प्रक्रिया मिलने की उम्मीदें हैं। आइए जानते हैं महिन्द्रा मोटर्स के अगामी मॉडल आगामी 5-डोर थार से जुड़े डिटेल्स के में विस्तार से.....
आगामी 5-डोर थार फीचर
महिन्द्रा मोटर्स के मॉडल 5-डोर थार से जुड़े फीचर्स की बात करें तो अब तक मिली जानकारियों के आधार पर ऑफ-राेड SUV बड़ी थार में सिंगल पेन सनरूफ फीचर को शामिल किया जा सकता है। आगामी ऑफ-राेड SUV में मौजूदा काले की बजाय भूरे रंग की इंटीरियर थीम और बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जाएगा। इसके अलावा, गाड़ी में महिंद्रा स्कॉर्पियो-N के जैसा सस्पेंशन सेटअप मिल सकता है। इस 5 डोर एसयूवी के डाइमेंसन की बात करें तो इसकी लंबाई 4 मीटर से भी ज्यादा हो सकती है। साथ ही अपकमिंग एसयूवी में बिलकुल लेटेस्ट डिजाइन की ग्रिल, नए फ्रंट एवम रियर बंपर, नए अलॉय व्हील के साथ नई LED टेललाइट्स जैसे अपडेटेड फीचर्स मौजूद मिलते हैं।
अगामी 5 डोर थार पावरट्रेन विकल्प
5 डोर थार में शामिल पावरट्रेन विकल्प की बात करें तो यह कंपनी लाइनअप में स्कॉर्पियो-N और महिंद्रा XUV700 के बीच स्थित होगी। इसी के साथ इस थार में मौजूदा थ्रीडोर थार मॉडल के समान ही 2.0-लीटर, एमस्टालिन टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर, एमहॉक डीजल इंजन विकल्प को साझा किया गया है। लेकिन इस एसयूवी की आउटपुट क्षमता को बढ़ाने के लिए इसमें मौजूद इंजन को ट्यून कर इसको पहले से कहीं ज्यादा बेहतर बनाया गया है।
थार 5-डोर की शुरुआती कीमत
थार 5-डोर की शुरुआती कीमत बात करें अभी तक कंपनी द्वारा इसकी कीमतों को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गईं हैं। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि न्यू थार की कीमत 14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब हो सकती है। लांच होने के बाद यह थार एसयूवी अपनी प्रतिद्वंदी कार मारुति सुजुकी जिम्नी और आगामी फोर्स गुरखा 5-डोर जैसी दमदार SUVs को तगड़ी टक्कर देगी।