×

Maruti Jimny 5 Door ने 18,000 बुकिंग का आंकड़ा किया पार, दो महीने बाद मार्केट में नजर आएंगे ये ईवी कार

Maruti Jimny 5 Door: मारुति का एक और नया सेगमेंट 5 door: जिम्नी का ईमॉडल लॉन्च होने की कगार पर है। लोगों में मारुति के इस सिग्मेंट को लेकर खासा क्रेज देखा जा रहा है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे कंपनी की वेबसाइट पर जाकर या फिर आसपास के डीलरशिप पर जाकर बुक करा सकते हैं

Jyotsna Singh
Published on: 22 March 2023 1:21 AM IST
Maruti Jimny 5 Door ने 18,000 बुकिंग का आंकड़ा किया पार, दो महीने बाद मार्केट में नजर आएंगे ये ईवी कार
X
File Photo of Maruti Jimny 5 Door (Pic: Social Media)

Maruti Jimny 5 Door: मारुति सुजुकी ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपना अलग ही स्थान रखती है। सस्ती और टिकाऊ गाड़ियों की बात हो तो सबसे पहला नाम मारुति की गाड़ियों का ही आता है। जिसमे मारुति 800 एक बेहतरी उदाहरण है। मारुति अपनी तरक्की के साथ ही साथ गाड़ियों पर नितनए प्रयोग की उन्हें और ज्यादा सुविधाजनक और उच्च तकनीक से लैस बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहती है। जिसके परिणामस्वरूप मार्केट में मारुति के नवीन सेगमेंट्स का पेश होना जारी रहता है। इसी कड़ी में अब मारुति का एक और नया सेगमेंट 5 door: जिम्नी का ईमॉडल लॉन्च होने की कगार पर है। लोगों में मारुति के इस सिग्मेंट को लेकर खासा क्रेज देखा जा रहा है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे कंपनी की वेबसाइट पर जाकर या फिर आसपास के डीलरशिप पर जाकर बुक करा सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार मारुति जिम्नी अपना प्रोडक्शन उत्पादन 1अप्रैल में शुरू करेगी। इसी के साथ कंपनी का हर साल लगभग 1 लाख यूनिट बनाने का लक्ष्य है। इसमें से मारुति घरेलू बिक्री के लिए लगभग 66 प्रतिशत आवंटित करेगी और शेष निर्यात के लिए निर्धारित किया जाएगा।

मारुति सुजुकी भारतीय बाजार के लिए हर महीने करीब 7,000 यूनिट्स बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। अपकमिंग कार की बिक्री इस साल मई से शुरू होगी। वहीं, लॉन्च से पहले ही इसकी बुकिंग चालू कर दी गई है। फिलहाल इस कार का प्रोडक्शन शुरू नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही प्रोडक्शन शुरू किए जाने के संकेत मिले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 1अप्रैल में जिम्नी का प्रोडक्शन पूरी तरह से शुरू कर सकती है। खबर हैं कि मारुति सुजुकी हर साल जिम्नी 5 डोर की करीब 1 लाख यूनिट बनाया करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इनमें से 66 फीसदी यूनिट को इंडियन मार्केट के लिए रखेगी। आइए जानते हैं इस सेगमेंट्स से जुड़े डिटेल्स...

क्या है मारुति सुजुकी जिम्नी पावरट्रेन

Jimny के ऑफ-रोड गियर का सवाल है, इसमें Suzuki का AllGrip Pro 4WD सिस्टम मैन्युअल ट्रांसफर केस के साथ और '2WD-high', '4WD-high' और '4WD-low' मोड्स के साथ लो-रेंज गियरबॉक्स मिलता है। मारुति जिम्नी पावरट्रेन की बात करें तो जिम्नी में रफ लैडर-फ्रेम चेसिस भी है।ऑफ-रोड गियर,
जिम्नी 105hp, 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है। जिसे 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड टॉर्क-कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

जिम्नी इलेक्ट्रिक कार अब होगी स्वदेशी

फिलहाल सुजुकी की ओर से Jimny EV को यूरोपीय बाजार में लेकर आने की घोषणा कर दी गई है जिसके बाद यह फाइव डोर वाली जिम्नी ईवी को भारत में बनाया जाएगा। जिमनी ईवी मारुति सुजुकी कंपनी द्वारा बनाई गई पांच में से एक इलेक्ट्रिक मॉडल का हिस्सा है। यह कार पहले अपना रास्ता यूरोपीय बाजार में बनाएगी। मारुति सुजुकी 60kWh बैटरी पैक का उपयोग कर सकती है जो ईवीएक्स कॉन्सेप्ट पर इस्तेमाल किया गया था जिसे ऑटो एक्सपो 2023 में भी अनवील किया गया था।

कैसे होंगे मारुति सुजुकी जिम्नी के वेरिएंट और फीचर्स

देखा जा रहा है कि मारुति सुजुकी छह एयरबैग और हिल-होल्ड असिस्ट जैसी सुरक्षा सुविधाओं को मानक के रूप में पेश कर रही है। जिम्नी सिर्फ दो ट्रिम्स - जीटा और अल्फा में उपलब्ध है - जहां बाद वाले को ऑटो हेडलैम्प्स, स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम और अर्कायम्स साउंड सिस्टम सहित घंटियाँ और सीटियाँ मिलती हैं। इसमें अलॉय व्हील,इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल मिरर, 7.0 इंच का स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी,कलर मिड डिस्प्ले
,रियर कैमरा,सीटबेल्ट प्रीटेंशनर, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंटियल, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर ईएसपी, 6 एयरबैग जैसी कई बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं।

क्या होगी जिम्नी ईवी कीमत और लॉन्च की तारीख

उम्मीद की जा रही है कि मारुति जिम्नी की कीमत 12 लाख रुपये के आसपास होगी। इसके मई 2023 में पूरे ऑटोमोबिल मार्केट में बिक्री पर जाने की संभावना है। इसका कोई सीधा मुकाबला किसी सेगमेंट से होता नहीं दिख रहा है लेकिन महिंद्रा, थार, गोरखा और फोर्स इसके 5-डोर वर्जन को डेवलप करने के लिए तेज़ी से आगे बढ़ रहें हैं।



Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story