TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Maruti Grand Vitara 2022: अगस्त में आ रही मारुती नेक्सा की नई एसयूवी ग्रैंड विटारा, जबरदस्त होगा फीचर और माइलेज

Maruti Grand Vitara 2022: नई ग्रैंड विटारा इंटेलीजेन्ट इलेक्ट्रिक हाइब्रीड सिस्टम के साथ आ रही है। नई ग्रैंड विटारा अपने सेगमेंट में भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी होगी।

Prashant Sharma
Published on: 30 July 2022 10:29 PM IST (Updated on: 30 July 2022 10:35 PM IST)
Maruti Grand Vitara 2022
X

मारुती नेक्सा नई एसयूवी ग्रैंड विटारा: Photo- Social Media

Click the Play button to listen to article

Maruti Grand Vitara 2022: मारुती नेक्सा अपनी नई एस. यू .वी. ग्रैंड विटारा को अगस्त महीने में पेश करने जा रही है, जो सितम्बर माह से ग्राहकों को मिलने की उम्मीद है , नेक्सा एक्सप्रेशन के साथ, नए डिजाइन, प्रीमियम क्रोम ग्रील के साथ तीन पॉइंट एलईडी, डी आर एल -इंटीग्रेटेड टर्न लैम्प बोल्ड आकर्षक फ्रंट फेस के साथ दिखेगी । नई ग्रैंड विटारा इंटेलीजेन्ट इलेक्ट्रिक हाइब्रीड सिस्टम के साथ आ रही है। नई ग्रैंड विटारा में पैरोनेमीक सनरूफ, वैन्टीलेटेड सीट, हेडअप डिस्प्ले 360 डिग्री वीव कैमेरा के साथ 17.78cm(7") एमआईडी स्क्रीन आयेगा।

भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी

नई ग्रैंड विटारा अपने सेगमेंट में भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी होगी ऐसा मारुती सुजुकी कम्पनी दावा कर रही है। नई ग्रैंड विटारा 27.97kmpl का माइलेज देगी। एसयूवी में ई.वी.मोड भी है। नई एसयूवी में हाइब्रीड सेल्फ चार्जिंग बैटरी मोड के साथ दिया जा रहा है। आऊटडोर, एडवेंचर यात्रा के लिये नई ग्रैंड विटारा में ऑॅफ रोड, उबड़-खाबड़ रोड के लिये फोर व्हील ड्राइव टेक्नोलॉजी इलेक्ट्रॉनिकली कन्ट्रोल करती है एवं नई ग्रैंड विटारा फोर व्हील ड्राइव सिस्टम को चार मोड में चलाने का ऑपशन देती है। जिससे की एस.यू.वी. की रोड पर ग्रीपिंग जबरदस्त होती है।

ऑल ग्रीप मोड़ को ग्राहक चार मोड में सेलेक्ट कर सकते हैं। पहला-आटोमोड, दूसरा- स्पोर्ट मोड, तीसरा- स्नो मोड, चौथा -लॉक मोड के द्वारा आप अपने यात्रा को सुरक्षित व आनन्ददायक बना सकते हैं।

मारुती नेक्सा नई एसयूवी ग्रैंड विटारा: Photo- Social Media


स्मार्ट प्ले प्रो-प्लस टेक्नोलॉजी

स्मार्ट प्ले प्रो-प्लस टेक्नोलॉजी का ग्राहक 22.86cm(9") एचडी डिस्प्ले पर, वायरलेस एण्ड्रॉयड आटो और एप्पल कार प्ले का हैंड्स फ्री आनंद लेंगे। इसके अलावा ड्राइविंग आराम के लिये क्रूज़ कन्ट्रोल,पैडल शीफ्टर फीचर्स आदि दिये गये हैं। जिससे अपनी यात्रा को आप एडवेंचर के साथ कर सकते हैं। नई ग्रैंड विटारा में सुरक्षा मापदंड को प्रमुखता दी गई है।

नई एसयूवी को सुजुकी-टेक प्लेटफॉम पर हाईटेन्साईल स्टील टेक्नोलॉजी के आधार पर बनाया गया है। जिससे की दुर्घटना के समय बॉडी शैल में इम्पैक्ट को एब्जॉर्ब करने की क्षमता ज्यादा से ज्यादा होती है। जिससे की अन्दर बैठे व्यक्ति को कम से कम चोट लगती है। साथ में छः एयरबैग सामने और बगल में लगा है, जोकी आपको ज्यादा सुरक्षा देता है। नई एसयूवी में बड़ा चौड़ा 17 इंच का एलॉय व्हील दिया गया है, जो देखने में बेहद आकर्षक लग रही है।

टायर प्रेशर मॉनीटरिंग,360 डिग्री वीव कैमरा, हिल डिसेंट कन्ट्रोल और हिल होल्ड असीस्ट आधुनिक सुरक्षा प्रणाली ग्राहकों को मिल रही है। नई ग्रैंड विटारा एस.यू.वी.- दो हाइब्रीड टेक्नोलॉजी पर आधारित वर्जन में आ रही है। एक-स्मार्ट हाइब्रीड दूसरा-इण्टीलीजेन्ट इलेक्ट्रिक हाइब्रीड टेक्नोलॉजी पर आधारित है।

स्मार्ट हाईब्रीड में चार वर्जन आ रहें हैं -

SIGMA, DELTA, ZETA, ALPHA । वहीं इण्टीलीजेन्ट इलेक्ट्रिक हाइब्रीड में ZETA प्लस और ALPHA प्लस आ रहे है। स्मार्ट हाईब्रीड में 1462 सी.सी. का इंजन 103.06ps@ 6000rpm पर पावर मिल रहा है। 136.8 nm@4400rpm पर टॉर्क मिल रहा है। इसमें 5MTऔर 6AT ट्रान्समीशन मिल रहा है ।

वहीं पर इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड में 1490 सी सी का इंजन 92.45ps@ 5500 rpm का पावर दे रहा है। एवं टॉर्क 122 Nm@ 4400-4800 rpm पर मिल रहा है। इसमें ई- सी.वी.टी ट्रांसमिशन दिया गया है, जो आपके ड्राइविंग अनुभव को आनंदमय बना देता है। यह नई एस.यू.वी. पांच सीटर में आएगी।

ग्रैंड विटारा नौ आकर्षक रंगों में आ रही है :-

1. NEXA BLUE

2. ARCTIC WHITE

3. SPLENDID SILVER

4. GRANDEUR GREY

5. CHESTNUT BROWN (NOT AVAILABLE)in SIGMA

6. OPULENT RED (ZETA/DELTA )ONLY

7. ARCTIC WHITE plus BLACK ( ZETA+/ ALPHA+/ ALPHA +)ONLY

8. SPLENDID SILVER Plus BLACK (ZETA+/ ALPHA+/ ALPHA+)ONLY

9. OPULENT RED Plus BLACK (ZETA+/ ALPHA / ALPHA+)ONLY

नई ग्रैंड विटारा की कीमत Rs. 9.50 लाख से शुरू होकर Rs.14 लाख से Rs.18 लाख तक आने की उम्मीद है। नई ग्रैंड विटारा एस.यू.वी. के लिए अभी ग्राहकों को थोड़ा सा इंतज़ार करना पड़ेगा। अभी ये नई ग्रैंड विटारा ग्राहकों को सितम्बर 2022 में मिलने की संभावना है।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story