×

Maruti Vitara Brezza Car अब आपके बजट में, शानदार डील से लाखों रुपये बचाने का मौका, जानिए तरीका

Maruti Vitara Brezza Car Price and Specifications: मारुति की शानदार ब्रेजा एसयूवी गाडी कई लोगों की पहली पसंद है। इसका शानदार लुक, पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन कई ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींचता है।

Jyotsna Singh
Published on: 13 Feb 2023 4:55 PM IST
Maruti Vitara Brezza Car Price and Specifications
X

Maruti vitara Brezza Car (Pic: Social Media) 

Maruti Vitara Brezza Car Price and Specifications: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति ने अपनी सभी कारों के दाम 25000 रुपये तक बढ़ा दिए हैं जिसका सीधा असर कंपनी के नए जुड़ने वाले ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो स्कीम जिसमें आप 7.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत वाली विटारा ब्रेजा को मात्र 5,15 लाख रुपये में घर ला सकते हैं। जैसा कि आपको पता है मारुति सिर्फ नई गाड़ियां ही नहीं बेचती बल्कि अपने ट्रू वैल्यू आउटलेट के जरिए सेकेंड हैंड कार भी बेचती है। कंपनी यहां वो गाड़ियां बेचती है जिनको कई मानको पर परखने के बाद गारंटी और वारंटी के साथ ग्राहकों के लिए तैयार किया जाता है। जिसमें मारुति ट्रू वैल्यू पर एक विटारा ब्रेजा को सेल के लिए रखा गया है।

मारुति की शानदार ब्रेजा एसयूवी गाडी कई लोगों की पहली पसंद है। इसका शानदार लुक, पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन कई ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींचता है। इसकी कीमत की बात करें तो कार की एक्स-शोरूम कीमत करीब 10.69 लाख रुपये से शुरू हो जाती है, जबकि टॉप ZXI पेट्रोल मॉडल के लिए इसकी कीमत 12.68 लाख रुपये हैं। ऐसे में कम बजट की वजह से कई बार लोग चाहते हुए भी इसे खरीद नहीं पाते हैं। लेकिन अब उनको अपना मन मारकर नहीं रहना होगा।

महज नौ लाख की रेंज में मारुति ब्रेजा का टॉप ZXI मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। मारुति की सेकेंड हैंड कार डीलर साइट True Value.com पर इन कारों की अच्छी डील मिल रही है। तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।

डील- 1

सलेम में विटारा ब्रेजा ZXI के लिए 9.20 लाख रुपये की कीमत रखी गई है। इस कार का रजिस्ट्रेशन 2021 में हुआ था और ये 26,161 किमी तक चलाई गई है। पेट्रोल वर्जन में यह मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है।

डील- 2

लुधियाना में मारुति विटारा ब्रेजा LXI को 9.50 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ सफेद रंग में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। कार को 33,609 किमी तक की दूरी तक चलाया गया है।

डील- 3

अगर आप सेकेंड हैंड विटारा ब्रेजा ZXI लेना चाहते हैं तो वेल्लोर में यह 9.65 लाख रुपये में मिल रहा है। 53 हजार किमी की दूरी तजक चली ये कार 2021 में रजिस्टर्ड हुई थी। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ब्रेजा सिल्वर रंग में उपलब्ध है।

डील- 4

विटारा ब्रेजा का ZXI सेकेंड हैंड मॉडल कालीकट में सफेद रंग में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसे 2021 में रजिस्टर किया गया है और यह 30,344 किमी तक चलाई गई है। कालीकट में इस मॉडल को खरीदने पर 9.75 लाख रुपये चुकाने होंगे।

डील -5

लुधियाना में ब्रेजा LXI पेट्रोल मॉडल 8.95 लाख रुपये के ऑफर पर है। फर्स्ट हैंड ऑनरशिप के साथ यह सिल्वर रंग में मैनुअल ट्रांसमिशन के लिए देखी जा सकती है। इस मॉडल को 23,837 किमी तक चलाया गया है।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story