×

Maruti Suzuki Discount Offers: मारुति सुजुकी के इन मॉडल्स पर मिल रही हजारों रुपये की छूट, जानिए डिटेल

Maruti Suzuki Discount Offers: गाड़ी की शुरुआती कीमत 4.27 लाख रुपये है, वहीं इसके मैनुअल वेरिएंट पर 57,000 रुपये की छूट का लाभ ग्राहक उठा सकते हैं, आइए जानते हैं इससे जुड़े डिटेल्स विस्तार से

Jyotsna Singh
Published on: 4 April 2024 11:44 AM IST (Updated on: 5 April 2024 12:12 PM IST)
Maruti Suzuki Discount Offers
X

Maruti Suzuki Discount Offers

Maruti Suzuki Discount Offers: भारतीय ऑटोमार्केट की दिग्गज कम्पनी मारुति सुजुकी की अगर आप गाड़ी लेने का प्लान बना रहें हैं तो वर्तमान समय में एक शानदार मौका आपका इंतजार कर रहा है। असल में अप्रैल में मारूति सुजुकी कंपनी एरिना मॉडल्स पर हजारों रुपये का डिस्काउंट ऑफर पेश किया है।इस डिस्काउंट ऑफर के अंतर्गत मारुति सुजुकी के CNG वर्जन पर 42,000 रुपये की छूट ग्राहकों को दी जा रही है। मौजूदा समय में मारुति सुजुकी के सीएनजी वेरिएंट की शुरुआती कीमत ₹3.99 लाख रुपये है।वहीं मारुति ऑल्टो K10 ऑटोमैटिक वेरिएंट पर अप्रैल महीने में कुल 62,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। मारुति S-प्रेसो ऑटोमैटिक पर 61,000 रुपये, मैनुअल वेरिएंट पर 56,000 रुपये और CNG पर 46,000 रुपये की छूट मिलेगी। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 4.27 लाख रुपये है।वहीं इसके मैनुअल वेरिएंट पर 57,000 रुपये की छूट का लाभ ग्राहक उठा सकते हैं।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट पर कंपनी दे रही इतनी छूट

भारतीय ऑटो मार्केट में बेहद डिमांडिंग कार मारुति स्विफ्ट पर कंपनी द्वारा पेश किए जा रहे डिस्काउंट ऑफर की बात करें तोइस कार का बिक्री मूल्य अलग अलग वेरिएंट के अनुसार ₹5.99 से लेकर 8.89 लाख रुपये के बीच है। वही ऑटोमैटिक, मैनुअल और CNG पर कंपनी डिस्काउंट ऑफर के अंतर्गत ऑटोमैटिक मॉडल पर 42,000 रुपये और मैनुअल पर 37,000 रुपये और सीएनजी पर कुल 22,000 रुपये तक का डिस्काउंट का लाभ दे रही है।

मारुति सुजुकी डिजायर ऑटोमैटिक कार पर मिल रही इतनी छूट

इसी प्रकार डिजायर ऑटोमैटिक पर अप्रैल माह में पेश किए गए डिस्काउंट ऑफर के अंतर्गत डिजायर ऑटोमैटिक ट्रिम पर कुल 37,000 रुपये वहीं इसके मैनुअल ट्रिम पर 32,000 रुपये और CNG पर 7,000 रुपये तक की छूट का लाभ दिया जा रहा है। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 6.57 से लेकर 9.39 लाख रुपये के बीच निर्धारित की गई है।

मारुति ईको पर मिल रही इतनी छूट

मारुति सुजुकी की एरीना कार पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम बिक्री कीमत 5.32 से लेकर 6.58 लाख रुपये के बीच है।वहीं तहत पेट्रोल वेरिएंट पर डिस्काउंट ऑफर के तहत 29,000 रुपये की छूट मिल रही है वहीं इसके पेट्रोल वेरिएंट पर कंपनी कुल 24,000 रुपये तक की बचत का मौका अपने ग्राहकों को दे रही है।।

मारुति सेलेरियो हैचबैक पर मिलेगी इतनी छूट

मारुति सुजुकी की एरीना लाइन अप में शामिल सेलेरियो हैचबैक के ऑटोमैटिक वेरिएंट पर मिल रहें डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो सेलेरियो कार को कंपनी ₹5.37 से लेकर 7.10 लाख रुपये के बीच भारतीय बाजार में बिक्री करती है। कंपनी इस हैचबैक कार के ऑटोमैटिक वेरिएंट को कुल 61,000 रुपये तक डिस्काउंट का लाभ दे रही है। इसके अलावा CNG वेरिएंट पर कुल 46,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। इसके साथ ही गाड़ी के मैनुअल वेरिएंट पर 56,000 रुपये तक की छूट ऑफर की जा रही।

मारुति वैगनआर पर मिलेगी इतनी छूट

मारुति की मोस्ट डिमांडिंग कार के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाली वैगनआर पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो इसकी मौजूद कीमत इसके वेरिएंट्स के अनुरूप ₹5.55से लेकर 7.26 लाख रुपये तक है।मारुति वैगनआर CNG वेरिएंट पर कंपनी ऑफर के तहत 36,000 रुपये की बचत के साथ ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 61,000 रुपये, मैनुअल वेरिएंट पर 56,000 रुपये कीमत की बचत का लाभ ग्राहकों को मिल रहा है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story