TRENDING TAGS :
Maruti Suzuki Festive Discount: त्योहारी सीजन पर मारुति दे रही चुनिंदा गाड़ियों पर शानदार छूट, जानिए कितनी होगी बचत
Maruti Suzuki Festive Discount: साल के अंत तक बाजारों में खरीदारी का जबरदस्त माहौल बना रहता है।इस मौके पर चौका लगाते हुए मारुति सुजुकी ने नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेची जाने वाली गाड़ियों को शानदार डिस्काउंट ऑफर के साथ पेश किया है।
Maruti Suzuki Festive Discount
Maruti Suzuki Festive Discount: गणेश चतुर्थी उत्सव के आरंभ होने के साथ ही बाजारों में खास रौनक छाने लग जाती है। वहीं साल के अंत तक बाजारों में खरीदारी का जबरदस्त माहौल बना रहता है।इस मौके पर चौका लगाते हुए मारुति सुजुकी ने नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेची जाने वाली गाड़ियों को शानदार डिस्काउंट ऑफर के साथ पेश किया है। आइए जानते हैं मारुति के नेक्सा मॉडल्स पर कितनी छूट मिल रही है।
मारुति इग्निस पर होगी इतनी छूट
इस महीने मारुति कंपनी इग्निस के ऑटोमैटिक वेरिएंट्स पर 53,100 रुपये की छूट प्रदान कर रही हैं, वहीं इसके मैनुअल गियरबॉक्स से लैस डेल्टा, जेटा और अल्फा पर लगभग 48,100 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
जिम्नी पर मिल रही इतनी छूट
त्योहारी सीजन में मारुति की जिम्नी इस महीने छूट जुलाई की तुलना में और ज्यादा हो गई है।यह छूट पिछले महीने से 45,000 रुपये ज्यादा है। जिसके अंतर्गत जिम्नी के अल्फा वेरिएंट पर अब 2.5 लाख रुपये तक की छूट और जेटा वेरिएंट पर 1.95 लाख रुपये कम किए गए हैं।
मारुति फ्राेंक्स पर मिल रही इतनी छूट
मारुति फ्रोंक्स पर भी इस महीने छूट और अधिक कर दी गई है। इसके 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मॉडल पर यह छूट 35,000 रुपये और 1.2-लीटर पेट्रोल सिग्मा वेरिएंट 32,500 रुपये कर दी गई है। जबकि इसके डेल्टा, डेल्टा प्लस और डेल्टा प्लस (O) वेरिएंट पर कुल 30,000 रुपये का लाभ मिल रहा है। फ्रोंक्स के CNG सेगमेंट के सभी वेरिएंट पर 10,000 रुपये का सीधा डिस्काउंट ऑफर का लाभ मिल रहा है। इस महीने मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के टर्बो मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट पर छूट बढ़कर 83,000 रुपये है, जिसमें 40,000 रुपये की कीमत वाला फ्रोंक्स वेलोसिटी एडिशन पैकेज को भी जोड़ा गया है।
ग्रैंड विटारा पर मिल रही इतनी छूट
ग्रैंड विटारा पर की स्ट्रांग हाइब्रिड रेंज पर 1.28 लाख रुपये और माइल्ड-हाइब्रिड पर 73,100 रुपये है। जबकि CNG मॉडल पर लगभग 33,100 रुपये की छूट मिल रही है।
मारुति सुजुकी बेलेनो और सियाज पर मिल रही इतनी छूट
इस ऑफर में मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार सुजुकी बेलेनो के मैनुअल, ऑटोमैटिक और CNG वेरिएंट पर 47,100 रुपये, 52,100 रुपये और 37,100 रुपये का डिस्काउंट का लाभ मिल रहा हैं। सियाज के सभी वेरिएंट्स पर 45,000 रुपये और इसके XL6 के पेट्रोल वेरिएंट पर 35,000 रुपये और CNG मॉडल पर 25,000 रुपये की बचत का लाभ मिल रहा है।