TRENDING TAGS :
Maruti Suzuki: भारत में स्विफ्ट का स्पोर्टी RS के लॉन्च की संभावनाएं हुईं कम, CNG मॉडल आने की बढ़ी उम्मीद
Maruti Suzuki: सुजुकी ने भारतीय बाजार में चौथी जनरेशन की स्विफ्ट को लॉन्च करने के बाद जल्द ही इसका CNG मॉडल को बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही है
Maruti Suzuki: अंतरराष्ट्रीय बाजार में मारुति सुजुकी परफॉर्मेंस आधारित मॉडल स्विफ्ट RS की शानदार बिक्री करती है। तेज गति से भागने वाली फीचर लोडेड मारुति स्विफ्ट का स्पोर्टी वर्जन और भी कई अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। जिसके भारत में पेश किए जाने के कयास लगाए जा रहे थे। वहीं कंपनी द्वारा हाल ही में जारी एक आधिकारिक बयान के बादअब इसके यहां आने की उम्मीद बहुत कम हो चुकी है। अभी हाल ही में मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में चौथी जनरेशन की स्विफ्ट को लॉन्च करने के बाद जल्द ही इसका CNG मॉडल को बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही है। आइए इस विषय पर जानते हैं विस्तार से
मारुति स्विफ्ट स्पोर्ट वर्जन फीचर्स
थर्ड जनरेशन की मारुति सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट कार 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 48V माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बिक्री की जाती है। वहीं अब अपडेट के बाद इसमें स्पोर्टी मॉडल के अनुरूप कई कॉस्मेटिक और मेकेनिकल चेंजेस देखने को मिलते हैं। स्विफ्ट के इस अपडेटेड स्पोर्टी मॉडल को न्यूजीलैंड में स्विफ्ट RS नाम से बिक्री के लिए उतारा गया है। इस कार में भारतीय बाजार में उपलब्ध मारुति फ्रोंक्स जैसे 1.0-लीटर 3-सिलेंडर बूस्टरजेट टर्बो-पेट्रोल इंजन को शामिल किया गया है।अन्तरराष्ट्रीय बाजार में मारुति सुजुकी स्विफ्ट का हमेशा से तेज रफ्तार भरने वाला दमदार प्रदर्शन करने में सक्षम मॉडल को पेश किया जाता है।
क्या कहते हैं मारुति सुजुकी के इंजीनियरिंग प्रमुख पार्थो बनर्जी
स्विफ्ट के स्पोर्टी वर्जन को भारत में पेश किए जाने के मुद्दे पर मारुति सुजुकी के इंजीनियरिंग प्रमुख पार्थो बनर्जी ने कहा, "स्विफ्ट पहले से ही अपनी शानदार खूबियों के चलते एक काफी हद तक स्पोर्टी कार है। जब आप इस कार के ड्राइव का अनुभव करेंगे, तो मुझे नहीं लगता कि इसमें टर्बो की डिमांड की गुंजाइश महसूस होगी।" उन्होंने अपने वक्तव्य में साफ तौर पर कहा कि स्विफ्ट स्पोर्ट या स्विफ्ट RS भारत में बिक्री पर फिलहाल नहीं पेश की जाएंगी।उन्होंने आगे कहा, "स्विफ्ट एक स्थापित ब्रांड है। इसलिए, मुझे नहीं लगता कि आज स्विफ्ट के सामने खुद को एक स्पोर्टी कार के रूप में पहचान बनाने में किसी तरह की चुनौती आड़े आ रही है।"