TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Mahindra Thar Roxx vs Hyundai Creta: दोनों में से कौन है बेहतर

Mahindra Thar Roxx vs Hyundai Creta: अगर आप नई गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। खासकर इस लिस्ट में Mahindra Thar Roxx और Hyundai Creta शामिल है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 4 Nov 2024 8:57 AM IST
Mahindra Thar Roxx vs Hyundai Creta Price, Mahindra Thar Roxx vs Hyundai Creta Features, Mahindra Thar ROXX Price, Hyundai Creta Price, Automobile, Automobile News
X

Mahindra Thar Roxx vs Hyundai Creta Price, Mahindra Thar Roxx vs Hyundai Creta Features, Mahindra Thar ROXX Price, Hyundai Creta Price, Automobile, Automobile News 

Mahindra Thar Roxx vs Hyundai Creta: अगर आप नई गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। खासकर इस लिस्ट में Mahindra Thar Roxx और Hyundai Creta शामिल है। ये दोनों ही गाड़ी फीचर्स के मामले में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Mahindra Thar Roxx vs Hyundai Creta में से कौन है बेहतर:

Mahindra Thar Roxx के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Mahindra Thar Roxx Features, Price And Review):

Mahindra Thar Roxx के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Mahindra Thar Roxx Features, Price And Review) की बात करें तो ये गाड़ी कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। थार रॉक्स एक ऑफ-रोड बेस्ट एसयूवी है। इस गाड़ी का पेट्रोल वेरिएंट सिर्फ 2-व्हील ड्राइव के साथ आता है। इस एसयूवी में 2.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन पर 162 hp की पावर और 330 Nm का टॉर्क मिल जाता है। ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर 177 hp की पावर और 380 Nm का टॉर्क जनरेट करने में ये गाड़ी मददगार है। महिंद्रा थार रॉक्स में 2.2-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है, जिससे मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन पर 152 hp की पावर दी गई है और 330 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन के साथ इस गाड़ी के वेरिएंट्स में 4 WD का ऑप्शन भी मिलता है।

Thar Roxx की कीमत की बात करें तो महिंद्रा थार रॉक्स सात कलर वेरिएंट में मार्केट में लॉन्च हुई है। इस कार में 26.03-सेंटीमीटर की ट्विन डिजिटल स्क्रीन भी ग्राहकों को दी गई है। खास बात ये है कि इस गाड़ी में पैनोरमिक स्काईरूफ भी दिया गया है। महिंद्रा की इस एसयूवी की एक्स-शोरूम प्राइस की बात करें तो इसकी कीमत 12.99 लाख रुपए से शुरू होकर 22.49 लाख रुपए तक जाती है।


Hyundai Creta के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Hyundai Creta Features, Price And Review):

Hyundai Creta के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Hyundai Creta Features, Price And Review) की बात करें तो इस गाड़ी के फीचर्स बहुत बेहतरीन हैं। हुंडई क्रेटा 3 इंजन विकल्प- 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो और 1.5-लीटर डीजल. के साथ लॉन्च हुई है। हुंडई क्रेटा का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 113 bhp पावर और 143.8 Nm टॉर्क जनरेट करने में मददगार है। ट्रांसमिश के लिए इंजन के साथ साथ इस गाड़ी में 6-स्पीड मैनुअल या सीवीटी ऑटोमैटिक विकल्प मिलता है। इस गाड़ी का टर्बो पेट्रोल इंजन 157.5 bhp पावर और 253 Nm टार्क जनरेट करने में मदद करता है। इस इंजन के साथ ट्रांसमिशन के लिए 7-स्पीड डुअल-क्लच दिया गया है। इस गाड़ी का डीजल इंजन 114bhp पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक विकल्प भी दिया गया है। हुंडई क्रेटा की कीमत की बात करें तो इस गाड़ी की कीमत 10,87,000 रुपए से शुरू होकर 19,20,199 रुपए तक जाती है।



\
Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story