×

Mahindra Thar 5-door : नए साल में लॉन्च हो सकती है महिंद्रा थार 5-डोर, टेस्टिंग के दौरान इसके इंटीरियर फीचर्स का हुआ खुलासा

Mahindra Thar 5-door: कई धाकड़ फीचर्स से लैस थार फाइव डोर एसयूवी को एक लंबे समय से टेस्टिंग के दौरान लगातार देखा जा रहा है। इस दौरान स्पॉट हुईं तस्वीरों के माध्यम से इस एसयूवी के इंटीरियर की खूबियों का खुलासा हुआ है।

Jyotsna Singh
Written By Jyotsna Singh
Published on: 24 Dec 2023 2:45 AM GMT (Updated on: 24 Dec 2023 2:45 AM GMT)
Mahindra Thar 5 door
X

Mahindra Thar 5 door   (photo: social media )

Mahindra Thar 5-door: महिंद्रा मोटर्स अपने बेहद लोकप्रिय वाहन महिंद्रा थार के लिए खास तौर से तगड़ी पहचान रखती है। थार एसयूवी का भोकाली लुक ग्राहकों को आकर्षित करने में पूरी तरह से सफल साबित हुआ है। इस मॉडल के लांच होने के बाद अब तक इसे कई अपडेट देने के पश्चात रिलॉन्च किया जा चुका है। वहीं महिंद्रा अब नए साल 2024 में भारतीय बाजार में ऑफ-रोड SUV थार का 5-डोर वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। कई धाकड़ फीचर्स से लैस थार फाइव डोर एसयूवी को एक लंबे समय से टेस्टिंग के दौरान लगातार देखा जा रहा है। इस दौरान स्पॉट हुईं तस्वीरों के माध्यम से इस एसयूवी के इंटीरियर की खूबियों का खुलासा हुआ है। आइए जानते हैं अपकमिंग महिंद्रा 5 डोर थार से जुड़े डिटेल्स के बारे में .....

अपकमिंग महिंद्रा 5 डोर थार इंटीरियर फीचर्स

अपकमिंग महिंद्रा 5 डोर थार के इंटीरियर में शामिल फीचर्स की बात करें तो लेटेस्ट कार में बड़ा MID, डैशबोर्ड कैमरा के साथ ही एक सिंगल-पैन सनरूफ, बेहतर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी शामिल करने की संभावना है। इस एसयूवी के इंटीरियर फीचर्स के तौर पर नई हाउसिंग में एक बड़ा टचस्क्रीन भी मौजूद होगा।फिजिकल बटन के बैंड और स्क्रीन के नीचे एक रोटरी डायल भी दिया गया है। वहीं बेहतर इंटरफेस और ग्राफिक्स के साथ 10-इंच की यूनिट भी होगी।इसी के साथ बेहतरीन सुविधाओं से लैस नई महिंद्रा थार में आगे की सीटों के लिए अलग-अलग आर्मरेस्ट भी मौजूद होंगे। 3-डोर वर्जन की तुलना में एसयूवी की दूसरी पंक्ति लिए AC वेंट भी होंगे। गाड़ी में AC वेंट, HVAC कंट्रोल और टॉगल स्विच का बैंड मौजूदा मॉडल जैसा ही नजर आता है। लेटेस्ट कार में बड़ा MID, डैशबोर्ड कैमरा और एक सिंगल-पैन सनरूफ के साथ एक बेहतर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी उपलब्ध मिल सकता है।


अपकमिंग महिंद्रा 5 डोर थार पावरट्रेन

अपकमिंग महिंद्रा 5 डोर थार में शामिल पावरट्रेन की खूबियों की बात करें तो महिंद्रा थार 5-डोर में पहले से कहीं अधिक लंबे व्हीलबेस और अतिरिक्त वजन के कारण उसके सस्पेंशन सेटअप को अपडेट किया जा सकता है। वहीं इस एसयूवी में बिक्री की जा रही मौजूदा एसयूवी के समान ही 2.2-लीटर, डीजल और 2.0-लीटर, पेट्रोल इंजन को कंटीन्यू रखा जा सकता है। ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटो गियरबॉक्स के साथ इस एसयूवी में शामिल किया जाएगा।

ऑफ-रोड हार्डवेयर मौजूदा थार के समान होंगे।


अपकमिंग महिंद्रा 5 डोर थार कीमत

अपकमिंग महिंद्रा 5 डोर थार की कीमत की बात करें तो नई थार की कीमत का खुलासा अभी कम्पनी द्वारा नहीं किया गया है। लेकिन इस बात की उम्मीद की जा रही है कि इस कीमत थार के बिक्री किए जा रहे मौजूदा मॉडल की तुलना में कहीं ज्यादा होने की उम्मीद है। अनुमानित कीमत के तौर पर अपकमिंग थार की कीमत ₹16 लाख रुपये से 20 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच रहने की संभावना है।नई थार को 2024 के मध्य में लॉन्च होने की उम्मीद है



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story