TRENDING TAGS :
Maruti Suzuki CNG 2024: चौथी जनरेशन स्विफ्ट को CNG पावरट्रेन के साथ लॉन्च करने की तैयारी,कीमत होगी इतनी
Maruti Suzuki CNG 2024: आईए जानते हैं मारुति सुजुकी की अपकमिंग थर्ड जनरेशन स्विफ्ट सीएनजी कार से जुड़े डिटेल के बारे में
Maruti Suzuki CNG 2024: भारतीय बाजार की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी अपनी बेहद पॉपुलर कार मारुति सुजुकी की चौथी जनरेशन की स्विफ्ट को कई बड़े अपडेट्स के साथ CNG पावरट्रेन विकल्प में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी अपनी इस आगामी कार को लेकर दावा है कि, माइलेज के मामले में यह कार तीसरी जनरेशन स्विफ्ट CNG से कहीं ज्यादा माइलेज देने की क्षमता से लैस है। आईए जानते हैं मारुति सुजुकी की अपकमिंग थर्ड जनरेशन स्विफ्ट सीएनजी कार से जुड़े डिटेल के बारे में
नई हैचबैक थर्ड जनरेशन स्विफ्ट सीएनजी कार माइलेज
थर्ड जनरेशन स्विफ्ट सीएनजी कार माइलेज के मामले में अपनी मौजूदा कार से कहीं बेहतर परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तय करते हुए ये माइलेज 1 से 2 किलोमीटर से ज्यादा बढ़कर 32 से 33 किमी प्रति किग्रा तक की रेंज को छू सकता है। वहीं इसी सेगमेंट में बाजार में उपलब्धटियागो CNG कार 26.49 किमी प्रति किग्रा का माइलेज देती है वहीं हुंडई ग्रैंड i10 निओस CNG 27 किमी प्रति किग्रा का माइलेज देती है।
नई स्विफ्ट फीचर
भारत में लांच होने जा रही स्विफ्ट CNG में शामिल खूबियों की बात करें तो इसमें सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स, वायरलेस चार्जर, आर्कमिस-ट्यून्ड साउंड सिस्टम, नया डैशबोर्ड लेआउट, 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रियर AC वेंट जैसे अत्याधुनिक फीचर्स मिलते हैं।वहीं डिजाइन की बात करें तो ये हाल ही में लॉन्च हुए अपने नए मॉडल के समान दिख सकती है। डिजाइन लैंग्वेज में और दरवाजे पर लगे पीछे के डोर-हैंडल, नई ग्रिल, DRLs के साथ स्मूथ LED हेडलैंप, नए LED टेललैंप, अलॉय व्हील मिलते हैं।
नई स्विफ्ट पावरट्रेन
आगामी स्विफ्ट के सीएनजी मॉडल में नई स्विफ्ट मेंअब अपडेट के बाद K-सीरीज 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन की जगह 1.2-लीटर 3-सिलेंडर Z-सीरीज इंजन को शामिल किया गया है। CNG में मैनुअल गियरबॉक्स की सुविधा मिलने की संभावना है।यह इंजन 80bhp की पावर और 112Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता से लैस है। वहीं CNG मोड में आउटपुट थोड़ा कम रहने की संभावना है। जबकि ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड MT और 5-स्पीड AMT के साथ कनेक्ट किया गया है।
नई स्विफ्ट कीमत
भारतीय बाजार में नई स्विफ्ट सीएनजी मॉडल की कीमत को लेकर अभी किसी तरीके की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि स्विफ्ट CNG मॉडल की कीमत एक लाख रुपये ज्यादा होगी। जबकि पेट्रोल मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये रहने की संभावना है।