×

S-Presso Xtra Edition Unveiled: मारुति सुजुकी ने एस-प्रेसो एक्स्ट्रा एडिशन का किया अनावरण, पहले की तुलना में फीचर्स हैं धांसू

S-Presso Xtra Edition Unveiled: मारुति सुजुकी अपने एस-प्रेसो एक्स्ट्रा एडिशन को दिल्ली में आयोजित होने जा रहे है ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित कर सकती है।

Viren Singh
Written By Viren Singh
Published on: 31 Dec 2022 3:58 PM IST
S-Presso Xtra Edition Unveiled
X

S-Presso Xtra Edition Unveiled

S-Presso Xtra Edition Unveiled: भारतीय सड़कों पर जल्दी ही मारुति सुजुकी की एस-प्रेसो एक्स्ट्रा एडिशन कार दिखाई दे सकती है। मारुति सुजुकी ने इस साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर, 2022 को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर नए एस-प्रेसो एक्स्ट्रा एडिशन को अनवील कर दिया है। कंपनी ने एस-प्रेसो एक्स्ट्रा एडिशन को प्रीमियम लुक देने की कोशिश की है। साथ ही, एस प्रेसो एक्सट्रा एडिशन में कई अतिरिक्त फीचर्स एडऑन किये हैं। फिलहाल, कंपनी ने इस कार की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।

जल्द हो सकती कीमत का खुलासा

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मारुति सुजुकी अपने एस-प्रेसो एक्स्ट्रा एडिशन को दिल्ली में आयोजित होने जा रहे है ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित कर सकती है। उसके बाद ही कंपनी इस कार की कीमत और लॉंचिंग डेट का खुलासा कर सकती है।

फीचर्स

मिनी एसयूवी कही जाने वाली मारुति सुजुकी की एस-प्रेसो एक्स्ट्रा के फीचर्स की बात करें तो कंपनी एस-प्रेसो स्टैंडर्ड वर्जन के मुकाबले ऐड-ऑन के तौर पर फ्रंट स्किड प्लेट, डोर क्लैडिंग और व्हील आर्च क्लैडिंग जैसे कॉस्मेटिक अपग्रेड किए हैं, जबकि इंटीरियर की तरफ कार अब डैशबोर्ड के साथ-साथ डोर पैनल पर लाल इंसर्ट्स के साथ आती है।

अभी मौजूद है यह वर्जन

सीएनजी वैरिएंट के बाद अब कंपनी एस-प्रेसो एक्स्ट्रा एडिशन को पेट्रोल वर्जन में उतार रही है। एक्स्ट्रा एडिशन में 1.0 लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा हुआ है। यह इंजन 66 bph का पावर और 89 Nm पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या एएमटी के साथ आता है।

इस साल उतारा था एस प्रेसो सीएनजी

मारुतु सुजुकी ने साल 2022 की शुरुआत में घरेलू बाजार में एस प्रेसो एस-सीएनजी वर्जन को उतारा था। कंपनी इस कार की शुरुआती कीमत 5.90 लाख रुपये रखी थी। में इंजन के-सीरीज 1.0-लीटर का इंजन लगा है, जो 56 बीएचपी की शाक्ति प्रदान करता है। बाजार में S-Presso के दो CNG वैरिएंट आते हैं, जो LXi और VXi है।

इतनी महंगी हो सकती कार

फिलहाल, बाजार में मौजूद S-Presso के दो सीजीएन वैरिएंट की तुलना में इसका आने वाला पेट्रोल वर्जन 95,000 रुपये अधिक महंगा हो सकता है। कंपनी ने बताया कि उसने एस-प्रेसो की 2.26 लाख यूनिट बेची हैं।



Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story