Maruti Suzuki car Sales: मारुति सुजुकी ने वाहन बिक्री में रचा इतिहास, 1983 से अब तक बेची इतनी मिलियन कारें

Maruti Suzuki car Sales: मारुति सुजुकी भारत में 17 मॉडल बेचती है और हाइब्रिड और सीएनजी मॉडल को और अधिक लोकप्रिय बनाने के प्रयास में जुटी हुई है। मारुति सुजुकी ने अब तक लगभग 2.1 मिलियन यूनिट की हाइब्रिड और सीएनजी मॉडल की बिक्री की बिक्री की थी।

Jyotsna Singh
Written By Jyotsna Singh
Published on: 4 March 2023 10:54 AM GMT (Updated on: 4 March 2023 11:04 AM GMT)
Maruti Suzuki car Sales
X

Maruti Suzuki car Sales (सोशल मीडिया)  

Maruti Suzuki car Sales: मारुति सुजुकी का ऑटोमोबाइल सेक्टर में सबसे पुराना इतिहास दर्ज है। आपको बताते चलें कि मारुति सुजुकी ने चालीस दशक पहले अपनी कारों का उत्पादन शुरू किया था। कंपनी जिसने 1983 में अपना परिचालन शुरू किया और भारत को पहियों पर ले जाने वाली सबसे ज्यादा लोकप्रिय रही कार मारुति 800 को लॉन्च किय था। आज हरियाणा में गुरुग्राम और मानेसर में स्थित इसकी दो अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं। दोनों यूनिट्स की सालाना प्रोडक्शन वैल्यू 1.5 मिलियन यूनिट के करीब दर्ज की गई है।

मारुति सुजुकी ने अपने इस सफर में फरवरी 2006 में पांच मिलियन बिक्री के साथ रिकॉर्ड उत्पादन की शुरुआत में पूरा तेईस साल का समय लिया था वही यह आंकड़ा अब वर्ष की शुरुआत के साथ ही 25 मिलियन का आंकड़ा पार किया जा चुका है। इसी के साथ अपने वाहनों की सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली मारुति कंपनी को ग्लोबल लेवल पर दूसरे नंबर पर जाना जा रहा है।

वर्तमान में, मारुति सुजुकी भारत में 17 मॉडल बेचती है और हाइब्रिड और सीएनजी मॉडल को और अधिक लोकप्रिय बनाने के प्रयास में जुटी हुई है। मारुति सुजुकी ने अब तक लगभग 2.1 मिलियन यूनिट की हाइब्रिड और सीएनजी मॉडल की बिक्री की बिक्री की थी।

3,50,000 इकाइयों का अनुमानित ऑर्डर बैकलॉग

वर्तमान में अनुमान लगाया जा रहा है कि मारुति सुजुकी के पास 3,50,000 इकाइयों का अनुमानित ऑर्डर बैकलॉग है। मारुति कार निर्माता की एसयूवी और एमपीवी रेंज ने कुल 21 प्रतिशत का योगदान दिया। पिछले साल 2022 में 3,37,157 इकाइयों की बिक्री की थी। आपको बताते चलें कि 2022 में, मारुति सुजुकी ने 15 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि दर्ज करते हुए 1.5 मिलियन से भी कहीं ज्यादा अपने वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री से दूसरे नंबर पर सबसे बड़ी सेल का रिकॉर्ड बनाया है। इसकी छोटी कारों जैसे सेलेरियो , वैगन आर , स्विफ्ट , इग्निस , बलेनो ने ब्रांड की अत्यधिक बिक्री ने इस आंकड़े को एक फिगर बनाने में अपना क्रेडिट दिया है। 8,69,040 यूनिट्स वाहनों को बिक्री के साथ 2022 में मारुति सुजुकी की बिक्री का यह 55 प्रतिशत था।

इसके एंट्री-लेवल मॉडल, ऑल्टो और एस-प्रेसो - 2,27,824 यूनिट्स की बिक्री के साथ - मास मार्केट सेगमेंट में फ्लैगिंग डिमांड के कारण 17 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।

एमपीवी व एसयूवी सेल में मारुति सुजुकी दूसरे स्थान पर

2022 में मारुति सुजुकी ने पिछले साल की की तुलना में 22 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 2,60,172 एसयूवी और एमपीवी बेचीं। हालांकि, इस सेगमेंट में मारुति की वृद्धि की गति टाटा और महिंद्रा दोनों की तुलना में धीमी मानी जा रही है। दोनों के पास मारुति से अधिक यूवी मॉडल मौजूद हैं।

उम्मीद की जा रही है कि कार निर्माता नई ब्रेज़्ज़ा और एर्टिगा की निरंतर मांग के साथ-साथ अपनी नई ग्रैंड विटारा के साथ यूवी बाजार में हिस्सेदारी को सीमित रखेगा। 2024 में फ्रोंक्स एसयूवी और बहुप्रतीक्षित जिम्नी ऑफ-रोडर लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स एसयूवी और बहुप्रतीक्षित जिम्नी ऑफ-रोडर लॉन्च करेगी। दोनों मॉडलों ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी वैश्विक शुरुआत की और उनके लिए बुकिंग पहले से ही आरंभ हो चुकी है।

2030 तक भारत में होंगे छह नए ईवी

सुजुकी ने हाल ही में घोषणा की थी कि वित्त वर्ष 2030 तक भारत में उसके छह नए ईवी मार्केट में नजर आ सकते हैं। इनमें सबसे पहले इलेक्ट्रिक मारुति 2025 तक भारतीय सड़कों पर उतरेगी, और ईवीएक्स मिडसाइज एसयूवी कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन होगा। मारुति सुजुकी छोटे और मास-मार्केट ईवी पर ध्यान केंद्रित करेगी।

Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story