×

Maruti Suzuki Dzire ने दिखाया जलवा, आखिर क्यों है ये सबकी पहली पसंद? आइए जानते हैं इसके पीछे का राज

Maruti Suzuki Dzire On Road Price: मारुति डिजायर सीएनजी वैरिएंट में 1.2 लीटर ड्यूलजेट, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा हुआ है। यह 77 hp एचपी पावर और 98.5 Nm एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट पैदा करता है।

Jyotsna Singh
Published on: 28 Feb 2023 6:54 AM IST
Maruti Suzuki Dzire
X

Maruti Suzuki Dzire (सोशल मीडिया) 

Maruti Suzuki Dzire On Road Price: कोई भी व्यक्ति कार को खरीदने से पहले अपने सुविधाजनक बजट के साथ गाड़ी की मजबूती और उसके फीचर्स को तरजीह देता है। फिर इस बात पर भी ध्यान देता है कि उस गाड़ी से संबंधित सर्विस सेंटर की रीच कहां कहां संभव है। ताकि यदि गाड़ी में अचानक सड़क चलते कोई दिक्कत आ जाए तो बिना देर किए एक फोन कॉल पर टेक्नीशियन बुलाया जा सके।

केवल यह खूबियां मारुति सुजुकी में ही मिल सकती

ये सारी की सारी खूबियां सिर्फ देश की सबसे पुरानी ऑटोमोबिल कंपनी मारुति की गाड़ियों में ही मिल सकती हैं। आपको बताते चलें कि मारुति भारत में पुरानी कंपनी में से एक है। इसके कारण यदि कार कहीं भी खराब होती है तो आपको आस-पास निश्चित रूप कहीं न कहीं इसका सर्विस सेंटर जरूर मिल जाएगा। जिसके कारण गाड़ी से जाते वक्त रास्ते में आई परेशानी कुछ समय के अंदर ही निपटारा किया जा सकेगा।

दूसरी सबसे बड़ी खूबी मारुति की गाड़ियों में होती है कि ये कार बेहद इक्नॉमिकल होती ही।लोगों के बजट में आसानी से अपनी जगह बना लेती है। बैंक से लोन लेने पर इनकी मंथली ईएमआई बेहद आसान किस्तों में अदा की जा सकती है। यही सारे ऐसे महत्वपूर्ण कारण हैं कि भारत देश में मारुति की गाड़ियों का कभी न फीका पड़ने वाला जलवा बरसों से कायम हैं।जिसके कारण ये अधिक लोकप्रिय है। आइए बात करते हैं मारुति कि किफायती एंट्री लेवल सेडान गाड़ी की, आखिर ये क्यों है टॉप लेवल पर, जानते हैं फैक्ट्स,,,

मारुति डिजायर है नंबर वन सेलिंग कार

एक बार फिर मारुति सुजुकी डिजायर ने सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में सबसे टॉप पर जाकर नंबर वन सेलिंग कार का खिताब हासिल किया है। अपने बेहतरीन फीचर्स, सुविधानक स्पेस और लो बजट गाड़ी में शुमार होने के चलते इसकी हमेशा ही जबरदस्त मांग रहती है। आपको बता दें कि बिक्री के मामले में जनवरी 2023 में मारुति डिजायर ने होंडा अमेज, हुंडई और, टाटा टीगोर, होंडा सिटी, स्कोडा स्लेविया के साथ ही अपनी ही हमजोली मारुति सियाज से भी बहुत आगे निकल गई।

मारुति डिजायर की क्या है कीमत

मारुति डिजायर की कीमत की बात की जाय तो इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 6.44 लाख रुपये से शुरू होती है और 9.31 लाख रुपये तक जाती है। मारुति डिजायर तीन वैरिएंट में मौजूद है जिसमें डीजल, पेट्रोल और CNG ऑप्शन में भी आती है। कीमत की बात करें तो, Maruti Dzire सीएनजी की कीमत 8.14 लाख से लेकर 8.82 लाख तक तय की गई है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम प्राइस हैं।

मारुति डिजायर सीएनजी फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो, मारुति की इस सीएनजी वेरिएंट में फीचर्स डिजायर वीएक्सआई के साथ सभी चार पावर विंडो, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील और मल्टी-फंक्शन कंट्रोल, ड्यूल टोन फैब्रिक फिनिश इंटीरियर और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम वाले वेरिएंट पर निर्भर करेगा। इसमें 2 डीआईएन म्यूजिक सिस्टम, चार स्पीकर, मैनुअल एयर भी मिलेगा

डिजायर Dzire CNG ZXi में फ्रंट में फॉग लैंप होंगे, जबकि इसके इंटीरियर में लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप फीचर, वन टच ड्राइवर साइड विंडो एडजस्टमेंट और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिलेगा। इसमें Android Auto और Apple CarPlay के साथ टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिलेगा।

मारुति डिजायर में क्या हैं सीएनजी सेफ्टी फीचर्स

इस सिग्मेंट में इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो सुरक्षा के मामले में इस गाड़ी के भीतर दोनों ट्रिम्स में डुअल एयरबैग, हाई स्पीड अलर्ट, ड्राइवर और सह-यात्री के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड सेंसिंग डोर लॉकिंग और रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ ABS और EBD जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। यह रिट्यून सस्पेंशन और लीक प्रूफ डिजाइन के साथ आता है।


मारुति डिजायर सीएनजी इंजन

मारुति डिजायर सीएनजी वैरिएंट की बात की जाए तो इसमें 1.2 लीटर ड्यूलजेट, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जो 77 hp एचपी पावर और 98.5 Nm एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके इंजन को केवल 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, इसमें पेट्रोल वेरिएंट की तरह AMT विकल्प नहीं मिलता है।

मारुति सेडान कारों की बिक्री नंबर

सेडान कार की भारत देश में सबसे ज्यादा मांग रहती है जिसका सबूत कंपनी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से लगाया जा सकता है। सेडान कार सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति डिजायर की जनवरी महीने में कुल 11,317 यूनिट बिक्री दर्ज की गई है। हालांकि ये बिक्री वार्षिक और मादिक बिक्री के हिसाब से काफी कम है। इसके बाद जनवरी 2023 में होंडा अमेज की कुल 5580 यूनिट की बिक्री की गई है और ये 54 प्रतिशत की मंथली ग्रोथ के साथ है। हुंडई ऑरा इस मामले में तीसरे नंबर पर है। इस कार की 4634 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई है। हुंडई ऑरा 39 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ के साथ है। इसमें चौथे नंबर पर बेस्ट सेलिंग सेडान टाटा टिगोर है इसकी 3106 यूनिट जनवरी 2023 में बिकी हैं।

क्या होती है रिसेल वैल्यू ?

कोई भी कार हो, जैसे ही शोरुम से बाहर निकलती है, उसका दाम लगभग आधा हो जाता है। लेकिन मारुति की डिजायर एक मात्र ऐसी गाड़ी है जिसमें आपको इस कार की रीसेल वैल्यू भी मनमुताबिक मिलती है। अगर आप कभी old car को परचेज करने जाते हैं तो पाएंगे कि पुरानी कारों के बाजार में भी मारुति डिजायर टॉप पर राज करतीं हुई दिखाई देगी।



Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story