×

Swift 2024 vs Creta N Line: किसे खरीदना होगा फायदे की डील

Maruti Suzuki Swift 2024 vs Hyundai Creta N Line: मार्केट में कई तगड़े फीचर्स वाली गाड़ियां मौजूद हैं। Maruti Suzuki Swift 2024 और Hyundai Creta N Line भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 11 May 2024 9:45 AM IST (Updated on: 11 May 2024 12:47 PM IST)
Swift 2024 vs Creta N Line: किसे खरीदना होगा फायदे की डील
X

Maruti Suzuki Swift 2024 vs Hyundai Creta N Line: अगर आप नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। हाल ही में कई कंपनियां ने अपने तगड़े फीचर्स वाली गाड़ियों को मार्केट में उतारा है। Maruti Suzuki Swift 2024 और Hyundai Creta N Line भी इस लिस्ट में शामिल हैं। ऐसे में अगर आप इन दोनों ही गाड़ियों को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं तो सबसे पहले आपको इन दोनों गाड़ियों का रिव्यू जानना चाहिए। तो आइए जानते हैं Maruti Suzuki Swift 2024 और Hyundai Creta N Line में से किस गाड़ी को खरीदना होगा फायदे की डील:

Maruti Suzuki Swift 2024 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Maruti Suzuki Swift 2024 Features, Review And Price):

Maruti Suzuki Swift 2024 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत की बात करें तो इस गाड़ी के डिजाइन में कई अपडेट हुए हैं। मारुति के इस गाड़ी में एक नया फ्रंट बम्पर, एक नई ग्रिल और एलईडी डीआरएल फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इस मॉडल में ब्लैक-आउट ओआरवीएम, रूफ और पिलर के साथ साथ ये गाड़ी पहले से ज्यादा लंबी, चौड़ी और ऊंची है। Maruti Suzuki Swift 2024 में ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम है। इसके अलावा इसमें 9-इंच का स्मार्ट प्रो प्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस चार्जिंग, मल्टी इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले, वाइड एंगल रियर व्यू कैमरा के अलावा रियर AC वेंट जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।

Maruti Suzuki Swift 2024 की खास बात ये है कि, इसे नए हेडलैंप और फॉग-लैंप के साथ उतारा गया है जो इस कार के फ्रंट को बेहतर और फ्रैश लुक देते हैं। Maruti Suzuki Swift 2024 में 9 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस फोन चार्जर, पिछले हिस्से में AC वेंट्स, पुश बटन स्टार्ट या स्टॉप आदि फीचर्स भी दिए गए हैं। साथ ही इस गाड़ी में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल है। इसके अलावा इस गाड़ी के सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग भी है। वहीं कंपनी ने सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इस गाड़ी में इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल दिया गया है। Maruti Suzuki Swift 2024 के इंटीरियर को स्मार्ट लुक भी दिया गया है। Maruti Suzuki Swift 2024 का केबिन Fronx के जैसा ही है। इस गाड़ी में कंपनी द्वारा फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेंमेंट सिस्टम, नए स्टाइल का सेंटर एयर-कॉन वेंट्स फीचर्स के साथ नई अपहोल्स्ट्री और नए डिजाइन का डैशबोर्ड भी दिया गया है।

Maruti Suzuki Swift 2024 की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत करीब 6.49 लाख रुपए से शुरू होगी। इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट की कीमत करीब 9.65 लाख रुपए है।


Hyundai Creta N Line के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Hyundai Creta N Line Features, Review And Price):

Hyundai Creta N Line के फीचर्स, रिव्यू और कीमत की बात करें तो इस गाड़ी में कंपनी द्वारा नई ग्रिल, फ्रंट और रियर में नया खूबसूरत बंपर, 18-इंच के अलॅाय व्हील्स दिया गया है। साथ ही इस गाड़ी में इंटीग्रेटेड कर्व्ड 10.25 इंच एचडी इंफोटेनमेंट, 10.25 इंच डिजिटल क्लस्टर जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। बता दें कि, इस गाड़ी में ग्राहकों के लिए स्टीयरिंग व्हील, गियर नॉब और लेदरेट सीटों पर रेड स्टिचिंग दिए गए हैं।

Hyundai Creta N Line को स्पोर्टी इंटीरियर कॉन्ट्रास्टिंग रेड इंसर्ट के साथ ऑल-ब्लैक थीम में लॉन्च किया गया है। ये गाड़ी डैशबोर्ड लेआउट, एयर-कॉन वेंट और गियर लीवर पर रेड इंसर्ट फीचर्स के साथ आता है। Hyundai Creta N Line में लेदरेट सीट्स, स्टीयरिंग व्हील, गियर नॉब और लेदरेट सीटों पर रेड स्टिचिंग आदि फीचर्स दिए गए हैं।

Hyundai Creta N Line की कीमत की बात करें तो Hyundai ने इस गाड़ी को करीब 16.82 लाख रुपए (एक्स शोरुम) की शुरुआती कीमत पर मार्केट में उतारा है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story