TRENDING TAGS :
Maruti Suzuki Cars Discount: मारुति की इन गाड़ियों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, जानें कितना हुआ दाम
Maruti Suzuki Offer Discount: अगर आप नई गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। वहीं बहुत सारी कंपनियां अपनी गाड़ियों पर जबरदस्त डिस्काउंट और ऑफर दे रही है।
Maruti Suzuki Offer Discount: अगर आप नई गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। वहीं बहुत सारी कंपनियां अपनी गाड़ियों पर जबरदस्त डिस्काउंट और ऑफर दे रही है। इस लिस्ट में मारुति सुजुकी का नाम शामिल है। दरअसल पिछले महीने, मारुति सुजुकी ने नई, फोर्थ जेनरेशन स्विफ्ट लॉन्च की थी। जिसपर बंपर डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। इसके अलावा भी कई गाड़ियों पर ऑफर और डिस्काउंट मिल रहा है। तो ऐसे में आइए जानते हैं कौन कौन सी गाड़ियों पर मिल रहा ऑफर और डिस्काउंट:
मारुति की इन गाड़ियों पर मिल रहा ऑफर और डिस्काउंट
मारुति अपनी कुछ गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट और ऑफर दे रही है। बता दें कि, मारुति ऑल्टो K10 की कीमत 3.99 लाख रुपए से लेकर 5.96 लाख रुपए के बीच है। डीलर ऑटोमेटिक वेरिएंट पर 55,000 रुपए तक, मैनुअल वेरिएंट पर 50,000 रुपए तक और CNG ऑप्शंस पर 48,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रहा है।
इसके अलावा सेलेरियो ऑटोमेटिक वर्जन पर भी ऑफर और डिस्काउंट मिल रहा है। इस गाड़ी पर 58,000 रुपए तक के बेनिफिट्स के साथ उपलब्ध है। जबकि मैनुअल और CNG वेरिएंट पर 53,000 रुपए तक की छूट है।
बता दें कि, वैगन आर दो इंजन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है। इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट के लिए 58,000 रुपए, मैनुअल वेरिएंट के लिए 53,000 रुपए और सीएनजी वेरिएंट के लिए 43,000 रुपए तक के बेनिफिट्स मिल रही है।
डिजायर के मौजूदा मॉडल के ऑटोमेटिक वेरिएंट पर 30,000 रुपए और मैनुअल वेरिएंट पर 25,000 रुपए तक का ऑफर मिल रहा है। इस गाड़ी के सीएनजी वेरिएंट पर कोई ऑफर नहीं मिल रहा है।
वहीं ब्रेज़ा कॉम्पैक्ट एसयूवी के सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट पर 10,000 रुपए के एक्सचेंज बोनस के साथ उपलब्ध है। मारुति एस-प्रेसो पर इस महीने 58,000 रुपए तक की छूट मिल रही है, मैनुअल वेरिएंट पर 53,000 रुपए और CNG वाहनों पर 46,000 रुपए तक का ऑफर डिस्काउंट मिल रहा है। एस-प्रेसो की कीमत करीब 4.26 लाख रुपए से लेकर 6.12 लाख रुपए के बीच है।