TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Maruti Suzuki Dzire: मारुति सुजुकी डिजायर ने 50 फीसदी बाजार हिस्सेदारी पर जमाया अपना कब्जा, 25 लाख से भी ऊपर पहुंचा बिक्री आंकड़ा

Maruti Suzuki Dzire: इस कम्पनी के कई ऐसे मॉडल हैं जिन्होंने अपनी मार्केट पर मजबूती से पकड़ बना रखी हैं लेकिन हम यहां एक लोकप्रिय ब्रांड मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर को बिक्री में मिली बड़ी सफलता के बारे में बताने जा रहें हैं।

Jyotsna Singh
Written By Jyotsna Singh
Published on: 20 Sept 2023 8:06 AM IST
Maruti Suzuki Dzire
X

Maruti Suzuki Dzire (photo: social media )

Maruti Suzuki Dzire: भारतीय ऑटो मार्केट में मारूति ब्रांड का जलवा पूरी तरह हावी है। जिसके पीछे वजह ये है कि देश की सबसे बड़ी व सबसे पुरानी इस कार निर्माता कंपनी की गाड़ियों पर देश का एक बड़ा कंज्यूमर वर्ग आंख मूंद कर भरोसा करता है और सबसे ज्यादा इनकी खरीद करता है। इस कम्पनी के कई ऐसे मॉडल हैं जिन्होंने अपनी मार्केट पर मजबूती से पकड़ बना रखी हैं लेकिन हम यहां एक लोकप्रिय ब्रांड मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर को बिक्री में मिली बड़ी सफलता के बारे में बताने जा रहें हैं। आइए जानते हैं इस खबर के बारे में विस्तार से....

यूं बढ़ा सफलता का ग्राफ

मारुति सुजुकी का लोकप्रिय मॉडल मारूति डिजायर को लॉन्च करने के साथ ही इसकी मिली सफलता के धीरे-धीरे पढ़ते ग्राफ की बात करें तो भारत में कम्पनी ने डिजायर को 2008 में लॉन्च किया गया था। जिसके उपरांत मात्र एक वर्ष के भीतर ही इस मॉडल ने 2008-09 में एक लाख यूनिट बिक्री कर सफलता की सीढ़ी चढ़ना शुरू कर दिया था।

ये सफर आगे बढ़ते हुए वित्त वर्ष 2012-13 में ये आंकड़ा 5 लाख यूनिट होने के साथ 2015-16 में दूनी रफ्तार से आगे निकल गया।

जिसमे इस गाड़ी ने 15 लाख यूनिट की बिक्री हासिल करने के साथ वित्तीय वर्ष 2019-20 तक आते - आते मारूति डिजायर गाड़ी ने इंडियन ऑटो मार्केट में 20 लाख से ज्यादा ग्राहकों पर अपनी पकड़ बना ली। इस लिस्ट में आज की तारीख में यानी 2023 तक लगभग 25 लाख से भी ज्यादा संख्या में इजाफा होता जा रहा है। मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर गाड़ी ने अपने सेगमेंट में 50 फीसदी बाजार हिस्सेदारी पर भी कब्जा जमाया है।


मारुति सुजुकी डिजायर इंजन

मारुति सुजुकी डिजायर में इंजन पॉवर की बात करें तो इसके BS6 फेज-II उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप मॉडल में 1.4-लीटर इंजन शामिल किया गया है। ये इंजन 88.5bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम है। इसमें CNG पावरट्रेन का विकल्प भी दिया गया है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें मैनुअल और AMG गियरबॉक्स के विकल्प मिलते हैं।


मारुति सुजुकी डिजायर कलर स्कीम

मारुति सुजुकी डिजायर में शामिल कलर स्कीम के अंतर्गत इस गाड़ी को कम्पनी 7 खूबसूरत रंगों में पेश करती है, जिनमें खास तौर से मैग्मा ग्रे, ब्लूश ब्लैक, ऑक्सफोर्ड ब्लू, आर्कटिक व्हाइट, फीनिक्स रेड, स्प्लेंडिड सिल्वर और शेरवुड ब्राउन आदि कलर वेरिएंट्स उपलब्ध हैं।


मारुति सुजुकी डिजायर कीमत और इसकी किससे होती है टक्कर

मारूति कंपनी अपने इस प्रोडक्ट के आंकड़ों को पेश करते हुए इस बात का दावा है कि मारुति सुजुकी डिजायर सेगमेंट में भारतीय ऑटो मार्केट में मौजूद कोई भी कॉम्पैक्ट सेडान अब तक 10 लाख बिक्री के आंकड़े को छू तक नहीं सकी है। इसका मुकाबला टाटा टिगोर, होंडा अमेज और हुंडई ऑरा से है। मारुति सुजुकी डिजायर की शुरुवाती कीमत: 6.53 लाख रुपये है।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story