×

Maruti Suzuki Ignis Price: अपने फीचर्स के अपडेट होने के साथ क्या महंगी हो गई मारुति की इग्निस कार, जानें फैक्ट्स और प्राइज

Maruti Suzuki Ignis Price in India: मारुति इगनिस की कीमतों में लगभग ₹ 27,000 रुपये तक इजाफा किया गया है। मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा है कि इस गाड़ी की कीमतों का बढ़ाया जाना इसके फीचर्स पर निर्भर करता है।

Jyotsna Singh
Published on: 27 Feb 2023 6:40 AM IST
Maruti Suzuki Ignis
X

File Photo of Maruti Suzuki Ignis Car (Pic: Social Media)

Maruti Suzuki Ignis Price in India: जैसा की देखा जा रहा है कि ऑटोमोबिल कंपनियां अब ईवी मॉडल को उतारने में एक दूसरे को मात देते हुए फीचर्स के साथ गाडियां लांच कर रहीं हैं। उसी दिशा में सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी प्रीमियम कॉम्पैक्ट मॉडल इग्निस की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। विटारा ब्रेजा के बाद इग्निस भी सफलता की राह पर है। जिसके चलते मारुति इगनिस की कीमतों को लगभग ₹ 27,000 रुपये तक इजाफा किया गया है। मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा है कि इस गाड़ी की कीमतों का बढ़ाया जाना इसके फीचर्स पर निर्भर करता है। जो इसे काफी किफायती बनाते हैं। जिसके कारण ये कार पहले से अधिक महंगी होने के साथ ही अपने अपडेटेड सेफ्टी फीचर्स के चलते सुरक्षित भी हो गई है।

क्या है अतिरिक्त सुरक्षा फीचर

एक नियामक फाइलिंग में कहा गया है कि मॉडल को अब इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता प्रोग्राम (ईएसपी) और हिल होल्ड असिस्ट से लैस किया जा रहा है, जो ग्राहकों के लिए एक अतिरिक्त सुरक्षा कवच प्रदान करने के लिए सभी वेरिएंट में मानक सुविधा के रूप में दिया गया है। इसके अलावा, ई20 और वास्तविक ड्राइविंग उत्सर्जन (आरडीई) मानदंडों के अनुरूप भी है।

Maruti Suzuki ignis फीचर्स

कार के फीचर्स की बात करें तो इसके एक्सटीरियर या इंटीरियर में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो स्मार्टप्ले स्टूडियो से लैस है।इसके अलावा वॉय रिकॉग्नाइजेशन सिस्टम , डीआरएल के साथ हेडलैंप, 15 इंच के अलॉय व्हील और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर स्टैंडर्ड सेफ्टी इक्विपमेंट मिलता है। इसे काफी लुक और एडवांस फीचर्स से लैस करने के लिए काफी दमदार बनाया गया है। इसके साथ ही स्टैंडर्ड हिल होल्ड असिस्ट एंड इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) को शामिल किया है।

कैसा है इगनीस का लुक

लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। इस कार में केवल सेफ्टी फीचर्स को जोड़ा गया है। पहले की तरह ही इसमें 1.2 लीटर 4 सिलिंडर K-12 पेट्रोल इंजन आता है। इसके इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

क्या है इंजन पॉवर सपोर्ट

इंजन और पावर की बात की जाए तो मौजूदा Ignis में 1.2 लीटर का BS6 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 6000 Rpm पर 81.80 Hp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस कार में मैनुअल और ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) ट्रांसमिशन के ऑप्शन में दिया गया है और यह 20.89 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।

भारत में इग्निस कार मारुति सुजुकी की कीमत 2023

मारुति सुजुकी इग्निस जेट हैचबैक के 2 इंजन-ट्रांसमिशन कॉम्बिनेशन के साथ उपलब्ध है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत रुपये के बीच है। 5.50 लाख और रु। 7.80 लाख है। मारुति सुजुकी इग्निस 1.2 पेट्रोल अल्फा ए एम टी भारत में 5.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है और मारुति सुजुकी इग्निस 1.2 पेट्रोल सिग्मा एम टी संस्करण के लिए 7.80 लाख रुपये पर शुरू है। नई दिल्ली में पिया टियागो, 5.50 लाख की कीमत के साथ, और नई दिल्ली में 5.50 लाख की कीमत के साथ मारुति सुजुकी वैगन आर, मारुति सुजुकी इग्निस के प्रतिस्पर्धी हैं।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story