TRENDING TAGS :
Upcoming Car In July 2023: मारूति, किआ और हुंडई की शानदार गाड़ियों की होंगी अगले महीने एंट्री, मिलेंगी कई बेहतरीन खूबियां
Upcoming Car In July 2023: ऑटोमोबाइल मार्केट में अचानक आई ताबड़-तोड़ गाड़ियों के लॉन्च की लहर थमने का नाम ही नहीं ले रही है। वाहन निर्माता कंपनियां ज्यादा से ज्यादा अत्याधुनिक तकनीक को शामिल कर अपने सेगमेंट्स को मार्केट में पेश कर रहीं हैं।
Upcoming Car In July 2023 : ऑटोमोबाइल मार्केट में अचानक आई ताबड़-तोड़ गाड़ियों के लॉन्च की लहर थमने का नाम ही नहीं ले रही है। वाहन निर्माता कंपनियां ज्यादा से ज्यादा अत्याधुनिक तकनीक को शामिल कर अपने सेगमेंट्स को मार्केट में पेश कर रहीं हैं। इसी क्रम में जुलाई माह में ऑटो सेक्टर की तीन प्रतिष्ठित ऑटोमेकर कंपनिया मारूति, किआ और हुंडई अगले महीने अपनी शानदार गाड़ियों को लॉन्च करने जा रहीं हैं। जोकि अलग-अलग सेगमेंट से होंगी। ऑटो मीडिया द्वारा इस बात की भी जानकारी मिल रही है कि जुलाई का महीना कई और गाड़ियों के लॉन्च की तारीख गढ़ सकता है। इस समय यदि आप अपने लिए एक बेहतरीन फोर व्हीलर लेने का प्लान बना रहें हैं तो अभी थोड़ा इंतजार कर लेना आपके लिए ज्यादा लाभदायक साबित हो सकता है। क्योंकि मारूति, किआ और हुंडई के अपकमिंग सेगमेंट हो सकता है कि आपकी पसंद के पैमाने पर पूरी तरह फिट बैठते हो, इस समय गाड़ी लेने में जल्दबाजी करना हो सकता है बाद में पछतावे का कारण न बन जाए। आइए जानते हैं मारूति, किआ और हुंडई की अपकमिंग सेगमेंट से जुड़े डिटेल्स.....
मारुति सुजुकी इन्विक्टो
मारुति सुजुकी अपनी अपकमिंग एमपीवी कार मारुति सुजुकी इन्विक्टो की लॉन्चिंग 5 जुलाई को करने की योजना को अंतिम रूप दे चुकी है। इस गाड़ी की बुकिंग इसी महीने की 19 जून से आरंभ हो चुकी है। इसी के साथ ऑटो एक्सपर्ट द्वारा इस कार के बारे में अब तक मिलीं जानकारी के अनुसार इस बात की उम्मीद की जा रही है कि इस कार को 2.0l पेट्रोल और 2.0l स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल विकल्प के साथ पेश किया जा सकता है। इन्विक्टो में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का स्ट्रांग हाइब्रिड सेटअप शामिल किया जा सकता है। इसका अलॉय व्हील्स नए डिजाईन के साथ आता है जो कि नेक्सा के लाइन से मिलता जुलता होगा। मारुति सुजुकी इन्विक्टो के डिजाईन में बदलाव देखनें को मिल सकता है और इसका डिजाईन नेक्सा के एसयूवी मॉडल जैसे ग्रैंड विटारा तथा फ्रोंक्स का कार्बन कॉपी हो सकता है।
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में बहुत ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं की जा रही है। मौजूदा वर्जन के मुकाबले नई किया सेल्टोस एसयूवी के ड्युअल फॉक्स एग्जॉस्ट ज्यादा आकर्षक नजर आ रहे हैं। कुल मिलाकर इसका ओवरऑल लुक ज्यादा स्पोर्टी हो गया है। कंपनी ने अपनी इस अपकमिंग मॉडल के फ्रंट से ज्यादा इसके बैक पोर्शन में बदलाव किए हैं। ज्यादा दमदार लुक के लिए कंपनी ने इसके बूट स्पेस में थोड़ा बहुत बदलाव किए हैं। इसमें एलईडी टेललैंप्स जिन्हें स्ट्रिप्स के साथ जोड़ कर बड़ा ही आकर्षक लुक दिया गया हैं। इसी के साथ इसके रियर बंपर के डिजाइन को भी बदला गया है जहां पर अब रिवर्स लाइट लगाई गई है। भारतीय बाजार में इस कार की बिक्री अगस्त से शुरू हो जाएगी। कंपनी बाजार में इस कार में थोड़े बदलाव के साथ अगले महीने पेश करने जा रही है।
हुंडई एक्सटर
हुंडई अगले महीने भारतीय बाजार में अपनी नई माइक्रो एसयूवी के रूप में एक्सटर को लॉन्च करने की डेट लॉक कर चुकी है। अपकमिंग हुंडई एक्सटर SUV के इंटीरियर को स्पोर्टी लुक देने के लिए इसको ब्लैक कलर स्कीम के साथ पेश किया जा रहा है। इस एसयूवी के एक पार्ट में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से बदल दिया गया है। आगामी हुंडई एक्सटर एसयूवी में रियर एसी वेंट्स को शामिल किया गया है। जो गर्मी के सीजन में रियर सीट पर बैठने वाले पैसेंजर को एक आनंददायक , फ्रेश एंड कुल ड्राइव का अनुभव प्रदान करने में मदद करेंगे। इसके अलावा रियर सीट पर हाइट एडजस्टेबल हेड रेस्ट को भी शामिल किया गया है। ये कार कंपनी की सबसे किफायती गाड़ी होने के साथ ही इस एसयूवी का बाजार में सीधा मुकाबला टाटा पंच और सिट्रोएन सी3 से होने की उम्मीद की जा रही है। एक्सटर एसयूवी को केवल 1.5l पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस इंजन का पावर आउटपुट 83ps की पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है । इसमें सीएनजी ऑप्शन के साथ एक किट भी मिलेगी। इसमें फीचर्स की बात करें तो इलेक्ट्रिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड टेक्नोलॉजी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर देखने को मिल सकते हैं।। इस गाड़ी के लॉन्च की डेट 10 जुलाई फिक्स की गई है।