×

Maruti e Grand Vitara: 7 एयरबैग और कई दमदार फीचर्स से लैस, जानें कीमत

Maruti e Grand Vitara Price Features: अगर आप नई इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 4 Feb 2025 8:30 AM IST (Updated on: 4 Feb 2025 8:30 AM IST)
Maruti e Grand Vitara: 7 एयरबैग और कई दमदार फीचर्स से लैस, जानें कीमत
X

Maruti Suzuki Grand E Vitara (Credit: Social Media)

Maruti e Grand Vitara Price Features: अगर आप नई इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। बजट 2025 के बाद इलेक्ट्रिक गाड़ियों के दाम में कटौती देखने को मिल सकती है। वहीं कुछ ऑटोमोबाइल कंपनियां कम और सस्ते दाम यानि किफायती कीमत में दमदार फीचर्स से लैस गाड़ियों को मार्केट में उतार सकती है। मारुति की इलेक्ट्रिक ग्रैंड vitara भी इस लिस्ट में शामिल है। इस गाड़ी के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन जबरदस्त हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Maruti Suzuki e Grand Vitara के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू के बारे में विस्तार से:


Maruti Suzuki e Grand Vitara के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Maruti Suzuki e Grand Vitara Features, Specifications, Price And Review):

Maruti Suzuki e Grand Vitara में कई बेहतरीन और दमदार फीचर्स मिलेंगे। Maruti Suzuki इंडियन मार्केट में अपनी पहली बेहतरीन Electric Car लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसे पहले से मौजूद Hybrid SUV Grand Vitara वाले नंबर प्लेट के साथ ही उपलब्ध कराया जाएगा। Maruti e Grand Vitara में ग्राहकों को 7 एयरबैग फीचर्स मिलेंगे। Grand Vitara में सिर्फ 6 एयरबैग ही मिलते हैं।

Maruti e vitara पहली बार इंडियन मार्केट में ADAS तकनीक के साथ लॉन्च होगी। Maruti Suzuki e Vitara को Level-2 ADAS मिल जाता है, जिसमें लेन कीप असिस्ट, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग के साथ साथ लेन डिपार्चर वार्निंग सहित तमाम सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं। ग्रैंड विटारा में ADAS फीचर नहीं मिलता है।

Maruti Suzuki Grand Vitara में 10-वे एडजस्टेबल पावर्ड ड्राइवर सीट मिलता है। मारुति ई विटारा 10-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ आई है, जो पूरी तरह से ऑटोमैटिक है। इस फीचर से ड्राइवर को ड्राइविंग के टाइम काफी आराम मिलेगा, जो लग्जरी फील कराएगा। Maruti Suzuki e Grand विटारा में

मल्टीकलर एंबियंट लाइटिंग मिलता है। Maruti Suzuki Grand विटारा एक प्रीमियम Hybrid SUV है जो मोनो-टोन एंबियंट लाइटिंग के साथ पेश हुई है। वहीं, Maruti Suzuki e Vitara में मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग पेश फीचर है। Maruti Suzuki Grand e vitara की एक्स शोरूम कीमत 17 लाख से 26 लाख रुपए है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story