TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Mahindra XUV700: महिंद्रा XUV700 ने तोड़ा रिकॉर्ड, 40 फीसदी से ज्यादा बिक्री आंकड़े के साथ कंपनी में जश्न का माहौल

Mahindra XUV700: XUV700 पर ऑफर की गई इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों ने रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग कराई। जिसके बाद इसकी बुकिंग में 40 फीसदी का इजाफा हो गया है

Jyotsna Singh
Published on: 4 Aug 2024 5:55 PM IST
Mahindra XUV700:
X

Mahindra XUV700:

Mahindra XUV700: एसयूवी सेगमेंट में वाहनों की बिक्री में महिंद्रा मोटर्स की XUV700 एसयूवी अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए तगड़ी सफलता हासिल कर रही है। असल में हाल ही में XUV700 एसयूवी की बिक्री में तेजी लाने के लिए महिंद्रा मोटर्स ने चुनिंदा वेरिएंट पर तगड़ी डिस्काउंट ऑफर स्कीम लागू की थी। जुलाई महीने की शुरुआत में महिंद्रा XUV700 के AX7 और AX7 L वेरिएंट की कीमत सीमित समय के लिए 2 लाख रुपये तक कम की गई थी।

यह XUV 3XO और स्कॉर्पियो रेंज के बाद बुकिंग सूची में तीसरे पायदान पर है। 1 जुलाई तक इसकी 13,000 बुकिंग लंबित चल रही है।XUV700 पर ऑफर की गई इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों ने रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग कराई। जिसके बाद इसकी बुकिंग में 40 फीसदी का इजाफा हो गया है।


डिलीवरी टाईम लाइन के अनुरूप उत्पादन का किया विस्तार

महिंद्रा मोटर कंपनी लंबित ऑर्डर की डिलीवरी के लिए इस पर तेजी से काम कर रही है। जिसमें लोकप्रिय एसयूवी कार महिंद्रा की मांग को पूरा करने के लिए कंपनी प्रति माह 4,000 थार का उत्पादन करने की दिशा में चल पड़ी है। इसे इस वर्ष जून माह तक लगभग 5,000 नई बुकिंग हासिल हो चुकी हैं। वही जुलाई की बिक्री रिपोर्ट आना अभी बाकी है।कार निर्माता ने अप्रैल-जून के लंबित ऑर्डर की जानकारी देते हुए बताया कि ऑर्डर बैकलॉग से 2.22 लाख से घटकर 1.78 लाख हो गया है। उत्पादन में वृद्धि और डिलीवरी लाने के साथ अब महिंद्रा थार, स्कॉर्पियो और स्कॉर्पियो-N के साथ ऑर्डरपिछली तिमाही के लंबित ऑर्डर 59,000 से घटकर 42,000 रह गए हैं।ये बैकलॉग लगभग 30 प्रतिशत कम हो गया है। पिछली तिमाही के लंबित ऑर्डर 59,000 से घटकर 42,000 रह गए हैं।


बढ़ती जा रहीं महिंद्रा स्कॉर्पियो रेंज की बुकिंग

महिंद्रा स्कॉर्पियो रेंज के मॉडलों पर बुकिंग का आंकड़ा नित नए आयाम गढ़ रहा है। इन दोनों ही मॉडल पर चल रहा ऑर्डर बैकलॉग 86,000 से घटकर 58,000 हो गया है।हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा XUV 3XO की मार्च के अंत में 50,000 ओपन बुकिंग थी और अब यह संख्या 55,000 है।पिछले महीने कंपनी को इस कॉम्पैक्ट SUV के लिए लगभग 20,000 नई बुकिंग मिली हैं। इसके अलावा बोलेरो और बोलेरो नियो की लगभग 8,000 बुकिंग पेंडिंग हैं। क्लासिक और स्कॉर्पियो-N के लिए जून महीने तक दोनों मॉडल्स के लिए लगभग 12,000 नई बुकिंग हासिल हो चुकी थी जिसमें अब तक और ज्यादा इजाफा हो चुका हैं।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story