×

Maruti Car Discount: मारुति दे रही है अपनी कारों पर 62,000 रुपये तक डिस्काउंट, यहां जानें पूरा डिटेल

Maruti Car Discount UP to 62000 Rupees: दिग्गज ऑटोमेकर कम्पनी मारुति सुजुकी इस महीने यानी सितंबर महीने में अपने एरिना लाइनअप की कारों पर 62,000 रुपये तक की बचत का शानदार ऑफर पेश कर रही है।

Jyotsna Singh
Published on: 12 Sept 2023 8:21 AM IST
Maruti is giving discount of up to Rs 62,000 on its cars, know complete details here
X

मारुति दे रही है अपनी कारों पर 62,000 रुपये तक डिस्काउंट, यहां जानें पूरा डिटेल: Photo- Social Media

Discount on Maruti Car: इस समय क्या आप रियायती कीमत पर एक शानदार कार खरीदने का मूड बना रहें हैं। तो आपके लिए महा बचत का एक बेहतरीन मौका इंतजार कर रहा है। दिग्गज ऑटोमेकर कम्पनी मारुति सुजुकी इस महीने यानी सितंबर महीने में अपने एरिना लाइनअप की कारों पर 62,000 रुपये तक की बचत का शानदार ऑफर पेश कर रही है। एरिना लाइनअप की कारों में शामिल ऑल्टो K10, ऑल्टो 800, एस-प्रेसो, वैगन आर, डिज़ायर, स्विफ्ट और सेलेरियो के पेट्रोल और सीएनजी दोनों मॉडलों पर मारूति कम्पनी एक्सचेंज बोनस, नकद छूट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठाने का मौका अपने ग्राहकों को दे रही है। आइए जानते हैं डिस्काउंट के अन्तर्गत आने वाली कारों से जुड़े डिटेल्स-

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 पर 58,000 रुपये की छूट

इस महीने ऑल्टो K10 के सभी मैनुअल गियरबॉक्स वेरिएंट पर 58,000 रुपये की छूट मिल रही है । जबकि ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वेरिएंट पर 33,000 रुपये की छूट मिल रही है। वहीं सीएनजी वेरिएंट पर 53,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। दिग्गज ऑटोमेकर कंपनियों में शुमार ऑल्टो K10 में 67hp प्रति 89Nm आऊटपुट जेनरेट करने वाला एक 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, K10C पेट्रोल इंजन मिलता है।

मारुति सुजुकी वैगन आर

मारुति सुजुकी वैगन आर में 68hp आऊटपुट और 83hp आउटपुट इन दोनों के सभी मैनुअल वेरिएंट पर 52,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं इसके एएमटी मॉडल पर 27,000 रुपये तक का डिस्काउंट कंपनी ऑफर कर रही है। सीएनजी से चलने वाले वीएक्सआई और एलएक्सआई वेरिएंट भी 52,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। मारुति सुजुकी वैगन आर में 68hp आऊटपुट वाला एक 1.0-लीटर और 83hp आउटपुट वाले एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है।

मारुति सुजुकी ऑल्टो 800

मारुति सुजुकी ऑल्टो एक 800cc का इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। फिलहाल कंपनी अब यह कार बनाना बंद कर चुकी है। हालांकि इसकी अनसोल्ड यूनिट्स पर इन्वेंट्री के आधार पर 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट कंपनी ऑफर कर रही है।

मारुति सुजुकी स्विफ़्ट पर 57,000 रुपये तक का डिस्काउंट

मारूति इस महीने स्विफ्ट के पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट पर कुल 57,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इसका 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन 90hp पॉवर जेनरेट करता है, और यह 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ बाजार में उपलब्ध है। मारूति का, LXi मैनुअल और पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट पर 52,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जबकि इसके सीएनजी वर्जन पर 22,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो पर कुल 62,000 रुपये तक की छूट

मारूति कम्पनी ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए इस महीने मारुति सुजुकी एस-प्रेसो के सभी वेरिएंट पर कुल 62,000 रुपये तक की छूट दे रही है। एस प्रेसो में एक फ्यूल एफिशिएंट 1.0-लीटर इंजन मिलता है। जिसमें सीएनजी का भी विकल्प मौजूद है। यह पेट्रोल पर 67hp और सीएनजी पर 58hp का पॉवर जेनरेट करता है।यह डिस्काउंट इस कार के मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेट्रोल और सीएनजी से चलने वेरिएंट्स पर लागू होता है। जबकि ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस वेरिएंट पर 37,000 रुपये तक की छूट ऑफर कर रही है।

मारुति सुजुकी सेलेरियो पर 62,000 रुपये तक की छूट

मारूति सुजुकी कम्पनी अपने लोकप्रिय मॉडल सुजुकी, सेलेरियो को सितंबर 2023 में खास छूट पर बिक्री के लिए उतार चुकी है। मारुति सुजुकी, सेलेरियो के पेट्रोल-मैनुअल और सीएनजी दोनों वेरिएंट पर 62,000 रुपये तक की छूट दे रही है। वहीं, इसके AMT वेरिएंट्स पर 47,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसका 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स के साथ 67hp की पॉवर जेनरेट करता है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story