TRENDING TAGS :
Maruti Suzuki eVX: मारुति सुजुकी eVX जल्द ही होगी लांच, मिल सकते हैं कई खास फीचर्स, 550 किलोमीटर की रेंज देने का दावा
Maruti Suzuki eVX: मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार eVX को अगले साल यानी 2024 में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कम्पनी अपने इस मॉडल को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
Maruti Suzuki eVX (photo: social media )
Maruti Suzuki eVX: भारतीय ऑटो मार्केट में मारुति सुजुकी की गाड़ियां सबसे ज्यादा सफलतापूर्वक बिक्री की जाती हैं। हाल ही में इस कम्पनी ने अपनी eVX मॉडल के कांसेप्ट से पर्दा हटाया था। 2 बैटरी विकल्प के साथ पेश किया जा सकता है।
मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार eVX को अगले साल यानी 2024 में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कम्पनी अपने इस मॉडल को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस दौरान खींची गई तस्वीरों से इसकी खूबियों का भी खुलासा हुआ है। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी eVX मॉडल से जुड़े डिटेल्स के बारे में....
मारुति सुजुकी ईवीएक्स डिज़ाइन और फीचर्स
मारुति सुजुकी eVX मॉडल की डिज़ाइन की बात करें तो ये मॉडल के केबिन में ड्यूल-स्क्रीन सेटअप मिलेगा, जिसमें 10-इंच का डिजिटल क्लस्टर और एक इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। इसके अलावा, 360-डिग्री कैमरा सेटअप के साथ बॉक्सी लुक में आएगी। इस कार में क्लोज्ड ग्रिल, नए DRLs के साथ LED हेडलैंप, रेक्ड विंडस्क्रीन, बंप से लैस ORVMs, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, मिक्स्ड मेटल के पहिये और बाएं फेंडर पर चार्जिंग सॉकेट मिलेगा। साथ ही पीछे रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और कनेक्टेड LED टेललाइट्स और पीछे के दरवाजे पर सी-पिलर में इंटीग्रेटेड छिपे हुए हैंडल दिए हैं।
केबिन में ड्यूल-स्क्रीन सेटअप होगा, जिसमें 10-इंच का डिजिटल क्लस्टर और एक इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। इसके अलावा, 360-डिग्री कैमरा सेटअप भी होगा।
मारुति सुजुकी ईवीएक्स बैटरी विकल्प
मारुति सुजुकी ईवीएक्स मॉडल में शामिल पॉवर ट्रेन की बात करें यह EV ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ फास्ट चार्जिंग तकनीक को भी सपोर्ट करेगी। eVX में 60kWh क्षमता का बैटरी पैक मिल सकता है। ये बैट्री पैकअप सिंगलचार्ज पर फुल चार्ज होने पर ज्यादा से ज्यादा 550 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने की क्षमता है। मारूति सुजुकी एक मिनी कार कॉन्सेप्ट पर भी काम कर रही है। जिसमें 48kWh बैटरी को शामिल किए जाने की उम्मीद है। ये कार सिंगल चार्ज में करीब 400 किलोमीटर का रेंज देने का दावा करती है।
मारुति सुजुकी ईवीएक्स कार कीमत
मारुति सुजुकी ईवीएक्स कार की कीमत की बात करें तो इसकी अनुमानित कीमत करीब ₹25 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।हाल ही में बेंगलुरू में मारुति सुजुकी eVX की झलक दिखाई दी है। यह 2,700mm व्हीलबेस के साथ 4.3 मीटर लंबाई के साथ आगामी इलेक्ट्रिक हुंडई क्रेटा को टक्कर देने को तैयार है।