TRENDING TAGS :
Alto K10 Price Discount: 5,000 रुपये की छूट के साथ ऑल्टो K10, ₹6 लाख बजट में आने वाली ये कार अब और भी हुई सस्ती
Alto K10 Price Discount: आइए जानते हैं ऑल्टो K10 से जुड़ी खूबियों के बारे में...
Alto K10 Price Discount: भारतीय ऑटोमार्केट में मारुति सुजुकी की कारों का बड़ा पुराना नाता रहा है। मारूति 800 की तगड़ी सफलता के बाद इस कंपनी की सबसे ज्यादा पॉपुलर कार का अगर नाम ले तो इस लिस्ट में दूसरा नाम इसकी अपनी ऑल्टो कार का आता है। इसे मारूति 800 के ही एडवांस मॉडल के तौर पर उतारा गया था। हाल ही में मारुति कम्पनी ने कार की बिक्री को प्रमोट करने के लिए ऑल्टो K10 की कीमत में डिस्काउंट ऑफर पेश किया है। इस डिस्काउंट ऑफर के तहत ग्राहकों को मिल रही छूट में अब ऑल्टो K10 गाड़ी को खरीदने पर 5,000 रुपये कम देने होंगे।
नई ऑल्टो K10 का नया मॉडल अगस्त, 2022 में कुल 6 आकर्षक रंगों के विकल्प के साथ लॉन्च किया गया था। ऑल्टो K10 के VXi AGS और VXi+ AGS वेरिएंट पर दाम में यह कमी लागू की गई है। वहीं मारूति हैचबैक के अन्य वेरिएंट्स पर किसी भी तरह का कोई डिस्काउंट ऑफर नहीं दिया गया है।
ऑल्टो K10 फीचर्स
मारूति सुजुकी की ऑल्टो K10 में शामिल फीचर्स की बात करें तो ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ गाड़ी में पीछे की तरफ बॉक्सी टेललैंप्स और एक हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप जैसी डिजाइन के साथ ही इस हैचबैक कार में ऑल-ब्लैक इंटीरियर, 4 पावर विंडो और रियर पार्किंग सेंसर, एंड्राइड ऑटो दिया गया है।
डिजाइन की बात करें तो मारुति ऑल्टो K10 नए डिजाइन की क्रोम फिनिश्ड फ्रंट ग्रिल, नया बंपर, ब्लैक आउट रूफ, ऐरो कट डिजाइन के साथ ही इसके टॉप वेरिएंट में ऑटोमेटिक ऐडजस्ट होने वाले साइड मिरर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
ऑल्टो K10 पॉवर इंजन
ऑल्टो K10 में शामिल पॉवर इंजन की बात करें तो यह कार 25 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। सेफ्टी के लिए ड्यूल एयरबैग और ABS के साथ EBD फीचर भी मिलता है। इसमें एक 998cc का पेट्रोल इंजन 40.36hp प्रति 60Nm क्षमता से लैस और दूसरा 1.0-लीटर, K10C पेट्रोल इंजन 65.71hp प्रति 89Nm क्षमता से लैस दो विकल्प मौजूद है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों इंजनों को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
मारूति ऑल्टो K10 कीमत
मारूति ऑल्टो K10 की कीमत की बात करें तो डिस्काउंट ऑफर के बाद इसके VXi AGS की कीमत 5.56 लाख रुपये और VXi+ AGS वेरिएंट की कीमत 5.85 लाख रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है।