×

Maruti Suzuki Grand Vitara: लंबे वेटिंग पीरियड के बाद अब डिलिवरी को तैयार मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा कार, मिलेंगी कई शानदार खूबियां

Maruti Suzuki Grand Vitara Price: काफी ज्यादा समय से प्रतीक्षारत मारूति का एक मॉडल अपने लंबे वेटिंग पीरियड के बाद अब कम्पनी इसे अपने ग्राहकों को डिलीवर करने की तैयारी कर रही है।

Jyotsna Singh
Written By Jyotsna Singh
Published on: 30 Sept 2023 7:40 PM IST
Maruti Suzuki Grand Vitara
X

Maruti Suzuki Grand Vitara (photo: social media )

Maruti Suzuki Grand Vitara: भारतीय ऑटो मार्केट में मारूति की गाड़ियों को बेहद पसंद किया जाता है। उसका सबसे बड़ा कारण है इनका अपडेटेड फीचर्स के साथ कीमत के मामले में बेहद बजट अनुरूप होना। इसी क्रम में काफी ज्यादा समय से प्रतीक्षारत मारूति का एक मॉडल अपने लंबे वेटिंग पीरियड के बाद अब कम्पनी इसे अपने ग्राहकों को डिलीवर करने की तैयारी कर रही है। जिसके अंतर्गत निसान मारुति सुजुकी की मिड-साइज SUV ग्रैंड विटारा के वेटिंग पीरियड से जुड़ी जानकारी अब बाहर आ चुकी है।

ऐसा लगता है कि पिछले कुछ कम्पनी ने अनुमानित समय की तुलना में अब इस गाड़ी की प्रतीक्षा अवधि में काफी कटौती की है। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी की मिड-साइज SUV ग्रैंड विटारा से जुड़े डिटेल्स के बारे में....

बुकिंग पर इतना लगेगा समय

अब मारुति सुजुकी की मिड-साइज SUV ग्रैंड विटारा की बुकिंग कराने पर ग्राहकों को लंबा इंतजार नहीं करना होगा। इससे पहले इस ग्रैंड विटारा के लिए 20 सप्ताह तक था। वहीं वर्तमान में इस गाड़ी की करीब 23,000 यूनिट्स का ऑर्डर अभी भी कम्पनी के लिए पेडिंग ऑर्डर के तौर पर एक बड़ी चुनौती के रूप में मौजूद है। अब बुकिंग के उपरांत मात्र औसतन डेढ़ से दो महीने के भीतर ही इस गाड़ी की डिलीवरी ग्राहक को मिल जाएगी।


मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा पावरट्रेन

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा अब अपने नए रूप रंग के साथ कई बड़े अपडेट्स के साथ पेश की गई है। इसमें एक शानदार माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन उपलब्ध है, जो 103bhp की पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

यह गाड़ी CNG इंजन के विकल्प में भी आती है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल या पैडल शिफ्टर के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।इसके अलावा इसमें 4 ड्राइविंग मोड्स ऑटो, स्पोर्ट्स, स्नो और लॉक दिए गए हैं।


मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा फीचर्स

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के फीचर्स की बात करें तो सितंबर, 2022 में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के केबिन में हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री व्यू कैमरा, पार्किंग कैमरा, सेंसर्स, ABS और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसी के साथ इस कार में एक ड्यूल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप, नई रूफ रेल्स, नया ड्यूल-टोन फ्रंट और रियर बंपर के साथ रैप-अराउंड LED टेललाइट्स के अलावा SUV में इंटीग्रेटेड LED, फॉग लाइट, ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, नया डायमंड-कट 17-इंच के अलॉय व्हील्स, रियर वाइपर और वॉशर भी दिए गए हैं। ये कार सितंबर, 2022 में लॉन्च हुई थी।

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा कीमत

मारुति ग्रैंड विटारा बेस मॉडल की शुरुवाती क़ीमत ₹ 10.70 लाख से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की क़ीमत ₹19.20 लाख एक्स शोरूम है। इसका मुकाबला टोयोटा हाईराइडर, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फॉक्सवैगन टाइगन जैसी गाड़ियों से होता है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story